जनता को लानत भेज रहे CM, मंत्रीगण लगा रहे ठहाके; नीतीश कुमार के हाय-हाय पर तेजस्वी ने कसा तंज h3>
ऐप पर पढ़ें
बिहार विधानसभा में बुधवार को मासून सत्र के दौरान उस समय ठहाके लगने लगे जब सीएम नीतीश कुमार अपनी सीट पर खड़े होकर विपक्षियों के लिए हाय-हाय की नारेबाजी करने लगे। मुख्यमंत्री बोले सब लोग हाय-हाय, सब हाय-हाय। इस पर स्पीकर नंद किशोर यादव अपनी सीट पर बैठे बैठे हसने लगे। इस पर वहां मौजूद सभी मंत्री और विधायक ठहाके लगाने लगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसे लेकर नीतीश कुमार और उनके मंत्रियों पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने इस घटना को बिहार के लिए शर्मनाक बताया है। उन्होंने सोशल मिडिया पर सीएम का वह वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने यह आरोप भी लगााया है कि सीएम को उनके जूनियर मंत्री कंट्रोल करते हैं। बिहार भगवान भरोसे चल रहा है।
तेजस्वी यादव सोशल मीडिया मंच एक्स पर सीएम के उस भाषण का वीडियो जारी करते हुए कहा है कि बिहार प्रदेश के मुख्यमंत्री सभी प्रदेशवासियों और जनप्रतिनिधियों को हाय-हाय कर लानत भेज रहे है और बाकी मंत्रीगण इस हाय-हाय पर ठहाके लगा रहे है। यह काफी शर्मनाक है।
यह भी पढ़ें- सब लोग हाय-हाय, विधानसभा में CM नीतीश क्यों करने लगे नारेबाजी? बोले- 75 % आरक्षण मेरी ही कल्पना
तेजस्वी यादव ने पूछा है कि क्या इतने ऊँचे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति से ऐसे आचरण की अपेक्षा है? उनके इर्द-गिर्द 2-3 लोग इसलिए ही मुख्यमंत्री को मीडिया से खुला संवाद नहीं करने देते अन्यथा सब सार्वजनिक हो जाएगा। जब CM बोलेंगे तो क्या बोलेंगे यह वह स्वयं भी नहीं जानते? आजकल अधिकारियों का दिया हुआ भाषण पढ़ने के बावजूद भी कुछ से कुछ बोल देते है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि सदन में जब मुख्यमंत्री बोलने के लिये उठते है तो उनके जूनियर मंत्री ही उन्हें बीच में रोक-टोक कर, पकड़ कर बैठाने अथवा विषय से उनका ध्यान भटकाने की कोशिश और जुर्रत करते है। यह व्यक्ति नहीं बल्कि पद का भी अपमान है। मैं फिर कह रहा हूँ, बिहार भगवान भरोसे चल रहा है।
दरअसल आरक्षण के मामले पर बुधवार को विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया जा रहा था। वेल में उतरकर विपक्षी नेता सरकार के विरोध में खूब नारेबाजी कर रहे थे और नीतीश कुमार हाय हाय के नारे लगा रहे थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में विपक्षी सदस्य हाय-हाय का नारा लगाने लगे। इस पर सदन में मौजूद सीएम खड़े हुए और कहा कि विपक्षी सदस्य मुख्यमंत्री हाय-हाय का नारा लगा रहे हैं। उनको भी हाय-हाय। सब हाय-हाय। सीएम के इस बयान के बाद दिन भर वार-पलटवार का दौर जारी रहा।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
ऐप पर पढ़ें
बिहार विधानसभा में बुधवार को मासून सत्र के दौरान उस समय ठहाके लगने लगे जब सीएम नीतीश कुमार अपनी सीट पर खड़े होकर विपक्षियों के लिए हाय-हाय की नारेबाजी करने लगे। मुख्यमंत्री बोले सब लोग हाय-हाय, सब हाय-हाय। इस पर स्पीकर नंद किशोर यादव अपनी सीट पर बैठे बैठे हसने लगे। इस पर वहां मौजूद सभी मंत्री और विधायक ठहाके लगाने लगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसे लेकर नीतीश कुमार और उनके मंत्रियों पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने इस घटना को बिहार के लिए शर्मनाक बताया है। उन्होंने सोशल मिडिया पर सीएम का वह वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने यह आरोप भी लगााया है कि सीएम को उनके जूनियर मंत्री कंट्रोल करते हैं। बिहार भगवान भरोसे चल रहा है।
तेजस्वी यादव सोशल मीडिया मंच एक्स पर सीएम के उस भाषण का वीडियो जारी करते हुए कहा है कि बिहार प्रदेश के मुख्यमंत्री सभी प्रदेशवासियों और जनप्रतिनिधियों को हाय-हाय कर लानत भेज रहे है और बाकी मंत्रीगण इस हाय-हाय पर ठहाके लगा रहे है। यह काफी शर्मनाक है।
यह भी पढ़ें- सब लोग हाय-हाय, विधानसभा में CM नीतीश क्यों करने लगे नारेबाजी? बोले- 75 % आरक्षण मेरी ही कल्पना
तेजस्वी यादव ने पूछा है कि क्या इतने ऊँचे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति से ऐसे आचरण की अपेक्षा है? उनके इर्द-गिर्द 2-3 लोग इसलिए ही मुख्यमंत्री को मीडिया से खुला संवाद नहीं करने देते अन्यथा सब सार्वजनिक हो जाएगा। जब CM बोलेंगे तो क्या बोलेंगे यह वह स्वयं भी नहीं जानते? आजकल अधिकारियों का दिया हुआ भाषण पढ़ने के बावजूद भी कुछ से कुछ बोल देते है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि सदन में जब मुख्यमंत्री बोलने के लिये उठते है तो उनके जूनियर मंत्री ही उन्हें बीच में रोक-टोक कर, पकड़ कर बैठाने अथवा विषय से उनका ध्यान भटकाने की कोशिश और जुर्रत करते है। यह व्यक्ति नहीं बल्कि पद का भी अपमान है। मैं फिर कह रहा हूँ, बिहार भगवान भरोसे चल रहा है।
दरअसल आरक्षण के मामले पर बुधवार को विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया जा रहा था। वेल में उतरकर विपक्षी नेता सरकार के विरोध में खूब नारेबाजी कर रहे थे और नीतीश कुमार हाय हाय के नारे लगा रहे थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में विपक्षी सदस्य हाय-हाय का नारा लगाने लगे। इस पर सदन में मौजूद सीएम खड़े हुए और कहा कि विपक्षी सदस्य मुख्यमंत्री हाय-हाय का नारा लगा रहे हैं। उनको भी हाय-हाय। सब हाय-हाय। सीएम के इस बयान के बाद दिन भर वार-पलटवार का दौर जारी रहा।