महाजाम में फंस बिलबिलाते रहे राहगीर

3
महाजाम में फंस बिलबिलाते रहे राहगीर

महाजाम में फंस बिलबिलाते रहे राहगीर

बहेड़ी। बहेड़ी बाजार में सोमवार की शाम में करीब दो घंटे तक महावीर चौक के चारों तरफ मुख्य सड़क में महाजाम की स्थिति बनी रही। सावन की पूर्णिमा, रक्षाबंधन, अंतिम सोमवारी आदि त्योहार को लेकर कुछ ज्यादा ही दो व चार चक्के की गाड़ी के सड़क पर चलने से महाजन की स्थिति उत्पन्न होने का अंदाजा लगाया जा रहा था। वहीं प्रत्यक्ष रूप से मुख्य सड़क पर फल-सब्जी, चाय-नाश्ता, छोटे-छोटे कपड़े व परचुनिया आदि की दुकानें मुख्य सड़क तक बढ़ाकर लगा लेने से दिन प्रतिदिन इस तरह की महाजाम का राहगीरों को सामना करना पड़ता है। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष दिलीप कुमार के नेतृत्व में थाना के करीब करीब सभी अधिकारी व पुलिस बल मिलकर घंटों मसक्कत के बाद जाम को हटाया जा सका। उस बीच आम राहगीरों के साथ-साथ कई एंबुलेंस गाड़ियां भी इधर-उधर सायरन बजाते बीच में फंसे हुए देखे गए।

स्थानीय बहेड़ी नगर पंचायत के स्थानीय वार्ड पार्षद त्रिवेणी पासवान ने इस महाजाम की समस्या को लेकर स्थानीय विधायक व सांसद को जिम्मेवार ठहराया। उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक से पूर्व के विधायक ने भी बहेड़ी बाजार में महाजाम की समस्या से छुटकारा दिलाने को लेकर बाईपास सड़क निर्माण कार्य को लेकर लोगों को भरोसा दिलाया था। उसी समय कहा गया था कि बाईपास सड़क निर्माण कार्य को विधानसभा से प्राथमिकता सूची में करवा दिया गया है। जब वर्तमान बेनीपुर विधायक चुनाव जीतकर सत्ता में आए तो उन्होंने भी कहा कि मैंने बाईपास सड़क निर्माण कार्य को प्राथमिकता सूची में करवा दिया है। इनका भी कार्यकाल समाप्त होने वाला है लेकिन बहेड़ी बाईपास सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ होने का कहीं भी अता-पता नहीं दिख रहा है। बहेड़ी में बिना बाईपास सड़क निर्माण से महाजाम की समस्या से निजात नहीं पाया जा सकता है।

बहेड़ी बाजार का महाजाम की समस्या से पुराना नाता रहा है। बहेड़ी बाजार से सैकड़ो की संख्या में प्रतिदिन बड़ी गाड़ियों में ट्रक व बसें गुजरती है। वही छोटी गाड़ियों में कार व बाइक भी हजारों की संख्या में गुजरती है। मुख्य सड़क पर तक फल व सब्जी की दुकान लगाकर बेचने से अक्सर जाम की शुरुआत होती है और वह महजम का रूप धारण कर लेता है। महावीर चौक से लेकर बहेड़ी बाजार के चारों तरफ मुख्य सड़क पर ही खासकर टेंपो को रोक कर पैसेंजर को खोजते देखा जाना आम बात है। कई बार सीओ के नेतृत्व में बहेड़ी थाना की पुलिस ने बाजार से अतिक्रमण खाली करवाया। लेकिन थोड़ी देर बाद से ही फिर से उस जगह को अतिक्रमित कर लिया गया। जिसे फिर किसी प्रशासनिक अधिकारी ने देखना मुनासिब नहीं समझा। बहेड़ी बाजार से तत्काल अतिक्रमण खाली करवाने पर जाम की स्थिति से छुटकारा पाया जा सकता है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News