पुलिस बनकर एटीएम बदला फिर आभूषण व्यवसायी को भी चूना लगाया

3
पुलिस बनकर एटीएम बदला फिर आभूषण व्यवसायी को भी चूना लगाया

पुलिस बनकर एटीएम बदला फिर आभूषण व्यवसायी को भी चूना लगाया

ठगी : – अखाड़ाघाट में एटीएम के पास व्यवसायी से किया फ्रॉड – आभूषण

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 28 Sep 2024 07:46 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। तिलक मैदान एजाजी मार्ग निवासी इस्तेखार हुसैन को पुलिस बनकर झांसा दिया और उनका एटीएम कार्ड बदल लिया। फिर उसी एटीएम कार्ड को स्वैप कर पुरानी बाजार के आभूषण व्यवसायी की दुकान से एक लाख 80 हजार रुपये में से 70 हजार रुपये भुगतान किया। आभूषण व्यवसायी को बोला कि बाहर उसकी मां खड़ी है। उससे चेन व अंगूठी पसंद कराकर लाता हूं। इसके बाद बाहर निकलते ही बाइक स्टार्ट कर फरार हो गया। इस तरह इस्तेखार हुसैन का कार्ड बदलकर उसके खाते से 70 हजार रुपये उड़ाए और आभूषण व्यवसायी को 1.10 लाख रुपये का चूना लगाकर फरार हो गया।

इस्तखार हुसैन ने शनिवार को नगर थाने में घटना की एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि बीते 20 सितंबर को वह अखाड़ाघाट रोड स्थित एसबीआई के एटीएम में गए थे। खाता का बैलेंस चेक करने के लिए एटीएम कार्ड मशीन में डाला। पिन नंबर डालते ही पीछे से 40 से 45 साल का व्यक्ति अंदर एटीएम कक्ष में घुसा और खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर उससे कार्ड छीन लिया। शातिर ने इस्तखार हुसैन का कार्ड छीनकर बोला कि तुम एटीएम फ्रॉड गिरोह से जुड़े हो। गार्ड के आने पर तुम्हारी जांच की जाएगी। इसके बाद वह एक कार्ड एटीएम कक्ष में फेंक कर बाइक स्टार्ट कर निकल गया। इस्तखार हुसैन को शक हुआ तो उन्होंने अपने भाई नौशाद को कॉल किया। इस बीच इस्तखार हुसैन ने एसबीआई बैंक में जाकर जानकारी ली तो पता चला कि उसका कार्ड स्वैप कर पुरानी बाजार में अलंकार ज्वेलर्स दुकान से खरीदारी की गई है। इसके बाद दोनों भाई अलंकार ज्वेलर्स पहुंचे तो आभूषण व्यवसायी ने बताया कि कुछ देर पहले ही 40 से 45 साल का उक्त व्यक्ति ने उसकी दुकान पर सोने की एक चेन व अंगूठी ली है। उसने 1.80 लाख रुपये में 70 हजार रुपये कार्ड से भुगतान किए। बोला कि कार्ड रखिए गहना अपनी मां को दिखाकर लाता हूं तो आगे भुगतान करूंगा। इसके बाद बाइक स्टार्ट कर फरार हो गया।

अहियापुर इलाके में लगातार वारदात को दे रहा अंजाम :

मुजफ्फरपुर के आउटर इलाके में फिर से कार्ड बदलकर खाते से रुपये उड़ाने वाला गैंग सक्रिय हो गया है। यह अहियापुर और नगर थाना इलाके में एटीएम के पास निकासी के लिए पहुंचने वालों को निशाना बना रहा है। एक ही हुलिये के अपराधी ने पांच वारदात को अंजाम दिया है। 35 से 40 साल के इस शातिर की तलाश में पुलिस जुटी है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News