पीरो, संदेश व शाहपुर में गूंजा हक दो-वादा निभाओ

5
पीरो, संदेश व शाहपुर में गूंजा हक दो-वादा निभाओ

पीरो, संदेश व शाहपुर में गूंजा हक दो-वादा निभाओ

माले का अभियान पीरो/संदेश/शाहपुर। हि.टी. भोजपुर के पीरो, संदेश और शाहपुर प्रखंड कार्यालयों पर भाकपा माले के हक दो-वादा निभाओ अभियान के दूसरे दिन शुक्रवार को मार्च निकाला गया। पीरो में सांसद सुदामा प्रसाद, केन्द्रीय कमेटी के सदस्य राजू यादव, युवा नेता मनीर आलम, रामबाबू चंद्रवंशी, पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह, श्रीभगवान राम, दुदुन सिंह, प्रमोद सिंह, दुधनाथ सिंह, जवाहर यादव और शिवकुमार राम ने कहा कि 95 लाख परिवारों को आज भी सरकारी वायदे का इंतजार है। सरकार ने परिवारों को दो लाख रुपये अथवा रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन आय प्रमाण पत्र के नाम पर लाभ देने में आनाकानी की जा रही है। 72 हजार का आय प्रमाण पत्र देने में अंचल कर्मचारी और अधिकारी हाथ खड़े कर चुके हैं। मार्च के दौरान सैकड़ों लोगों ने पांच डिसमील जमीन, पीएम आवास योजना का लाभ, 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने, पंजीकृत मजदूरों को 200 दिन का काम देने और 600 रुपये प्रतिदिन की मजदूरी देने की मांग की गई। संदेश में भाकपा माले और खेग्रामस की ओर से प्रदर्शन के दौरान मांग पत्र दिया गया। सीओ ने 72 हजार रुपये आय के अंदर सभी गरीबों का आय प्रमाण पत्र देने के लिए हर पंचायत में हर बुधवार को शिविर लगाकर बनाने को कहा। साथ ही सभी भूमिहीनों को जमीन देने, सरकारी जमीन में बसे लोगों को अतिक्रमण के नाम पर नोटिस नहीं करने आएैर बिना वैकल्पिक व्यस्था किए नहीं हटाने के ठोस आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। संदेश में नेतृत्व भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य संजय कुमार ने किया। प्रदर्शन महथिन चौरा से जुलूस की शक्ल में अंचल कार्यालय तक गया और सभा में तब्दील हो गया। अध्यक्षता जीतन चौधरी ने की। सभा को मुख्य रूप से राज्य कमेटी सदस्य सह प्रखंड सचिव संजय कुमार , खेग्रामस के जिला सचिव जीतन चौधरी, भगवती चौधरी, नीलम कुंअर व अन्य ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर बीरबल यादव, राजेश चौधरी, संजय गुप्ता, जयराम पासवान, राजेंद्र साव, मिथलेश तिवारी, विवेक यादव, अनुग्रह सिंह, भरत पासवान, कमलेश राम, नरेंद्र राम, श्यामबिहारी राम, श्रीपत राम, ददन पासवान सहित अन्य थे। शाहपुर में कटाव पर रोक लगाने की मांग भी उठी शाहपुर। भाकपा माले के धरना-प्रदर्शन में सभी गरीब परिवारों को दो सौ यूनिट बिजली देने, स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगाने समेत अन्य मांगों के अलावा गंगा में हो रहे कटाव पर रोक लगाने की मांग उठी। मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीओ व अंचल कार्यालय में संबंधित कर्मचारी को दिया। अध्यक्षता हरेन्द्र सिंह ने की। सुरेंद्र पासवान, अशोक कुमार गोंड, पपलू सिंह सहित कई नेता व कार्यकर्ता प्रमुख रूप से थे।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News