GT vs KKR मैच रद्द होने पर इन टीनों की निकल पड़ी, IPL 2024 क्वालीफायर-1 का एक टिकट हुआ कंफर्म h3>
ऐप पर पढ़ें
शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के अरमानों पर सोमवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पानी फिर गया। गुजरात टाइटंस वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 का 63वां मुकाबला बारिश में धुल गया। लगातार बारिश और मौसम खराब होने के चलते टॉस तक नहीं हुआ। दोनों के बीच एक-एक बंटा। मैच रद्द होते ही जीटी की प्लेऑफ की धुंधली सी उम्मीदें भी खत्म हो गईं क्योंकि अब वो अधिकतम 13 अंकों तक ही पहुंच सकती है। प्लेऑफ की आस बरकरार रखने के लिए 14 अंकों की दरकार है। जीटी मौजूदा सीजन से बाहर होने वाली तीसरी टीम है। उससे पहले मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स का पत्ता कटा। चलिए, आपको बताते हैं कि जीटी और केकेआर का बारिश की भेंट चढ़ने से किन टीमों का फायदा हो सकता है।
केकेआर पहले ही प्लेऑफ में एंट्री कर चुकी थी लेकिन अब उसने क्वालीफायर-1 का टिकट कंफर्म कर लिया है। केकेआर अगर अपना आखिरी लीग मैच गंवा भी देगी तब भी टॉप-2 में फिनिश करेगी। केकेआर के खाते में 13 मैचों में 9 जीत और तीन हार के बाद 19 अंक हैं। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता टीम पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है। नियमों के अनुसार, पहला क्वालीफायर उन दो टीमों के बीच खेला जाता है जो तालिका में पहले और दूसरे स्थान पर रहती हैं। बता दें कि केकेआर इससे पहले दो बार टॉप-2 में रह रही है और दोनों बार ट्रॉफी अपने नाम की। कोलकाता ने गौतम गंभीर के नेतृत्व में साल 2012 और 2014 में आईपीएल खिताब जीता था। गंभीर फिलहाल केकेआर के मेंटॉर हैं। केकेआर क्या इस बार 10 साल का खिताबी सूखा समाप्त कर पाएगी?
केकेआर प्लेऑफ में पहुंचने वाली इस वक्त इकलौती टीम है। अभी तीन स्पॉट बाकी हैं, जिसके के लिए 6 टीमें रेस में हैं। ऐसे में प्लेऑफ की जंग रोमांचक हो गई है। जीटी और केकेआर मैच रद्द होने से राजस्थान रॉयल्स के पास अंक तालिका में टॉप पर पहुंचने का अवसर है। राजस्थान ने अगर अपने बचे हुए दो लीग मैच जीत लिए तो उसके कुल 20 अंक हो जाएंगे। केकेआर का आखिरी लीग मुकाबला राजस्थान से है। आरआर 16 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। इसके अलावा, सनराइजर्स हैदराबाद के पास टॉप-2 में फिनिश करने का मौका है। उसके अभी 14 अंक हैं। हालांकि, एसआरच को अपनी जीत के साथ आरआर की हार की हुआ करनी होगी। जीटी के बाहर से सीएसके, आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स ने थोड़ा सुकून मिला होगा। एलएसजी की प्लेऑफ में पहुंचने के चांस हैं लेकिन अन्य टीमों के नतीजे अपने हक में रहने की उम्मीद करनी होगी।
ऐप पर पढ़ें
शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के अरमानों पर सोमवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पानी फिर गया। गुजरात टाइटंस वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 का 63वां मुकाबला बारिश में धुल गया। लगातार बारिश और मौसम खराब होने के चलते टॉस तक नहीं हुआ। दोनों के बीच एक-एक बंटा। मैच रद्द होते ही जीटी की प्लेऑफ की धुंधली सी उम्मीदें भी खत्म हो गईं क्योंकि अब वो अधिकतम 13 अंकों तक ही पहुंच सकती है। प्लेऑफ की आस बरकरार रखने के लिए 14 अंकों की दरकार है। जीटी मौजूदा सीजन से बाहर होने वाली तीसरी टीम है। उससे पहले मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स का पत्ता कटा। चलिए, आपको बताते हैं कि जीटी और केकेआर का बारिश की भेंट चढ़ने से किन टीमों का फायदा हो सकता है।
केकेआर पहले ही प्लेऑफ में एंट्री कर चुकी थी लेकिन अब उसने क्वालीफायर-1 का टिकट कंफर्म कर लिया है। केकेआर अगर अपना आखिरी लीग मैच गंवा भी देगी तब भी टॉप-2 में फिनिश करेगी। केकेआर के खाते में 13 मैचों में 9 जीत और तीन हार के बाद 19 अंक हैं। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता टीम पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है। नियमों के अनुसार, पहला क्वालीफायर उन दो टीमों के बीच खेला जाता है जो तालिका में पहले और दूसरे स्थान पर रहती हैं। बता दें कि केकेआर इससे पहले दो बार टॉप-2 में रह रही है और दोनों बार ट्रॉफी अपने नाम की। कोलकाता ने गौतम गंभीर के नेतृत्व में साल 2012 और 2014 में आईपीएल खिताब जीता था। गंभीर फिलहाल केकेआर के मेंटॉर हैं। केकेआर क्या इस बार 10 साल का खिताबी सूखा समाप्त कर पाएगी?
केकेआर प्लेऑफ में पहुंचने वाली इस वक्त इकलौती टीम है। अभी तीन स्पॉट बाकी हैं, जिसके के लिए 6 टीमें रेस में हैं। ऐसे में प्लेऑफ की जंग रोमांचक हो गई है। जीटी और केकेआर मैच रद्द होने से राजस्थान रॉयल्स के पास अंक तालिका में टॉप पर पहुंचने का अवसर है। राजस्थान ने अगर अपने बचे हुए दो लीग मैच जीत लिए तो उसके कुल 20 अंक हो जाएंगे। केकेआर का आखिरी लीग मुकाबला राजस्थान से है। आरआर 16 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। इसके अलावा, सनराइजर्स हैदराबाद के पास टॉप-2 में फिनिश करने का मौका है। उसके अभी 14 अंक हैं। हालांकि, एसआरच को अपनी जीत के साथ आरआर की हार की हुआ करनी होगी। जीटी के बाहर से सीएसके, आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स ने थोड़ा सुकून मिला होगा। एलएसजी की प्लेऑफ में पहुंचने के चांस हैं लेकिन अन्य टीमों के नतीजे अपने हक में रहने की उम्मीद करनी होगी।