मासिक वेतन व पेंशन पर रोक सहित विवि की स्वायत्तता पर हमले का विरोध h3>
-विवि पीजी और कॉलेज शिक्षकों ने विभिन्न मांगों को ले काली पट्टी बांध किया कार्य -फुटाब एवं फुस्टाब के आह्वान पर शिक्षकों ने शिक्षक दिवस पर काली पट्टी बांध कर कार्य किया आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत महाविद्यालयों और विवि के पीजी विभागों में राज्य शिक्षक संघ फुटाब एवं फुस्टाब के आह्वान पर शिक्षकों ने शिक्षक दिवस पर काली पट्टी बांध कर कार्य किया। शिक्षकों ने कहा कि अगर मांग पूरी नहीं होती है, तो आगे भी चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा। फुटाब के अध्यक्ष डॉ केबी सिन्हा ने बताया कि शिक्षक दिवस पर शिक्षकों ने काला बिल्ला लगा शिक्षकों के प्रति शिक्षा विभाग की नाकारात्मक सोच और कार्यशैली पर विरोध प्रदर्शित किया। कहा कि शिक्षक राज्य सरकार के मनमाने आदेश जैसे संघ संगठनों की गतिविधियों में भाग लेने पर प्रतिबंध, अंगीभूत महाविद्यालयों की गतिविधियों में जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के लिए समितियां गठित कर स्वायत्तता पर हमलों, मासिक वेतन व पेंशन भुगतान के लिए रोज नई-नई शर्त लगाकर 2024-25 के बजटीय अनुबंध के अनुरूप अनुदान विमुक्त करने में छह माह से टाल-मटोल कर आर्थिक रूप से शिक्षकों और कर्मचारियों को परेशान करने की नीति के विरुद्ध विरोध जारी रहेगा। अगर विश्वविद्यालयों के प्रति वर्तमान रवैये को नहीं बदला गया, तो राज्यव्यापी व्यापक विरोध की रूपरेखा 15 सितंबर के बाद तय की जाएगी। मालूम कि विवि में पीजी शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ अमित कुमार, सचिव डॉ आमिर महमूद, उपाध्यक्ष डॉ रमेश कुमार एवं कोषाध्यक्ष डॉ रामधनी राम, विवि सेवा शिक्षक संघ के डॉ दिवाकर पाण्डेय, सहित अन्य ने काली पट्टी बांध विरोध जताया। वहीं वकूटा अध्यक्ष प्रो चंचल पाण्डेय व महासचिव डॉ शशिभूषण राय सहित अन्य भी विरोध प्रकट किया। मुख्यालय स्थित एचडी जैन कॉलेज, महाराजा कॉलेज, एसबी कॉलेज, जगजीवन कॉलेज और एमएम महिला कॉलेज की शिक्षक इकाई ने भी काली पट्टी बांध विरोध जताया। जगजीवन कॉलेज में शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो अजय कुमार ने कहा कि संघ शिक्षा विभाग के मनमाने आदेशों, शिक्षकों के मासिक वेतन-पेंशन पर रोक एवं विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों की स्वायत्तता पर हमले की पुरजोर निंदा करता है। मौके पर प्रो राजीव नयन प्रो शहाबुद्दीन, डॉ अमरेश कुमार, प्रो सत्येंद्र पांडेय, डॉ शहजाद अख्तर अंसारी, डॉ नवरुण घोष, प्रो सिंधु कुमारी, प्रो चंदन कुमार, प्रो अमृतलाल जायसवाल एवं अन्य शिक्षक मौजूद थे। इधर, एसबी कॉलेज में डॉ कनकलता, डॉ अनुपमा, डॉ भवप्रीता, डॉ स्मिता ठाकुर, डॉ अरविंद, डॉ अभिनव, डॉ अर्चना, डॉ सद्दाम, डॉ मेराज व अन्य थे।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
-विवि पीजी और कॉलेज शिक्षकों ने विभिन्न मांगों को ले काली पट्टी बांध किया कार्य -फुटाब एवं फुस्टाब के आह्वान पर शिक्षकों ने शिक्षक दिवस पर काली पट्टी बांध कर कार्य किया आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत महाविद्यालयों और विवि के पीजी विभागों में राज्य शिक्षक संघ फुटाब एवं फुस्टाब के आह्वान पर शिक्षकों ने शिक्षक दिवस पर काली पट्टी बांध कर कार्य किया। शिक्षकों ने कहा कि अगर मांग पूरी नहीं होती है, तो आगे भी चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा। फुटाब के अध्यक्ष डॉ केबी सिन्हा ने बताया कि शिक्षक दिवस पर शिक्षकों ने काला बिल्ला लगा शिक्षकों के प्रति शिक्षा विभाग की नाकारात्मक सोच और कार्यशैली पर विरोध प्रदर्शित किया। कहा कि शिक्षक राज्य सरकार के मनमाने आदेश जैसे संघ संगठनों की गतिविधियों में भाग लेने पर प्रतिबंध, अंगीभूत महाविद्यालयों की गतिविधियों में जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के लिए समितियां गठित कर स्वायत्तता पर हमलों, मासिक वेतन व पेंशन भुगतान के लिए रोज नई-नई शर्त लगाकर 2024-25 के बजटीय अनुबंध के अनुरूप अनुदान विमुक्त करने में छह माह से टाल-मटोल कर आर्थिक रूप से शिक्षकों और कर्मचारियों को परेशान करने की नीति के विरुद्ध विरोध जारी रहेगा। अगर विश्वविद्यालयों के प्रति वर्तमान रवैये को नहीं बदला गया, तो राज्यव्यापी व्यापक विरोध की रूपरेखा 15 सितंबर के बाद तय की जाएगी। मालूम कि विवि में पीजी शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ अमित कुमार, सचिव डॉ आमिर महमूद, उपाध्यक्ष डॉ रमेश कुमार एवं कोषाध्यक्ष डॉ रामधनी राम, विवि सेवा शिक्षक संघ के डॉ दिवाकर पाण्डेय, सहित अन्य ने काली पट्टी बांध विरोध जताया। वहीं वकूटा अध्यक्ष प्रो चंचल पाण्डेय व महासचिव डॉ शशिभूषण राय सहित अन्य भी विरोध प्रकट किया। मुख्यालय स्थित एचडी जैन कॉलेज, महाराजा कॉलेज, एसबी कॉलेज, जगजीवन कॉलेज और एमएम महिला कॉलेज की शिक्षक इकाई ने भी काली पट्टी बांध विरोध जताया। जगजीवन कॉलेज में शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो अजय कुमार ने कहा कि संघ शिक्षा विभाग के मनमाने आदेशों, शिक्षकों के मासिक वेतन-पेंशन पर रोक एवं विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों की स्वायत्तता पर हमले की पुरजोर निंदा करता है। मौके पर प्रो राजीव नयन प्रो शहाबुद्दीन, डॉ अमरेश कुमार, प्रो सत्येंद्र पांडेय, डॉ शहजाद अख्तर अंसारी, डॉ नवरुण घोष, प्रो सिंधु कुमारी, प्रो चंदन कुमार, प्रो अमृतलाल जायसवाल एवं अन्य शिक्षक मौजूद थे। इधर, एसबी कॉलेज में डॉ कनकलता, डॉ अनुपमा, डॉ भवप्रीता, डॉ स्मिता ठाकुर, डॉ अरविंद, डॉ अभिनव, डॉ अर्चना, डॉ सद्दाम, डॉ मेराज व अन्य थे।