बिहार-यूपी के लिए 8 और होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान, देखें लिस्ट और टाइम टेबल h3>
ऐप पर पढ़ें
Bihar UP Holi Special Trains: होली के अवसर पर यूपी एवं बिहार के लिए पूर्व में घोषित ट्रेनों के अलावा और चार जोड़ी होली स्पेशल एवं चार वन वे होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। रेलवे ने इसकी सूची जारी कर दी है। हैदराबाद, मुंबई, कोयंबतूर, जयपुर से पटना और दानापुर के बीच ये स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके पूर्व 72 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों की सूचना दी जा चुकी है। इस प्रकार अब कुल 76 जोड़ी होली स्पेशल एवं पांच वन-वे होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि गाड़ी सं. 07647 हैदराबाद-दानापुर होली स्पेशल से हैदराबाद से 23 मार्च (शनिवार) को रात 8.20 बजे प्रस्थान कर सोमवार को सुबह 05.50 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 07648 दानापुर-हैदराबाद होली स्पेशल दानापुर से 26 मार्च (मंगलवार) को शाम 6.10 बजे खुलकर गुरुवार की सुबह 4.30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।
इसी तरह गाड़ी सं. 01151 सीएसएमटी, मुंबई -पटना होली स्पेशल से मुंबई से 23 मार्च (शनिवार) को 11.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 1.50 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 01152 पटना-सीएसएमटी, मुंबई होली स्पेशल पटना से 24 मार्च (रविवार) को शाम पांच बजे खुलकर मंगलवार को सुबह छह बजे सीएसएमटी, मुंबई पहुंचेगी।
गाड़ी सं. 06093 कोयंबटूर-पटना सुपरफास्ट स्पेशल से कोयंबटूर से 22 मार्च (शुक्रवार) को रात 9.45 बजे खुली और रविवार को भुवनेश्वर आसनसोल रुकते हुए रात 8 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 06094 पटना-कोयंबटूर सुपरफास्ट स्पेशल पटना जं. से 27 मार्च (बुधवार) को दोपहर 2.00 बजे खुलकर गुरुवार को सुबह 6.30 बजे भुवनेश्वर एवं शुक्रवार को सुबह 03.20 बजे पेरम्बूर रुकते हुए दिन 11.00 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी।
गाड़ी सं. 03281 दानापुर-खातीपुरा होली स्पेशल से दानापुर से 07 एवं 13 अप्रैल को रात 9.45 बजे खुलकर अगले दिन शाम 5.00 बजे खातीपुरा/जयपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 03282 खातीपुरा-दानापुर होली स्पेशल से खातीपुरा से 08 एवं 14 अप्रैल को रात 11.30 बजे खुलकर अगले दिन रात 9.15 बजे दानापुर पहुंचेगी। गाड़ी सं. 03135 सियालदह-पटना वन-वे होली स्पेशल सियालदह से 23 मार्च को रात 11.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.00 बजे पटना पहुंचेगी।
गाड़ी सं. 03483 भागलपुर-नई दिल्ली वन-वे होली स्पेशल भागलपुर से 23 मार्च को दिन 08.55 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1.45 बजे पटना रुकते हुए अगले दिन सुबह 06.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। गाड़ी सं. 03009 हावड़ा-दिल्ली वन-वे होली स्पेशल हावड़ा से 24 मार्च को दिन 08.35 बजे प्रस्थान कर शाम 4.30 बजे पटना रुकते हुए अगले दिन सुबह नौ बजे दिल्ली पहुंचेगी। गाड़ी सं. 03107 कोलकाता-चंडीगढ़ वन-वे होली स्पेशल भी शुक्रवार को चलाई गई।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
ऐप पर पढ़ें
Bihar UP Holi Special Trains: होली के अवसर पर यूपी एवं बिहार के लिए पूर्व में घोषित ट्रेनों के अलावा और चार जोड़ी होली स्पेशल एवं चार वन वे होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। रेलवे ने इसकी सूची जारी कर दी है। हैदराबाद, मुंबई, कोयंबतूर, जयपुर से पटना और दानापुर के बीच ये स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके पूर्व 72 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों की सूचना दी जा चुकी है। इस प्रकार अब कुल 76 जोड़ी होली स्पेशल एवं पांच वन-वे होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि गाड़ी सं. 07647 हैदराबाद-दानापुर होली स्पेशल से हैदराबाद से 23 मार्च (शनिवार) को रात 8.20 बजे प्रस्थान कर सोमवार को सुबह 05.50 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 07648 दानापुर-हैदराबाद होली स्पेशल दानापुर से 26 मार्च (मंगलवार) को शाम 6.10 बजे खुलकर गुरुवार की सुबह 4.30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।
इसी तरह गाड़ी सं. 01151 सीएसएमटी, मुंबई -पटना होली स्पेशल से मुंबई से 23 मार्च (शनिवार) को 11.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 1.50 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 01152 पटना-सीएसएमटी, मुंबई होली स्पेशल पटना से 24 मार्च (रविवार) को शाम पांच बजे खुलकर मंगलवार को सुबह छह बजे सीएसएमटी, मुंबई पहुंचेगी।
गाड़ी सं. 06093 कोयंबटूर-पटना सुपरफास्ट स्पेशल से कोयंबटूर से 22 मार्च (शुक्रवार) को रात 9.45 बजे खुली और रविवार को भुवनेश्वर आसनसोल रुकते हुए रात 8 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 06094 पटना-कोयंबटूर सुपरफास्ट स्पेशल पटना जं. से 27 मार्च (बुधवार) को दोपहर 2.00 बजे खुलकर गुरुवार को सुबह 6.30 बजे भुवनेश्वर एवं शुक्रवार को सुबह 03.20 बजे पेरम्बूर रुकते हुए दिन 11.00 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी।
गाड़ी सं. 03281 दानापुर-खातीपुरा होली स्पेशल से दानापुर से 07 एवं 13 अप्रैल को रात 9.45 बजे खुलकर अगले दिन शाम 5.00 बजे खातीपुरा/जयपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 03282 खातीपुरा-दानापुर होली स्पेशल से खातीपुरा से 08 एवं 14 अप्रैल को रात 11.30 बजे खुलकर अगले दिन रात 9.15 बजे दानापुर पहुंचेगी। गाड़ी सं. 03135 सियालदह-पटना वन-वे होली स्पेशल सियालदह से 23 मार्च को रात 11.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.00 बजे पटना पहुंचेगी।
गाड़ी सं. 03483 भागलपुर-नई दिल्ली वन-वे होली स्पेशल भागलपुर से 23 मार्च को दिन 08.55 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1.45 बजे पटना रुकते हुए अगले दिन सुबह 06.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। गाड़ी सं. 03009 हावड़ा-दिल्ली वन-वे होली स्पेशल हावड़ा से 24 मार्च को दिन 08.35 बजे प्रस्थान कर शाम 4.30 बजे पटना रुकते हुए अगले दिन सुबह नौ बजे दिल्ली पहुंचेगी। गाड़ी सं. 03107 कोलकाता-चंडीगढ़ वन-वे होली स्पेशल भी शुक्रवार को चलाई गई।