राखी बंधवाने जा रहे स्नातक के छात्र की ट्रेन की चपेट में आने से मौत h3>
-कोईलवर स्टेशन की अप लाइन पर रविवार की देर शाम हादसा -मौसी के घर बिहिया के सरैया गांव जाने के लिए निकला था छात्र आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के कोईलवर स्टेशन पर रविवार की देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से राखी बंधवाने मौसेरी बहन के घर जा रहे स्नातक के एक छात्र की मौत हो गई। मृत छात्र बड़हरा थाना क्षेत्र के कोल्हरामपुर गांव निवासी संजय ठाकुर का 23 वर्षीय पुत्र अमन ठाकुर था। वह स्नातक का खंड एक का छात्र था। छात्र के चाचा पिंटू कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम करीब पांच बजे शाम वह राखी बंधवाने मौसेरी बहन के घर बिहिया थाना क्षेत्र के बिलौटी सरैया गांव जा रहा था। इसी बीच यह हादसा हुआ। परिजनों की ओर से उसे कई बार कॉल भी की गयी, लेकिन उसका मोबाइल बंद आ रहा था। मंगलवार की सुबह रेल पुलिस की ओर से उसके मोबाइल से मिले नंबर पर कॉल कर घटना के बारे में जानकारी दी गई। तब परिजन रेल थाना पहुंचे और शव की पहचान की। इसके बाद पुलिस की ओर से शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया। बताया जा रहा है कि छात्र दो भाई और दो बहनों में बड़ा था। उसके परिवार में मां नीतू देवी, बहन अंजली कुमारी, अमृता कुमारी और भाई आशीष कुमार है। हादसे के बाद छात्र के घर में कोहराम मच गया है। मां नीतू देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। ………… इलाज करा लौटने में हादसे में बुजुर्ग की गयी जान, दूसरे दिन पहचान आरा। आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव मोड़ के समीप सड़क हादसे में मृत बुजुर्ग की पहचान कर ली गयी है। बुजुर्ग चौरी थाना क्षेत्र के बेरथ गांव निवासी 74 वर्षीय विराज ठाकुर बताये जा रहे हैं। परिजनों ने घटनास्थल से मिले जूता, झोला और डंडा देख उनकी पहचान की। इसके बाद परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे और दाह संस्कार के लिए शव गांव ले गये। बुजुर्ग के छोटे बेटे संत कुमार ने बताया कि गत 12 अगस्त वह को सारण (छपरा) स्थित निजी अस्पताल में आंख बनवाने गये थे। आंख बनवा कर 18 अगस्त को वह गांव लौट रहे थे। उसी क्रम में वह अगिआंव मोड़ के पास बस से उतरे थे। तभी वह सड़क हादसे के शिकार हो गये। देर शाम तक वह घर नहीं पहुंचे, तो परिजन स्थानीय थाने में उनके गुम होने शिकायत करने गये। तब पुलिस की ओर से सोमवार की सुबह एक बुजुर्ग की किसी वाहन की चपेट में आने से मौत होने की सूचना दी गई। बताया गया कि शव के पास से एक झोला, जूता और डंडा भी मिला है। उस आधार पर परिजनों ने सामान देख उनकी पहचान की। बता दें कि गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव मोड़ के समीप सोमवार की सुबह सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग के परिवार में पत्नी लालझारो देवी, पुत्री रंभा देवी,अरुणा देवी, मीरा देवी, पुत्र भगवान यादव और संटू कुमार है। हादसे के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है। पत्नी लालझारो देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। ———- ऑटो व बाइक की टक्कर में रोहतास के युवक की मौत, दो जख्मी पीरो, संवाद सूत्र। बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर पीरो थाना क्षेत्र के मनैनी छलका के समीप सोमवार की शाम ऑटो और बाइक की टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो लोग जख्मी हो गये हैं। इनमें एक की स्थिति गंभीर बनी है, जिसे आरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है। मृत युवक रोहतास जिले के कटैया बाल (डेढ़गांव) निवासी रामकुमार पासवान का 24 वर्षीय पुत्र संजय पासवान था। घायलों में टेंपो पर सवार बक्सर निवासी मंगल साह और दावत थाना क्षेत्र के कटाव बाल गांव निवासी अखिलेश पासवान है। जानकारी के अनुसार कटैया बाल निवासी संजय पासवान व अखिलेश पासवान बाइक से जा रहे थे। उसी समय बिहिया बिहटा स्टेट हाइवे पर मनैनी छलका के समीप सामने से आ रहे ऑटो और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार संजय पासवान, अखिलेश पासवान और ऑटो सवार बक्सर निवासी मंगल साह जख्मी हो गये। इसके बाद स्थानीय लोगों की ओर से पुलिस की सहायता से सभी को पीरो अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने संजय पासवान को मृत घोषित कर दिया।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
