कबीर के बहाने रोहिणी आचार्या ने किसे कहा टट्टू? बोली- 24×7 सोते-जागते लालू जी से ही डरा रहता है h3>
ऐप पर पढ़ें
बिहार के सत्ताधारी एनडीए और विपक्षी इंडिया गठबंधन के बीच सियासी खींचतान और आरोप प्रत्यारोप का दौर पुल गिरने की घटनाओं के बाद और तेज हो गया है। एनडीए के सभी दल लालू यादव और उनके कुनबे को जंगलराज का अधिष्ठाता बताते नहीं थकते तो इन दिनों आरजेडी पुल गिरने और अपराध की घटनाओं पर नीतीश कुमार के साथ नरेंद्र मोदी पर हमलावर हैं। तेजस्वी यादव भी बार बार सोशल मीडिया पर अपना पोस्ट डालकर सरकार के खिलाफ आग उगलते रहते हैं। इस बीच सिंगापुर में रहने वाली और सारण सीट से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लालू के विरोधियों पर बड़ा हमला किया। कबीर दास की एक दोहा का जिक्र करते हुए उन्होंने लालू विरोधियों को टट्टूओं की जमात बताया है। पिछले दिनों रोहिणी ने पगड़ी को लेकर सम्राट चौधरी पर तंज कसा था।
सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर रोहिणी ने लिखा है कि- लालू जी का कद और अख़लाक़ इतना बुलंद है कि बुरी सोच वाली विखंडनकारियों की जमात का हर बड़ा-छोटा टट्टू 24×7, सोते-जागते लालू जी से ही डरा रहता है और नीचता की हदें पार करते हुए लालू जी के लिए बुरी कामना करता है।
यह भी पढ़ें- नीतीश के पैर छूकर प्रणाम करें लालू, गिरिराज सिंह का RJD सुप्रीमो पर बड़ा हमला; क्यों कहा ऐसा?
अपने इरादों और विचारों से हिमालय की तरह अटल – अडिग लालू जी से दशकों से बैर रखने वाली जमात के टट्टू ये भूल जाते हैं कि लालू जी के साथ सदैव करोड़ों लोगों की दुआएं रहती हैं। वंचितों – शोषितों – हाशिए पर खड़ी आबादी , लोकतंत्र व संविधान के असंख्य हिमायतियों के लिए लालू जी ईश्वर के तुल्य हैं। , ऐसे में किसी नीच सोच वाले की बददुआ से लालू जी का बाल भी बांका नहीं होने वाला। उल्टे ” बुरी नजर वाले तेरा मुँह काला ” ये लोकोक्ति / कहावत ही चरितार्थ होगी। सदपुरुषों ने भी कहा है कि दूसरों के बारे में बुरी सोच – दुर्भावना रखने वाले अपने खुद का ही नाश कर लेते हैं।
बिहार में पुल गिरने पर सियासत अनलिमिटेड, लालू यादव का ताजा ट्वीट हंसने पर मजबूर कर देगा
और गिद्ध-दृष्टि रखने वालों के लिए लिए ही कबीरदास जी ने कहा है:-
कुटिल वचन सबते बुरा, जारि करे सब छार
साधु वचन जल रूप है, बरसै अमृत धार।
इससे पहले रोहिणी ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर निशाना साधा था। कहा था कि- न पगड़ी रही , न हेकड़ी , जिस प्रतिज्ञा के साथ पगड़ी बाँधी थी वो तो अधूरी ही रह गयी। करने लगे उसकी ही चाकरी जिसे हटाने की प्रतिज्ञा के साथ बाँधी थी आपने पगड़ी। यहां भी उन्होंने एक दोहे का जिक्र किया-
बड़बोलापन त्यागकर बोलो सधे बोल।
बोली एक अमोल है बोलो हरदम खुद को तोल।
पिछले कुछ दिनों से सम्राट चौधरी यह बार बार कहते आ रहे हैं कि लालू यादव के राज में मुख्यमंत्री आवास से संगठित अपराध चलाया जाता था। कांडों को अंजाम देकर अपराधी सीएम आवास में शरण लेते थे। लेकिन अब नीतीश कुमार की सरकार है। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
