ट्रेनों के ठहराव के लिए सांसद ने रेल मंत्री को दिया मांग पत्र

5
ट्रेनों के ठहराव के लिए सांसद ने रेल मंत्री को दिया मांग पत्र

ट्रेनों के ठहराव के लिए सांसद ने रेल मंत्री को दिया मांग पत्र

-आरा रेलवे मालगोदाम को आरा में ही रहने देने की मांग आरा। निज प्रतिनिधि भाकपा माले के आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने अपने क्षेत्र में नई ट्रेनों के ठहराव, यात्री सुविधाएं बढ़ाने सहित विभाग से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को मांग पत्र सौंपा है। सांसद ने बताया कि उम्मीद है कि रेल मंत्री लोकहित से जुड़ी मांगों को पूरा करेंगे। मुख्य मांगों में आरा पूर्वी रेलवे गुमटी पर निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज के निर्माण कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने, प्रस्तावित आरा-सासाराम रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य जल्द शुरू करने, प्रस्तावित आरा से भभुआ रोड होते हुए मुंडेश्वरी धाम तक रेल लाइन का निर्माण अतिशीघ्र पूरा करने, आरा-बलिया और आरा-छपरा रेल लाइन का निर्माण शामिल है। साथ ही आरा रेलवे मालगोदाम को आरा में ही रहने देने की मांग है। मांग पत्र में कहा है कि इससे आरा के जवाहर टोला, बहिरो, श्रीटोला सहित अगल बगल के दर्जनों गावों की पलदारी करने वाले मज़दूरों की रोजी-रोटी चलती है। सांसद ने आरा में रेलवे अस्पताल बनाने के साथ आरा स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12309-12310 पटना से दिल्ली तक जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस, पटना-इंदौर एक्सप्रेस, अकालतख्त एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस, अनन्या एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली का आरा में ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की है। इधर, अर्चना एक्सप्रेस का जम्मूतवी से कटरा तक का विस्तार की भी मांग की गयी है। वहीं कोरोना काल में बंद सभी गाड़ियों को फिर से चालू करने और पहले के संबंधित स्टेशनों पर ठहराव की व्यवस्था करने, गड़हनी, चरपोखरी और हसन बाजार स्टेशन पर इंटरसिटी का ठहराव, सीनियर सिटीजन के लिए रेल किराये में 30 प्रतिशत की छूट सहित सभी दिव्यांगों, कलाकारों, पत्रकारों, सत्यमेव जयते और छात्र-छात्राओं को मिलने वाली छूट को फिर से बहाल करने की मांग की है। सांसद ने आरा पश्चिमी रेलवे गुमटी के ऊपर स्थित ओवरब्रिज और बिहिया रेल लाइन के ऊपर स्थित क्षतिग्रस्त ओवरब्रिज की मरम्मत कराने की भी मांग की है। बनाही और अन्य स्टेशनों पर यात्री सुविधा बहाल करने की मांग की गयी है। बनाही स्टेशन पर सुविधाओं के लकिए रेल मंत्री को ज्ञापन बिहिया। निज संवाददाता पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल अंतर्गत आने वाले बनाही स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बहाल करने को ले रेल मंत्री को ज्ञापन जगदेव सेना ने सौंपा है। सेना के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर महतो और बीडीसी प्रतिनिधि सरफराज खान ने ज्ञापन में कहा है कि बनाही स्टेशन पर आरा और बक्सर संसदीय क्षेत्र के शाहपुर, जगदीशपुर एवं ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्रों की लगभग 20 पंचायतों और दियारा क्षेत्र से रेल यात्रा करते हैं। तत्काल यात्री सुविधा और कई ट्रेनों का ठहराव किया जाना आवश्यक है। बनाही स्टेशन पर प्रतिदिन हजारों यात्री अप व डाउन में करते हैं‌। राजस्व के मामले में भी यह स्टेशन अग्रणी है, परन्तु प्लेटफॉर्म की लंबाई कम होने से कई बोगियां प्लेटफॉर्म के बाहर रह जाती हैं, जिससे बच्चों और महिलाओं को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। शौचालय या पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण अधिक परेशानी उठानी पड़ती है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News