दुर्गापूजा : शांति समिति की बैठकों में गाइड लाइन अपनाने का निर्णय

3
दुर्गापूजा : शांति समिति की बैठकों में गाइड लाइन अपनाने का निर्णय

दुर्गापूजा : शांति समिति की बैठकों में गाइड लाइन अपनाने का निर्णय

-पूजा स्थल पर पंडाल व भीड़भाड़ वाले स्थान पर श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए उचित व्यवस्था पर जोर -बिजली, स्वास्थ्य, पानी, साफ-सफाई, यातायात नियंत्रण व सुरक्षा के बारे में बैठक में सदस्यों के बीच चर्चा सहार/जगदीशपुर/गड़हनी, हिटी। दुर्गापूजा को ले मंगलवार को सहार, जगदीशपुर व गड़हनी सहित अन्य प्रखंडों में शाति समिति की बैठक की गई। इसमें कई निर्णय लिये गये। सदस्यों के बीच बिजली, स्वास्थ्य, पानी, साफ-सफाई, यातायात नियंत्रण व सुरक्षा के बारे में चर्चा की गई। प्रशासन और सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन अपनाने पर जोर दिया गया। सहार थाना परिसर में दुर्गापूजा को ले मंगलवार को शांति समिति की बैठक की गई। अध्यक्षता सीओ राकेश कुमार शर्मा ने की और संचालन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने किया। मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रियरंजन शर्मा भी मौजूद रहे। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि, दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष व सचिव सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने शांति पूर्वक भक्ति भाव के साथ पूजा समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पूजा समिति को इस बात का ख्याल रखना होगा कि पूजा स्थल पर पंडाल व भीड़भाड़ वाले स्थान पर श्रद्धालुओं के आने और जाने के लिए उचित व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन से अवगत कराते हुए कहा कि दुर्गा पूजा समिति को इसी गाइड लाइन के अनुसार दुर्गा पूजा समारोह आयोजित करना है। मौके पर मुखिया रामसुभग सिंह, समरेश सिंह, वसंत कुमार, दुलारचंद राम, सरपंच चंदन कुमार, नितेश कुमार, शकूर, वकील साव, मनोहर कुमार मंटू, रोशन सिंह, अनूप कुमार, सुनील चौधरी सहित अन्य शामिल हुए। जगदीशपुर में दुर्गापूजा और रामलीला शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर एसडीएम संजीत कुमार व एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में जगदीशपुर थाने में शांति समिति सदस्यों की बैठक की गई। नगर पंचायत के मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव, थानाध्यक्ष विगाऊ राम, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि समेत शांति समिति के सदस्य, ग्रामीण और नगर क्षेत्र के दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष व सचिव मौजूद थे। बैठक में दुर्गापूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने, निर्देश के अनुपालन के साथ ही पूजा का आयोजन करने, बीते वर्ष की तरह ही दुर्गा पूजा पर्व परंपरागत व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान शांति समिति के सदस्यों की ओर से प्रशासन को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। एसडीएम और एसडीपीओ की ओर से पूजा समिति के अध्यक्षों से लाइसेंस लेने, अग्नि सुरक्षा सहित सभी सुरक्षा के सभी मानकों का अनिवार्य रूप से पालन करने, सीसीटीवी कैमरा लगाने, प्रत्येक पूजा पंडाल में वोलेंटियर रखने के लिए थाना में सूची उपलब्ध कराने और नियमों व शर्तों का पालन करने को निर्देशित किया गया। एसडीएम व एसडीपीओ ने कहा कि डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। एसडीएम ने बताया कि पूजा के दौरान पूजा पंडाल व चिह्नित स्थानों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। अफवाह फैलाने वाले, असामाजिक व उपद्रवी तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहेगी। उन्होंने उपस्थित लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अनुरोध किया। मौके पर मिलिंद चौधरी, बाबुद्दीन मंसूरी, डॉ दयानन्द सिंह, वार्ड पार्षद सुनील कुमार, अनवारूल हक, रामलीला समिति के अध्यक्ष जवाहिर शर्मा, मिथलेश कुशवाहा, संजय भारती, मोनू निराला, नागेंद्र केशरी समेत अन्य लोग मौजूद थे। इधर, गड़हनी थाना व पुलिस पिकेट केंद्र में दुर्गापूजा को ले मंगलवार को गड़हनी पुलिस पीकेट में थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में शांतिसमिति की बैठक की गई। वहीं गड़हनी थाना में एडिशनल एसएचओ कुमार गौरव की देखरेख में थाना परिसर में बैठक की गई। बैठक में प्रखंड व नगर पंचायत के कई पूजा कमिटी से अध्यक्ष, सदस्य, जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। पंडाल में सीसीटीवी कैमरा व अग्निशमन यंत्र लगाना अनिवार्य है। डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। किसी भी पूजा पंडाल में किसी भी तरह का गड़बड़ी हुई तो अध्यक्ष व सदस्यों पर करवाई की जाएगी। मौके पर श्रीनिवास यादव, प्रमोद यादव, असलम अंसारी, भिखारी राम, दीपक ओझा, नीरज गुप्ता, रमीज, जमुना गुप्ता , तस्लीम आरिफ़ सहित सभी पूजा कमिटी के अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता व कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News