मुहर्रम में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे अधिकारी व जवान h3>
मुहर्रम में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे अधिकारी व जवान
247 स्थानों पर तैनात रहेंगे अधिकारी, अलर्ट मोड में जिला
बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि।
मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। शहर से लेकर गांव तक दंडाधिकारी व जवान तैनात रहेंगे। मुहर्रम को लेकर जिले के 247 स्थानों पर अधिकारी व जवान तैनात किये जाने की योजना बनायी गयी है। जिले की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी व ड्रोन की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गयी है। जिला स्तर पर हरदेव भवन में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष के लिए 06112- 235288 फोन नंबर जारी किया गया है। किसी तरह की मदद के लिए इस नंबर पर फोन लोग कर सकते हैं।
सुरक्षा के लिए शहर के 84 तो सदर अनुमंडल क्षेत्र के 112, राजगीर के 90 व हिलसा के 45 चिह्नित स्थानों पर सुरक्षा के लिए अधिकारी व जवान तैनात किये गये हैं। 17 व 18 जुलाई को अधिकारी व जवान निर्धारित स्थलों पर ड्यूटी करेंगे। जिला प्रशासन ने लोगों ने अपील की है कि शांति से पर्व मनायें। शांति भंग करने का प्रयास करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा।
शहर के इन स्थानों पर तैनात रहेंगे अधिकारी व जवान:
बड़ी पहाड़ी तेराहा, अस्पताल चौराहा, जानवर अस्पताल के पास, भैंसासुर मोड़, आलम क्लीनिक, एतवारी बाजार, सरकारी बस पड़ाव, भैंसासुर देवी स्थान, काशी तकिया, भरावपर देवी स्थान, भरावपर चौराहा, मछली मार्केट, भरावपर मदरसा, कांटापर कब्रिस्तान, बांस दरवाजा, गगनदीवान कब्रिस्तान, सोगरा कॉलेज मोड़, पक्की तालाब, दरगाह तिमुहानी, बड़ी दरगाह मैदान, मेहरपर, पहाड़पुरा, झींगनगर, नबीनगर, नेहाल मस्जिद, कटरा पुराना अस्पताल, टेढ़ी वरुण मस्जिद, थवई मोहल्ला के पास दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं।
इसी तरह, कोनासराय, नदी मोड़, सब्जी बाजार कटरापर, बाबा मणिराम अखाड़ा तिमुहानी, टाउन हाई स्कूल मोड़, सालूगंज मोड़, चौखंडी मंदिर, पुलपर चौक, धनेश्वरघाट, गुफापर, गढ़पर मस्जिद के पास, आलमगंज शाही मजिस्द, पोस्ट आफिस मोड़, वंदना सिनेमा, टेलीफोन एक्सचेंज, नईसराय मोड़, नरसली मंदिर, रेलवे स्टेशन, कल्याणपुर मोड़, कॉलेज मोड़ मंदिर, बैगनाबाद स्कूल एवं आस-पास, नीलकंठेश्वर मंदिर पास, खंदक मोड़, सकुनत, चैनपुरा, बनौलिया मस्जिद, बनौलिया पानी टंकी, शेखाना मस्जिद, छज्जु मोहल्ला, ईमादपुर देवी स्थान, मोगलकुआं मस्जिद, सिंगारहाट मस्जिद, बसारबिगहा मस्जिद, खासगंज मस्जिद के पास भी मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
मुहर्रम में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे अधिकारी व जवान
247 स्थानों पर तैनात रहेंगे अधिकारी, अलर्ट मोड में जिला
बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि।
मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। शहर से लेकर गांव तक दंडाधिकारी व जवान तैनात रहेंगे। मुहर्रम को लेकर जिले के 247 स्थानों पर अधिकारी व जवान तैनात किये जाने की योजना बनायी गयी है। जिले की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी व ड्रोन की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गयी है। जिला स्तर पर हरदेव भवन में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष के लिए 06112- 235288 फोन नंबर जारी किया गया है। किसी तरह की मदद के लिए इस नंबर पर फोन लोग कर सकते हैं।
सुरक्षा के लिए शहर के 84 तो सदर अनुमंडल क्षेत्र के 112, राजगीर के 90 व हिलसा के 45 चिह्नित स्थानों पर सुरक्षा के लिए अधिकारी व जवान तैनात किये गये हैं। 17 व 18 जुलाई को अधिकारी व जवान निर्धारित स्थलों पर ड्यूटी करेंगे। जिला प्रशासन ने लोगों ने अपील की है कि शांति से पर्व मनायें। शांति भंग करने का प्रयास करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा।
शहर के इन स्थानों पर तैनात रहेंगे अधिकारी व जवान:
बड़ी पहाड़ी तेराहा, अस्पताल चौराहा, जानवर अस्पताल के पास, भैंसासुर मोड़, आलम क्लीनिक, एतवारी बाजार, सरकारी बस पड़ाव, भैंसासुर देवी स्थान, काशी तकिया, भरावपर देवी स्थान, भरावपर चौराहा, मछली मार्केट, भरावपर मदरसा, कांटापर कब्रिस्तान, बांस दरवाजा, गगनदीवान कब्रिस्तान, सोगरा कॉलेज मोड़, पक्की तालाब, दरगाह तिमुहानी, बड़ी दरगाह मैदान, मेहरपर, पहाड़पुरा, झींगनगर, नबीनगर, नेहाल मस्जिद, कटरा पुराना अस्पताल, टेढ़ी वरुण मस्जिद, थवई मोहल्ला के पास दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं।
इसी तरह, कोनासराय, नदी मोड़, सब्जी बाजार कटरापर, बाबा मणिराम अखाड़ा तिमुहानी, टाउन हाई स्कूल मोड़, सालूगंज मोड़, चौखंडी मंदिर, पुलपर चौक, धनेश्वरघाट, गुफापर, गढ़पर मस्जिद के पास, आलमगंज शाही मजिस्द, पोस्ट आफिस मोड़, वंदना सिनेमा, टेलीफोन एक्सचेंज, नईसराय मोड़, नरसली मंदिर, रेलवे स्टेशन, कल्याणपुर मोड़, कॉलेज मोड़ मंदिर, बैगनाबाद स्कूल एवं आस-पास, नीलकंठेश्वर मंदिर पास, खंदक मोड़, सकुनत, चैनपुरा, बनौलिया मस्जिद, बनौलिया पानी टंकी, शेखाना मस्जिद, छज्जु मोहल्ला, ईमादपुर देवी स्थान, मोगलकुआं मस्जिद, सिंगारहाट मस्जिद, बसारबिगहा मस्जिद, खासगंज मस्जिद के पास भी मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।