NEET Paper Leak: NTA के रवैए से EOU हैरान, बिहार में इस वजह से अभी तक अटकी जांच

8
NEET Paper Leak: NTA के रवैए से EOU हैरान, बिहार में इस वजह से अभी तक अटकी जांच

NEET Paper Leak: NTA के रवैए से EOU हैरान, बिहार में इस वजह से अभी तक अटकी जांच

ऐप पर पढ़ें

नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से परीक्षा की मूल प्रश्नपत्र की प्रति नहीं भेजी गई है। इस वजह से ईओयू इस मामले की जांच को आगे नहीं बढ़ा पा रहा है। ईओयू की ओर से एनटीए को अबतक तीन बार रिमाइंडर भेजा जा चुका है, लेकिन प्रश्न पत्र की प्रति उपलब्ध नहीं कराई गई है। इसको लेकर जांच में शामिल अधिकारी हैरान भी हैं। 

जांच प्रक्रिया में सहयोग नहीं किए जाने को लेकर नए सिरे से पेपर लीक मामले को खंगाला जा रहा है। जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले अधिकारियों ने रिमाइंडर भेजा था। लेकिन अबतक प्रश्न पत्र की प्रति नहीं मिल पाना अपने आप में कई प्रश्न खड़े कर रहा है। दरअसल पुलिस ने पांच मई को पटना के एजी कॉलोनी में गिरफ्तार अभियुक्त अमित आनंद और नीतीश के किराये के फ्लैट से नीट परीक्षा का प्रश्न एवं उत्तर का जला हुआ अवशेष बरामद किया था। ईओयू की टीम एनटीए से नीट का प्रश्न-पत्र मांग रही है, ताकि अभियुक्तों के पास से मिले प्रश्न-पत्र से उसका मिलान किया जा सके।  

ये भी पढ़िए- NEET पेपर लीक में बिहार के 9 अभ्यर्थियों को ईओयू का नोटिस, अभिभावकों के साथ पूछताछ के लिए बुलाया

ईओयू सूत्रों के अनुसार 18-19 जून को 9 परीक्षार्थियों से अलग-अलग पूछताछ किए जाने के लिए प्रश्नावली तैयार की गयी है। यह जानकारी ली जायेगी कि परीक्षार्थियों के अभिभावकों से क्या पहले ही ब्लैंक चेक ले लिया गया था। पूछताछ के दौरान उनके द्वारा परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाने की तिथि से लेकर परीक्षा देने के दिन तक की सभी गतिविधियों की जानकारी ली जाएगी। इसके अलावा नीट परीक्षा को लेकर उन्हें किन-किन स्रोतों से क्या-क्या मदद मिली है, इसको लेकर भी पूछताछ की जाएगी। 

यह भी पढ़िए- बीजेपी केंद्र में रहे या राज्य में, पेपर लीक तय है; NEET परीक्षा पर तेजस्वी यादव का मोदी सरकार पर हमला

मालूम हो कि इन सभी नौ परीक्षार्थियों को ईओयू द्वारा नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।  नीट पेपर लीक मामले में चार परीक्षार्थियों एवं 6 परीक्षा माफियाओं को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा चुकी है। इसमें कई अहम जानकारियां इन लोगों ने पुलिस को दी है। इसमें प्रश्नपत्र हासिल करने, तैयार उत्तर से मिलान करने और उत्तर याद करने के बाद प्रश्नपत्र को जलाने की बात तक कबूल की है।

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News