डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

6
डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

कुशेश्वरस्थान पू्र्वी। सावन की चौथी सोमवारी को मिथिला के बाबा धाम कुशेश्वरस्थान में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सोमवारी को डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा कुशेश्वरनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। सोमवार की अहले सुबह से प्रारंभ हुई भोलेनाथ की जलाभिषेक का दौर देर शाम तक अनवरत चला। सुबह की प्रधान पूजा आरती के बाद बाबा कुशेश्वरनाथ मंदिर के गर्भ गृह का पट खुलते ही देर रात से कतार में खरे शिव भक्त क्षुम उठे तथा हर हर महादेव और जय कुशेश्वर की जयघोष करने लगे। इसके साथ ही साढ़े तीन बजे से शिवलिंग पर जलाभिषेक का क्रम शुरू हो गया। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने बाबा की दोपहर की विश्राम पूजा का समय संक्षिप्त करते हुए जलाभिषेक का क्रम जारी रखा। महिला और पुरुष की लंबी लंबी कतार से कुशेश्वरस्थान बाजार का मुख्य मार्ग छोटा पर गाय। महिला की कतार धबौलिया मार्ग में पुल के पार पहुंच गयी। वही पुरुष की कतार यादव टोल को भी पार कर गया। भीड़ जैसे जैसे दिन बढ़ा बढ़ती रही । बढ़ती भीड़ को देखते हुए एसडीओ उमेश कुमार भारती ने मुख्य मार्ग से लेकर मंदिर के गर्भ गृह तक की गई सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने ने तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही कुछ समय के लिए मंदिर के गर्भ गृह में रह कर व्यवस्था का अवलोकन किया। वही थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने मंदिर के अंदर की कमान संभाली। इधर मंदिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष बाबु कांत झा और सचिव विमल चंद्र खॉ सीओ गोपाल पासवान सहित अन्य अधिकारी और स्वास्थ्य टीम श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहे।

सिमरदह स्थित शिवलेश्वर महादेव के प्रांगण में जुटे श्रद्धालु : बहेड़ी। प्रखंड के विभिन्न गंाव के शिवालयों में सोमवार को सावन माह की चौथी सोमवारी के व्रत को लेकर श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा था।सुबह से ही सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई थी। सभी लोग वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना करते देखे गए। कई गांवों में लोग शिवालय में रूद्राभिषेक करते देखे गए ।इस अवसर पर सभी मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान व भजन कीर्तन का आयोजन किया गया था जिससे चारों ओर भक्तिमय वातावरण व्याप्त था। बता दें कि सिमरदह, बिठौली, सुसारी, हावीडीह, बहेड़ी, पघारी, हथौड़ी, बघौनी, धनौली, निमैठी, ठाठोपुर, सिमरा, जोरजा, गंगदह सहित कई अन्य गावों के मंदिरों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया था। श्रद्धालु निष्ठा के साथ सोमवारी व्रत कर रखे थे।

शरबत व पानी के साथ पूरी व जलेबी का दिया प्रसाद

कुशेश्वरस्थान पू्र्वी। बाबा कुशेश्वर सेवा संस्था की ओर से सोमवारी को शिवभक्तों को दी जाने बाली सुविधा चौथी सोमवारी को भी जारी रही। संस्था की ओर से श्रद्धालुओं के लिए आज शरबत पानी के अलावे सब्जी पुरी और जलेबी प्रसाद की व्यवस्था की गई थी। संस्था के सदस्यों ने पिछले अन्य सोमवारी की तरह आज भी अपनी सेवा बढ़ चढ़ कर दी।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News