ऐप पर पढ़ें
बिहार के सत्ताधारी एनडीए और विपक्षी इंडिया गठबंधन के बीच सियासी खींचतान और आरोप प्रत्यारोप का दौर पुल गिरने की घटनाओं के बाद और तेज हो गया है। एनडीए के सभी दल लालू यादव और उनके कुनबे को जंगलराज का अधिष्ठाता बताते नहीं थकते तो इन दिनों आरजेडी पुल गिरने और अपराध की घटनाओं पर नीतीश कुमार के साथ नरेंद्र मोदी पर हमलावर हैं। तेजस्वी यादव भी बार बार सोशल मीडिया पर अपना पोस्ट डालकर सरकार के खिलाफ आग उगलते रहते हैं। इस बीच सिंगापुर में रहने वाली और सारण सीट से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लालू के विरोधियों पर बड़ा हमला किया। कबीर दास की एक दोहा का जिक्र करते हुए उन्होंने लालू विरोधियों को टट्टूओं की जमात बताया है। पिछले दिनों रोहिणी ने पगड़ी को लेकर सम्राट चौधरी पर तंज कसा था।
सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर रोहिणी ने लिखा है कि- लालू जी का कद और अख़लाक़ इतना बुलंद है कि बुरी सोच वाली विखंडनकारियों की जमात का हर बड़ा-छोटा टट्टू 24×7, सोते-जागते लालू जी से ही डरा रहता है और नीचता की हदें पार करते हुए लालू जी के लिए बुरी कामना करता है।
यह भी पढ़ें- नीतीश के पैर छूकर प्रणाम करें लालू, गिरिराज सिंह का RJD सुप्रीमो पर बड़ा हमला; क्यों कहा ऐसा?
अपने इरादों और विचारों से हिमालय की तरह अटल – अडिग लालू जी से दशकों से बैर रखने वाली जमात के टट्टू ये भूल जाते हैं कि लालू जी के साथ सदैव करोड़ों लोगों की दुआएं रहती हैं। वंचितों – शोषितों – हाशिए पर खड़ी आबादी , लोकतंत्र व संविधान के असंख्य हिमायतियों के लिए लालू जी ईश्वर के तुल्य हैं। , ऐसे में किसी नीच सोच वाले की बददुआ से लालू जी का बाल भी बांका नहीं होने वाला। उल्टे ” बुरी नजर वाले तेरा मुँह काला ” ये लोकोक्ति / कहावत ही चरितार्थ होगी। सदपुरुषों ने भी कहा है कि दूसरों के बारे में बुरी सोच – दुर्भावना रखने वाले अपने खुद का ही नाश कर लेते हैं।
बिहार में पुल गिरने पर सियासत अनलिमिटेड, लालू यादव का ताजा ट्वीट हंसने पर मजबूर कर देगा
और गिद्ध-दृष्टि रखने वालों के लिए लिए ही कबीरदास जी ने कहा है:-
कुटिल वचन सबते बुरा, जारि करे सब छार
साधु वचन जल रूप है, बरसै अमृत धार।
इससे पहले रोहिणी ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर निशाना साधा था। कहा था कि- न पगड़ी रही , न हेकड़ी , जिस प्रतिज्ञा के साथ पगड़ी बाँधी थी वो तो अधूरी ही रह गयी। करने लगे उसकी ही चाकरी जिसे हटाने की प्रतिज्ञा के साथ बाँधी थी आपने पगड़ी। यहां भी उन्होंने एक दोहे का जिक्र किया-
बड़बोलापन त्यागकर बोलो सधे बोल।
बोली एक अमोल है बोलो हरदम खुद को तोल।
पिछले कुछ दिनों से सम्राट चौधरी यह बार बार कहते आ रहे हैं कि लालू यादव के राज में मुख्यमंत्री आवास से संगठित अपराध चलाया जाता था। कांडों को अंजाम देकर अपराधी सीएम आवास में शरण लेते थे। लेकिन अब नीतीश कुमार की सरकार है। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।