-कोईलवर स्टेशन की अप लाइन पर रविवार की देर शाम हादसा -मौसी के घर बिहिया के सरैया गांव जाने के लिए निकला था छात्र आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के कोईलवर स्टेशन पर रविवार की देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से राखी बंधवाने मौसेरी बहन के घर जा रहे स्नातक के एक छात्र की मौत हो गई। मृत छात्र बड़हरा थाना क्षेत्र के कोल्हरामपुर गांव निवासी संजय ठाकुर का 23 वर्षीय पुत्र अमन ठाकुर था। वह स्नातक का खंड एक का छात्र था। छात्र के चाचा पिंटू कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम करीब पांच बजे शाम वह राखी बंधवाने मौसेरी बहन के घर बिहिया थाना क्षेत्र के बिलौटी सरैया गांव जा रहा था। इसी बीच यह हादसा हुआ। परिजनों की ओर से उसे कई बार कॉल भी की गयी, लेकिन उसका मोबाइल बंद आ रहा था। मंगलवार की सुबह रेल पुलिस की ओर से उसके मोबाइल से मिले नंबर पर कॉल कर घटना के बारे में जानकारी दी गई। तब परिजन रेल थाना पहुंचे और शव की पहचान की। इसके बाद पुलिस की ओर से शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया। बताया जा रहा है कि छात्र दो भाई और दो बहनों में बड़ा था। उसके परिवार में मां नीतू देवी, बहन अंजली कुमारी, अमृता कुमारी और भाई आशीष कुमार है। हादसे के बाद छात्र के घर में कोहराम मच गया है। मां नीतू देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। ………… इलाज करा लौटने में हादसे में बुजुर्ग की गयी जान, दूसरे दिन पहचान आरा। आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव मोड़ के समीप सड़क हादसे में मृत बुजुर्ग की पहचान कर ली गयी है। बुजुर्ग चौरी थाना क्षेत्र के बेरथ गांव निवासी 74 वर्षीय विराज ठाकुर बताये जा रहे हैं। परिजनों ने घटनास्थल से मिले जूता, झोला और डंडा देख उनकी पहचान की। इसके बाद परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे और दाह संस्कार के लिए शव गांव ले गये। बुजुर्ग के छोटे बेटे संत कुमार ने बताया कि गत 12 अगस्त वह को सारण (छपरा) स्थित निजी अस्पताल में आंख बनवाने गये थे। आंख बनवा कर 18 अगस्त को वह गांव लौट रहे थे। उसी क्रम में वह अगिआंव मोड़ के पास बस से उतरे थे। तभी वह सड़क हादसे के शिकार हो गये। देर शाम तक वह घर नहीं पहुंचे, तो परिजन स्थानीय थाने में उनके गुम होने शिकायत करने गये। तब पुलिस की ओर से सोमवार की सुबह एक बुजुर्ग की किसी वाहन की चपेट में आने से मौत होने की सूचना दी गई। बताया गया कि शव के पास से एक झोला, जूता और डंडा भी मिला है। उस आधार पर परिजनों ने सामान देख उनकी पहचान की। बता दें कि गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव मोड़ के समीप सोमवार की सुबह सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग के परिवार में पत्नी लालझारो देवी, पुत्री रंभा देवी,अरुणा देवी, मीरा देवी, पुत्र भगवान यादव और संटू कुमार है। हादसे के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है। पत्नी लालझारो देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। ———- ऑटो व बाइक की टक्कर में रोहतास के युवक की मौत, दो जख्मी पीरो, संवाद सूत्र। बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर पीरो थाना क्षेत्र के मनैनी छलका के समीप सोमवार की शाम ऑटो और बाइक की टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो लोग जख्मी हो गये हैं। इनमें एक की स्थिति गंभीर बनी है, जिसे आरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है। मृत युवक रोहतास जिले के कटैया बाल (डेढ़गांव) निवासी रामकुमार पासवान का 24 वर्षीय पुत्र संजय पासवान था। घायलों में टेंपो पर सवार बक्सर निवासी मंगल साह और दावत थाना क्षेत्र के कटाव बाल गांव निवासी अखिलेश पासवान है। जानकारी के अनुसार कटैया बाल निवासी संजय पासवान व अखिलेश पासवान बाइक से जा रहे थे। उसी समय बिहिया बिहटा स्टेट हाइवे पर मनैनी छलका के समीप सामने से आ रहे ऑटो और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार संजय पासवान, अखिलेश पासवान और ऑटो सवार बक्सर निवासी मंगल साह जख्मी हो गये। इसके बाद स्थानीय लोगों की ओर से पुलिस की सहायता से सभी को पीरो अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने संजय पासवान को मृत घोषित कर दिया।