होटल संचालक को पटक कर बाइकर्स गैंग ने झपटी चेन

2
होटल संचालक को पटक कर बाइकर्स गैंग ने झपटी चेन

होटल संचालक को पटक कर बाइकर्स गैंग ने झपटी चेन

मुजफ्फरपुर में बाइक सवार दो अपराधियों ने होटल संचालक शिवजी महतो से सोने की चेन झपट ली। घटना काजी मोहम्मदपुर थाना से 100 मीटर दूर हुई। शिवजी ने एफआईआर दर्ज कराई, लेकिन पुलिस की लापरवाही के कारण अपराधी…

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 23 Sep 2024 08:23 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। काजी मोहम्मदपुर थाना से 100 मीटर की दूरी पर नयाटोला चौधराइन गली में बाइक सवार दो अपराधियों ने होटल संचालक शिवजी महतो को पटक कर दो भार की सोने की चेन झपट ली। घटना के बाद बाइक सवार दोनों अपराधी थाना के सामने से होकर छाता चौक की ओर भाग निकले। पीछे से शोर मचाते हुए शिवजी दौड़ते रहे, लेकिन लहेरिया कट बाइक चला रहे अपराधियों को किसी ने नहीं घेरा।

शिवजी ने घटना को लेकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ काजी मोहम्मदपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया है कि सुग्गा मंदिर गली में उसका खाना का होटल है। वह कटहीपुल मंडी से सब्जी खरीदकर चौधराइन गली स्थित अपने घर जा रहा था। घर से कुछ दूर पहले ही चौधराइन गली में रविवार सुबह 9.15 बजे घटना हुई। पीछे से आए अपराधियों ने चेन झपटना चाहा तो शिवजी ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद दोनों अपराधियों ने हाथापाई कर शिवजी को सड़क पर पटक दिया। इसके बाद सोने की चेन छीनकर बाइक से तेजी में छाता चौक की ओर भाग निकले। पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाला। इसमें बाइक से भागते हुए दोनों बदमाश दिख रहे हैं। इससे पहले सदर व मिठनपुरा थाना इलाके में भी लगातार छिनतई की घटनाएं हो चुकी है। तीनों वारदात में अपराधियों का हुलिया एक जैसा दिख रहा है। थानेदार रवि गुप्ता ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

थाना गेट पर संतरी की ड्यूटी होती तो पकड़े जाते अपराधी :

शिवजी ने बताया कि वह काफी दूर तक बाइक से भाग रहे अपराधियों के पीछे शोर मचाते हुए दौड़ते रहे, लेकिन थाने के बाहर या आसपास एक भी पुलिसकर्मी उनकी मदद के लिए नहीं आए। उसने बताया कि पहले थाना गेट पर संतरी ड्यूटी लगती थी। वह हमेशा चौकन्ना रहते थे। कहा कि अगर थाना गेट पर संतरी की ड्यूटी रहती तो अपराधी पकड़े जाते।

लगातार छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे बाइकर गैंग :

शहर में सुबह छह से नौ बजे के बीच सड़कों पर बहुत कम भीड़ रहती है। दुकानें भी इक्का दुक्का ही खुली रहती है। मॉर्निंग गश्त में भी पुलिस की ओर से कोताही बरती जा रही है। ऐसे में सुबह में बाइकर गैंग लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं। दो दिनों पहले खबड़ा में रिटायर इंजीनियर कुमार अमरेंद्र का चेन झपट लिया था और नाक पर पिस्टल से मारकर जख्मी कर दिया था। इससे पहले मिठनपुरा के पीएंडटी रोड में एक महिला का पर्स और एक महिला के गले से सोने की चेन छिनतई की घटना हो चुकी है। लगातार वारदात के बावजूद मॉर्निंग गश्त में तेजी नहीं आ रही है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News