बी-बॉस की मैट्रिक परीक्षा 15 से 29 तक

7
बी-बॉस की मैट्रिक परीक्षा 15 से 29 तक

बी-बॉस की मैट्रिक परीक्षा 15 से 29 तक


बी-बॉस की मैट्रिक परीक्षा 15 से 29 तक होगी
कदाचारमुक्त माहौल में दो पालियों में ली जाएंगी परीक्षाएं

प्रथम पाली साढ़े 9 से पौने एक तो दूसरी पाली दो से सवा पांच बजे तक

परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए मिलेगा 15 मिनट का अतिरिक्त समय

परीक्षा के में पहली पाली में नौ बजे तो दूसरी पाली में डेढ़ बजे ही मिलेगी इंट्री

जिले में इस वर्ष मैट्रिक में 5,706 परीक्षार्थी हुये हैं अनुतीर्ण

फोटो :

एग्जाम : बिहारशरीफ स्कूल में परीक्षा देते परीक्षार्थी (फाइल फोटो)

बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता।

बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बी-बॉस) के प्रथम माध्यमिक (10वीं) की परीक्षा 15 से 26 जून तक सैद्धांतिक तो 27 से 29 जून तक प्रायोगिक परीक्षाएं ली जाएंगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (माध्यमिक) के परीक्षा नियंत्रक ने इस संबंध में डीईओ को पत्र भेजा है। परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। पहली पाली साढ़े नौ से पौने एक बजे तक तो दूसरी पाली दो से सवा पांच बजे तक होगी।

परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को इंट्री नहीं दी जाएगी। बोर्ड ने स्पष्ट रूप से कहा है कि पहली पाली में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को सुबह नौ बजे तक तो दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को डेढ़ बजे तक ही परीक्षा केन्द्र में इंट्री जाएगी। परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, उन्हें डीईओ के द्वारा नन-मैट्रिक स्तर के लेखक रखने की अनुमति दी जाएगी।

5,706 परीक्षार्थी हुए हैं अनुतीर्ण :

विभागीय आंकड़े के अनुसार जिले में इस साल की मैट्रिक की परीक्षा में पांच हजार 706 परीक्षार्थी अनुतीर्ण हुए हैं। इस परीक्षा में शामिल होकर एक साल समय की बचत कर सकते हैं। डीपीओ मो. शाहनवाज ने बताया कि 10 जून तक परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की करने की तिथि बढ़ायी गयी है।

महत्वपूर्ण तिथियां: (सैद्धांतिक)

तिथि : प्रथम पाली – द्वितीय पाली

15 जून : विज्ञान – योग एवं शारीरिक शिक्षा

18 जून : गृह विज्ञान – बेसिक कम्प्यूटर

19 जून : चित्रकला – गणित

20 जून : हिन्दी – संस्कृत

21 जून : अंग्रेजी – सामाजिक विज्ञान

24 जून : उर्दू – भारतीय संस्कृति एवं विरासत

25 जुन : व्यवसाय अध्ययन – मैथिली

26 जून : भोजपुरी/बांग्ला – अरबी/ फारसी

प्रायोगिक परीक्षा :

तिथि : पहली पाली – दूसरी पाली

27 जून : गृह विज्ञान – बेसिक कम्प्यूटर

28 जून : योग एवं शारीरिक शिक्षा – विज्ञान

29 जून : चित्रकला : – —

बोले अधिकारी :

मैट्रिक परीक्षा में अनुतीर्ण छात्रों को आवेदन कराने के लिए बीईओ व संबंधित एचएम को आदेश दिया गया है। ताकि, इच्छुक विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हो सकें।

मो. शाहनवाज, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News