फोरलेन पर देवना के पास ट्रक ने स्कूल वैन में मारी टक्कर, 18 बच्चे जख्मी

5
फोरलेन पर देवना के पास ट्रक ने स्कूल वैन में मारी टक्कर, 18 बच्चे जख्मी

फोरलेन पर देवना के पास ट्रक ने स्कूल वैन में मारी टक्कर, 18 बच्चे जख्मी

बीहट, निज संवाददाता। रिफाइनरी थाना क्षेत्र में देवना के निकट नेशनल हाइवे 31 पर गुरूवार की सुबह करीब छह बजे तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक की टक्कर स्कूल वैन से हो गई जिसमें 18 बच्चे जख्मी हो गये। सभी जख्मी बच्चों को स्थानीय लोगों ने बेगूसराय के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के लिए आये बच्चों में से आठ को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इलाजरत 10 बच्चों में तीन की हालत नाजुक बतायी जा रही है। इलाज के लिए भर्ती दस बच्चों में से सात को आईयूसी में रखा गया है। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देवना में संचालित एक निजी विद्यालय के बच्चे वैन में सवार होकर पपरौर से स्कूल के लिए जा रहे थे। देवना के निकट टर्न लेने के लिए ज्यों ही स्कूल वैन मुड़ी वैसे ही जीरोमाइल से बेगूसराय की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर में स्कूल वैन के परखचे उड़ गये। वाहनों की टक्कर की आवाज पर आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल पर आये और रिफाइनरी थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही रिफाइनरी थाना पुलिस बिना समय गंवाये घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मी बच्चों को इलाज के लिए बेगूसराय भेजा। बच्चों के चीत्कार से घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। जख्मी में आरूषि कुमारी, कुंज बिहारी, अनुभव कुमार, अनुदीप, पीयूष, दिलखुश, सोनम, सुमित, आर्यन, प्रीतम, अयंक, रोशनी कुमारी, विराट समेत अन्य शामिल हैं। प्रीतम, अयंक, पीयूष, आर्यन, बिराट, अनुदीप को आईयूसी में रखकर इलाज किया जा रहा है। वहीं, थानाध्यक्ष अमररजीत प्रताप सिंह ने बताया कि स्कूल वैन से पपरौर से तिलरथ की ओर जबकि ट्रक जीरोमाइल से बेगूसराय की ओर जा रहा था। क्रेन की मदद से दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन को एनएच पर से हटा दिया गया है। स्कूल वैन दुर्घटना की सूचना से सनसनी देवना के निकट स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही पूरे जिले में सनसनी फैल गई। सुबह स्कूल जानेवाले बच्चों के परिजन घटना की पूरी जानकारी लेने में व्यस्त दिखे। वहीं, पपरौर से बच्चों को लेकर निकली स्कूल वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही पपरौर में कोहराम मच गया। परिजन भागे-भागे घटनास्थल पर आये और जख्मी बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे। स्कूल वैन पर सवार सभी बच्चे पपरौर के ही थे। प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन बच्चों के अभिभावकों ने राहत की सांस ली जबकि गंभीर रूप से जख्मी 10 बच्चों के अभिभावक चिंतित व परेशान देखे गये। पपरौर के पूर्व मुखिया अरविंद कुमार राय ने बताया कि ट्रक चालक के द्वारा तेजी व लापरवाही से गाड़ी परिचालन करने के कारण ही उक्त दुर्घटना घटी है। पपरौर के वार्ड 10 व 13 के थे दुर्घटना में जख्मी होने वाले बच्चे रिफाइनरी थाना क्षेत्र के देवना में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आयी स्कूल वैन में सवार सभी बच्चे पपरौर के वार्ड 10 व 13 के थे। कुल 18 बच्चे स्कूली वैन पर सवार होकर विद्या एंग्लो वैदिक एकेडमी तिलरथ जा रहे थे। हॉस्पिटल लाये गये बच्चों में पपरौर वार्ड 13 निवासी झुनझुन यादव के 11 वर्षीय पुत्र कुंज बिहारी, 4 वर्षीय पुत्र अनुभव राज, 11 वर्षीया पुत्री आरूषि कुमारी, सोनू पासवान की 8 वर्षीया पुत्री सोनाली कुमारी, 11 वर्षीया पुत्री रोशनी कुमारी, वार्ड 10 के रोहित ठाकुर के 7 वर्षीय पुत्र दिलखुश, 9 वर्षीय पुत्र अंकुश एवं वार्ड 12 निवासी कोरेश की 8 वर्षीया पुत्री सोनम नाज को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे गई है। वहीं, झुनझुन यादव की 11 वर्षीया पुत्री सोनम कुमारी, बीहट मसनदपुर के पिंटू कुमार के 11 वर्षीय पुत्र आयुष, मानसी निवासी अनिल कुमार के 12 वर्षीय पुत्र अनुदीप कुमार, पपरौर के वार्ड 10 निवासी कृष्णा ठाकुर के पुत्र पीयूष व प्रीतम, पपरौर वार्ड 13 निवासी सुशील पंडित के सुमित कुमार, संजीव यादव की पुत्री निकिता कुमारी, रंजीत यादव की पुत्री साधना कुमारी, संजीव कुमार के पुत्र विराट राज, रोहित ठाकुर के पुत्र आर्यन कुमार का इलाज चल रहा है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार अनुदीप, पीयूष तथा आर्यन की स्थिति गंभीर बतायी गई है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News