बिहार में मौत का तांडव; विभिन्न जिलों में डूबने से 2 छात्राओं समेत 10 की गयी जान, परिवारों में पसरा मातम

14
बिहार में मौत का तांडव; विभिन्न जिलों में डूबने से 2 छात्राओं समेत 10 की गयी जान, परिवारों में पसरा मातम

बिहार में मौत का तांडव; विभिन्न जिलों में डूबने से 2 छात्राओं समेत 10 की गयी जान, परिवारों में पसरा मातम

ऐप पर पढ़ें

बिहार में बुधवार को मौत ने तांडव मचाया। राज्य के विभिन्न जिलों में डूबने से दस लोगों की मौत हो गयी। उत्तर बिहार के दरभंगा, सीतामढ़ी और पश्चिम चंपारण में डूबने से दो छात्राओं समेत छह लोगों की मौत हो गई है जबकि कटिहार में दो व जमुई और गोपालगंज में भी एक-एक की डूबने से मौत हो गयी। सभी मामलों में पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है। मरने वालों के परिवारों में मातम पसरा है वहीं स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की मांग की है।

सीतामढ़ी के सुप्पी थाना क्षेत्र के हरपुर पीपरा गांव से पूरब पोखरा में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से बुधवार दोपहर दो बच्चों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान हरपुर पीपरा गांव निवासी बनारस पाठक के पुत्र आशुतोष कुमार पाठक (12) और सुबोध पाठक के पुत्र छोटू कुमार पाठक (15) के रूप में की गयी है। ग्रामीणों ने बताया कि कुल पांच बच्चे नहाने गये थे।

FLOOD: बारिश ने पैदा किए बाढ़ जैसे हालात, पटना जटडुमरी अंडरपास में भरा पानी;  50 गांवों का आवागमन ठप

पश्चिम चंपारण में गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिकटा-बिरइठ मुख्य पथ पर मंगलवार शाम स्कूल से लौटने के दौरान मैनपुर-जमुनिया के बीच लचका के पास गड्ढ़े में कीचड़ लगे पैर धोने के दौरान तीन छात्राएं डूब गईं। वहां से गुजर रहे साइकिल सवार ने एक छात्रा को बचा लिया लेकिन दो छात्राओं की डूबने से मौत हो गई। इनमें कृष्णा राम की पुत्री निरमा कुमारी (11) व जयप्रकाश महतो उर्फ झगरू महतो की पुत्री राधिका कुमारी (14) थीं। प्रदीप उर्फ झुन्नू साह की पुत्री मंतूरी कुमारी (11) को बचा लिया गया।

Bihar Weather: पटना समेत 16 जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, कहीं ऑरेंज तो कहीं येलो अलर्ट 

दरभंगा के घनश्यामपुर व जमालपुर थाना क्षेत्र में हुई डूबने की घटनाओं में सात साल के बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक बालक को पोखरे से निकालकर डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान घनश्यामपुर के बाथ मनसारा गांव निवासी मनोज सदा के पुत्र विशाल कुमार (7) और जमालपुर के लक्ष्मीपुर कोडरवा गांव निवासी स्व. प्रेम लाल राय के पुत्र कारी राय (30) के रूप में की गई है। वहीं कटिहार के बलरामपुर प्रखंड की बिजोल पंचायत के समीप महानंदा नदी में नहाने के दौरान बुधवार को चार बच्चियां डूब गयीं। इसमें 11 वर्षीय एक बच्ची की डूबने से मौत हो गयी है। कटिहार के ही कदवा अंचल क्षेत्र अंतर्गत धपरसिया पंचायत से गुजरने वाली पनार धार में निवासी मुंशी मुर्मू का 40 वर्षीय पुत्र मताल मुर्मू था।वहीं गोपालगंज में भी एक छात्र की मौत डूबने से हो गयी।


 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News