जिले की सभी सड़कों का प्रखंडवार मैप बनाकर सुदृढीकरण का कार्य करें अधिकारी: गिरिराज

4
जिले की सभी सड़कों का प्रखंडवार मैप बनाकर सुदृढीकरण का कार्य करें अधिकारी: गिरिराज

जिले की सभी सड़कों का प्रखंडवार मैप बनाकर सुदृढीकरण का कार्य करें अधिकारी: गिरिराज

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिला अंतर्गत सभी सड़कों के सुदृढीकरण का कार्य करने व इसके लिए सभी सड़कों का प्रखंडवार मैप बनाने का निर्देश स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अधिकारियों को दिया। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों के समक्ष प्रजेंटेशन देते हुए फीडबैक प्राप्त करने का निर्देश दिया। ताकि सड़कों का आवश्यकतानुसार सुदृढीकरण करना आसान हो। कारगिल विजय सभा भवन में सोमवार को जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में वे निर्देश दे रहे थे। नगर निगम क्षेत्र में सीवरेज कार्यों से उत्पन्न समस्या पर भी नगर आयुक्त से विस्तार से जानकारी प्राप्त की। कहा कि किसी एरिया विशेष में कार्य की समाप्ति के बाद ही सीवरेज निर्माण संबंधी नया कार्य प्रारंभ हो। ऐसा नहीं होने की स्थिति में संबंधित एजेंसी को दंडित करने का भी निर्देश दिया। इस दौरान डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि नगर क्षेत्र की प्रमुख सड़कों पर सीवरेज से संबंधित कार्यों को व्यवस्थित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक कार्रवाई की गई है। लेकिन नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत यदि किसी वार्ड विशेष में समस्या है तो उसकी सूची या विवरणी तत्काल उपलब्ध कराई जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा के क्रम में सांसद ने मकान नहीं लेने वाले अनिच्छुक व्यक्तियों के चयन को प्रश्नगत करते हुए संबंधित एजेंसी के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। भूमिहीन एवं विस्थापित लोगों को भी आवास योजना का लाभ दिलाने की पहल हो प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति की समीक्षा के क्रम में भूमिहीन एवं विस्थापित लोगों को भी आवास योजना के तहत आच्छादित करने हेतु आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया। इसी कड़ी में डीएम को जिले विस्थापित लोगों की सूची को अद्यतन करने के लिए पुनः सर्वेक्षण कराने का भी निर्देश दिया। बैठक के दौरान स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई तथा लंबित मामलों के निष्पादन हेतु आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया गया। मनरेगा के तहत क्रियान्वित किए जाने वाले योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ लागू करने का निर्देश दिया गया। हर घर नल का जल एवं जल जीवन मिशन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा के क्रम में सांसद ने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को बैठक में शामिल जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मामलों की जांच करते हुए पूरे जिले में इस योजना का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया। त्रुटिपूर्ण बिजली बिल की समस्या का समाधान हो जिले में सेल्फ हेल्प ग्रुप के निर्माण एवं जीविका दीदियों के प्रगति पर हर्ष व्यक्त किया। इसे और भी प्रभावी तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया। विद्युत विभाग से संबंधित मामलों की समीक्षा के क्रम में कृषि फीडर विशेष तौर पर शाम्हो क्षेत्र में इससे संबंधित कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन, त्रुटिपूर्ण बिजली बिल की समस्या का समाधान, जर्जर तार बदलने एवं विद्युत स्पर्शाधात के मृत व्यक्ति को ससमय मुआवजा भुगतान के संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए बिजली कार्यपालक अभियंता को दिशा-निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग का समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन से जिले में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों को संचालन स्थिति की पृच्छा की गयी। सदर अस्पताल में नव निर्मित शिशु वार्ड के समुचित संचालन, पोस्टमार्टम कक्ष की व्यवस्था में सुधार लाने एवं विधायकगणों द्वारा अनुशंसित स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिले में खाद आपूर्ति को पारदर्शी बनाने तथा मांग के अनुरूप किसानों तक इसकी पहुंच सुनिश्चित करें कृषि विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में जिले में खाद आपूर्ति को पारदर्शी बनाने तथा मांग के अनुरूप किसानों तक इसकी पहुंच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से संबंधित परियोजनाओं की समीक्षा के क्रम में सांसद ने शहर में बनाये जा रहे फ्लाईओवर के निर्माण एवं बाद में उसके नीचे उत्पन्न होने वाले समस्याओं को सुलझाने के लिए परियोजना निदेशक एनएचएआई एवं डीएम को आवश्यक सुझाव दिए। जनप्रतनिधियों को विकास कार्यों में भागीदार बनाएं कहा कि सभी अधिकारी जनप्रतनिधियों को विकास कार्यों में भागीदार बनाएं। ताकि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो सके। लोककल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की समस्या आने पर संबंधित जनप्रतिनिधियों यथा विधान सभा सदस्य, विधान परिषद सदस्य, ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों आदि को वस्तुस्थिति से अवगत कराने पर जोर दिया। साथ हीआवश्यक सहयोग प्राप्त कर समस्याओं के निराकरण की बात कही। इन योजनाओं की हुई समीक्षा इस क्रम में केंद्र प्रायोजित योजनाओं यथा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, दीन दयाल अंत्योदय योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, समेकित विद्युत विकास योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंबाई योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मनरेगा, सर्वशिक्षा अभियान सहित अन्य विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा की। केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं का गंभीरतापूर्वक पारदर्शितापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से क्रियान्वयन करते हुए अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया। ये थे उपस्थित इस अवसर पर बछवाड़ा विधायक सह खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता, विधायक कुंदन कुमार राजकुमार सिंह, राजवंशी मेहता, मुख्य पार्षद नगर निगम पिंकी देवी, डीएम रोशन कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, अपर समाहर्ता राजेश कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर समेत विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड प्रमुख सहित अन्य अधिकारी थे।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News