जागरूकता ही एचआईवी व एड्स रोग से बचाव संभव: संयुक्त निदेशक

4
जागरूकता ही एचआईवी व एड्स रोग से बचाव संभव: संयुक्त निदेशक

जागरूकता ही एचआईवी व एड्स रोग से बचाव संभव: संयुक्त निदेशक

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। एचआईवी व एड्स से बचाव एवं नियंत्रण के लिए युवाओं एवं आमजनों को जागरुक किए जाने के लिए जिलेभर में सघन जागरुकता अभियान (इंटेंसिफाइड आईईसी कैंपेन) की शुरूआत हो गयी है। इसके तहत बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के संयुक्त निदेशक मनोज कुमार सिन्हा बुधवार को बेगूसराय पहुंचे। वे सदर अस्पताल पहुंचे व सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद सिंह की उपस्थिति में इस आभियान के सफल संचालन से सम्बन्धित बिंदुओं की समीक्षा की। सभी सम्बन्धित विभागों के साथ तारतम्य स्थापित कर इस आभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान व्यवस्था देख वे खुश नजर आये। संयुक्त निदेशक आईसीटीसी एआरटी एसटीआई का भी निरीक्षण किया। साथ ही इंडेक्स टेस्टिंग एवं सघन अभियान पर विस्तृत चर्चा की। संयुक्त निदेशक ने कहा कि एचआईवी एवं एड्स से बचाव एवं नियंत्रण के लिए युवाओं व आमजनों को जागरुक किए जाने के उद्देश्य से पूरे जिले भर में सघन जागरूकता अभियान (इंटेंसिफाइड आईईसी कैंपेन) की विधिवत शुरुआत कर दी गई है। यह अभियान जिले के शहरी क्षेत्र सहित सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में 12 सितम्बर तक चलेगी। इसके अन्तर्गत जिले के चिन्हित 200 गांवों में विभिन्न माध्यमों से आमजनों को एचआईवी एवं एड्स के प्रति जागरूक किया जायेगा। उन्होंने जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को इस अभियान से जोड़कर उनके माध्यम से आमजनों को भी जागरूक किए जाने पर चर्चा की। ताकि अधिक से अधिक लोग इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर इस संक्रमण से अपना बचाव कर सकें। उन्होंने कहा कि एचआईवी व एड्स मरीजों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव न हो। इसका पूरा ध्यान रखना है। समाज के मुख्यधारा में जुड़कर फिर से नये तरीके से अपनी जिंदगी जी सके। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एचआईवी एवं एड्स के बारे में व्यापक जागरूकता बढ़ाने की दिशा में गतिविधियों को तीव्र करना, एचआईवी के संरक्षण के मार्गों के बारे में जानकारी को बढ़ावा देना, इससे जुड़े जोखिमों को जानना, कंडोम, यौन जनित रोगों से बचाव के संबंध में आमजनों को जानकारी देना तथा एचआईवी/एड्स (रोकथाम एवं नियंत्रण) अधिनियम 2017 के संबंध में जानकारी को बढ़ावा देना है, ताकि राज्य में एचआईवी संक्रमित एवं प्रभावित व्यक्तियों के साथ हो रहे भेदभाव को काम किया जा सके। साथ ही उनके जीवन में गुणवत्ता पूर्वक सुधार लाई जा सके। इस जिलाव्यापी अभियान में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा माध्यमिक शिक्षा, प्राथमिक एवं उच्च शिक्षा (शिक्षा विभाग), बिहार शिक्षा परियोजना, जीविका (ग्रामीण विकास विभाग), पंचायती राज विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, नेहरू युवा केंद्र संगठन, राष्ट्रीय सेवा योजना, एन.सी.सी., जिला स्वास्थ्य समिति एवं महाविद्यालयों में संचालित रेड रिबन क्लब का भी सहयोग लिया जा रहा है। मौके पर सीएस के अलावा डीएस डॉ. संजय कुमार सिंह, प्रभारी जिला पर्यवेक्षक संतोष कुमार संत, डॉ.मृत्युंजय कुमार मौजूद थे।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News