| 'दुनिया भर में भारत की छवि को धूमिल करती है ऐसी घटनाएं', स्वाति मालीवाल मामले बोले दिल्ली के LG वीके सक्सेना – Hindi News | Live News in Hindi | ताजा हिंदी खबरें

5
| 'दुनिया भर में भारत की छवि को धूमिल करती है ऐसी घटनाएं', स्वाति मालीवाल मामले बोले दिल्ली के LG वीके सक्सेना – Hindi News | Live News in Hindi | ताजा हिंदी खबरें

| 'दुनिया भर में भारत की छवि को धूमिल करती है ऐसी घटनाएं', स्वाति मालीवाल मामले बोले दिल्ली के LG वीके सक्सेना – Hindi News | Live News in Hindi | ताजा हिंदी खबरें

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना आणि स्वाती मालीवाल

राज निवास ने अपने बयान में यह भी कहा कि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी है और दुनिया भर के पूरे राजनयिक समुदाय का घर है। महिला सुरक्षा के मुद्दे पर ऐसी शर्मनाक घटनाएं और सरकार की असंवेदनशील और षडयंत्रकारी अवमाननापूर्ण प्रतिक्रिया दुनिया भर में भारत की छवि को धूमिल करती है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी घटना देश के किसी अन्य मुख्यमंत्री के आवास में हुई होती, तो भारत के प्रति शत्रुतापूर्ण निहित स्वार्थ वाली बाहरी ताकतों ने देश में महिला सुरक्षा को लेकर तीखी वैश्विक कहानी छेड़ दी होती।

Loading

नवभारत डिजिटल टीम: शराब घोटाले मामले में फंसी आम आदमी पार्टी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही थी कि स्वाति मालीवाल से जुड़े केस ने पार्टी को और मुश्किल में डाल दिया है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले को लेकर बिभव कुमार से जुड़े कई लोगों से पूछताछ भी की है। इस बीच, दिल्ली के उप राज्यपाल वी के सक्सेना ने एक बयान जारी किया है। उन्होंने स्वाति मालीवाल के साथ हुए कथित हमले को लेकर चिंता व्यक्त की है। 

उप राज्यपाल ने मालीवाल पर हमले को लेकर जताई चिंता

दिल्ली राज निवास ने स्वाति मालीवाल मामले पर बयान जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के आवास पर आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के मुद्दे पर पिछले कुछ दिनों से मीडिया में चल रही खबरों से मैं बहुत व्यथित हूं। दिल्ली के एलजी ने कहा कि  कल  उन्होंने (स्वाति मालीवाल) बेहद पीड़ा से मुझे फोन किया और अपने दर्दनाक अनुभव और उसके बाद अपने ही सहकर्मियों द्वारा उसे दी जाने वाली धमकी और शर्मिंदगी का विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि स्वाति ने सबूतों से कथित छेड़छाड़ और अपने ख़िलाफ़ ज़बरदस्ती पर भी चिंता व्यक्त की।

सीएम केजरीवाल का भी किया जिक्र

उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना  ने कहा कि मालीवाल मेरे और मेरे कार्यालय के प्रति मुखर और स्पष्ट रूप से पक्षपातपूर्ण रही हैं। अक्सर अनुचित रूप से मेरी आलोचना करती हैं। फिर भी उन पर की गई कोई भी शारीरिक हिंसा और उत्पीड़न अक्षम्य और अस्वीकार्य है। एलजी ने कहा कि  यह सबसे अधिक परेशान करने वाली बात है कि कथित अपराध मुख्यमंत्री का ड्राइंग रूम हुआ है, जबकि वह (सीएम केजरीवाल) घर में मौजूद थे और उनके सबसे करीबी सहयोगी ने एक महिला के साथ ऐसा किया जो अकेली थी।  संजय सिंह के बयान का जिक्र करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि राज्यसभा के उनके साथी सदस्य ने मीडिया के सामने उनकी बात की पुष्टि की और आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री दोषी-अपने सहयोगी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। इसके बाद, जाहिर तौर पर सर्वोच्च पदाधिकारी के आदेश पर मामले में पूरी तरह से यू-टर्न ले लिया गया। यह भी अकथनीय और चौंकाने वाला है। दिल्ली राज निवास ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि कम से कम औचित्य की खातिर सीएम केजरीवाल टाल-मटोल करने वाले और संदिग्ध होने के बजाय सफाई देंगे। लेकिन उनकी चुप्पी महिलाओं की सुरक्षा पर उनके रुख के बारे में बहुत कुछ बताती है।”

‘दुनिया भर में भारत की छवि को धूमिल करती है ऐसी घटनाएं’

राज निवास ने अपने बयान में यह भी कहा कि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी है और दुनिया भर के पूरे राजनयिक समुदाय का घर है। महिला सुरक्षा के मुद्दे पर ऐसी शर्मनाक घटनाएं और सरकार की असंवेदनशील और षडयंत्रकारी अवमाननापूर्ण प्रतिक्रिया दुनिया भर में भारत की छवि को धूमिल करती है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी घटना देश के किसी अन्य मुख्यमंत्री के आवास में हुई होती, तो भारत के प्रति शत्रुतापूर्ण निहित स्वार्थ वाली बाहरी ताकतों ने देश में महिला सुरक्षा को लेकर तीखी वैश्विक कहानी छेड़ दी होती। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में किसी भी आक्रोश का अभाव कई सवालों को अनुत्तरित छोड़ देता है। दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है और मैं आश्वासन देता हूं कि मामले को तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचाया जाएगा।”

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News