निफ्ट में लगेगी फाइबर टू फेब्रिक की मशीन, मधुबनी में डाइंग-प्रोसेसिंग इंडस्ट्री; मंत्री गिरिराज सिंह का ऐलान

2
निफ्ट में लगेगी फाइबर टू फेब्रिक की मशीन, मधुबनी में डाइंग-प्रोसेसिंग इंडस्ट्री; मंत्री गिरिराज सिंह का ऐलान

निफ्ट में लगेगी फाइबर टू फेब्रिक की मशीन, मधुबनी में डाइंग-प्रोसेसिंग इंडस्ट्री; मंत्री गिरिराज सिंह का ऐलान

पटना में निफ्ट के छात्रों के साथ संवाद करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ऐला किया कि फाइबर टू फेब्रिक फैशन निफ्ट में लगेगी। फाइबर उत्पादन में बिहार इतिहास रचेगा। मधुबनी में डाइंग और प्रोसेसिंग इंडस्ट्री की स्थापना होगी।

sandeep हिन्दुस्तान, पटना, कार्यालय संवाददाताSun, 29 Sep 2024 05:42 PM
share Share

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को बिहार टेक्सटाइल के क्षेत्र में एक और बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि मधुबनी में डाइंग और प्रोसेसिंग इंडस्ट्री की स्थापना होगी। मधुबनी जिले में छह से सात एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में बुनाई उद्योग की स्थापना पर काम किया जा रहा है। वे निफ्ट पटना के परिसर में छात्रों के साथ संवाद कर रहे थे। उन्होने कहा कि बिहार फाइबर उत्पादन की दिशा में नया इतिहास रचेगा। नए फाइबर का उत्पादन बिहार से होगा। फाइबर टू फेब्रिक फैशन की प्रोटोटाइप मशीन निफ्ट में लगायी जाएगी।

गिरिराज सिंह ने कहा वर्ष 2025 के आखिर या 2026 मार्च तक देश में कार्बन फाइबर का उत्पादन शुरू हो जाएगा। इस्पात से हल्का वजन होने के कारण इसका इस्तेमाल एविएशन इंडस्ट्री और सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कार्बन फाइबर के मामले में अभी हम दूसरे देशों पर निर्भर हैं। लेकिन, भारत में उत्पादन शुरू होने के बाद यह निर्भरता कम होगी। बिहार फाइबर उत्पादन की दिशा में नया इतिहास रचेगा। नए फाइबर का उत्पादन बिहार से होगा। फाइबर टू फेब्रिक फैशन की प्रोटोटाइप मशीन निफ्ट में लगायी जाएगी।

ये भी पढ़े:मंत्री गिरिराज सिंह को जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान के नंबर से आई कॉल

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कृषि के बाद सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला विभाग टेक्सटाइल है। निफ्ट के विद्यार्थियों से पूरे देश में टेक्सटाइल के कारोबार को 167 बिलियन डॉलर से बढ़ाकर 350 बिलियन डॉलर तक पहुंचाने के लिए सुझाव भी मांगे गए। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीण कलाकारों को आज के हिसाब से फैशन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए निफ्ट के विद्यार्थी से योगदान करने की अपील की।

कपड़ा मंत्री ने कहा बिहार में गैर ब्रांडेड कपड़ों का तीन अरब डॉलर के बाजार की अपार संभवनाएं हैं। इस दिशा में काम करने की जरूरत है। उन्होंने फैशन पूर्वानुमान (विजन नेक्सट) की पहल पर जोर दिया। उन्होंने निफ्ट पटना के परिसर में छात्रों के साथ संवाद में यह जानकारी दी। वे ध्वज अनावरण, स्थिरता अभियान और छात्र सहभागिता कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। गिरिराज सिंह के हाथों सभी शिक्षक और कर्मचारियों को हेल्थ कार्ड दिया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने निफ्ट में सुविधाओं को बढ़ाने और अपने मन में चल रहे सवालों को भी केन्द्रीय मंत्री के समक्ष रखा, जिसका उन्हें समाधान बताया गया।

ये भी पढ़े:बंगाल में बिहारियों की पिटाई से उबाल, लालू ने ममता को लगाया फोन, गिरिराज भड़के

निफ्ट पटना के निदेशक कर्नल राहुल शर्मा ने कहा कि निफ्ट पटना के इतिहास में पहली बार केन्द्रीय मंत्री कपड़ा मंत्री का आगमन हुआ है। उद्योग व पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने निफ्ट प्रशासन और विद्यार्थियों को निफ्ट के आयोजन में पर्यटन विभाग से भी सहयोग करने की घोषणा की। उन्होंने विद्यार्थियों को स्टार्टअप योजनाओं और मिलने वाली सभी सुविधाओं का जमकर फायदा उठाने और कामयाब नहीं काबिल बनने की दिशा में जोर लगाने के लिए प्रोत्साहित किया।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News