Flights : 425 करोड़ रुपए की लागत से बनाया एयरपोर्ट, अब पुरानी उड़ानें भी हो गईं बंद | Airport built at a cost of Rs 425 crore, now old flights also stopped | News 4 Social h3>
फ्लायर्स से लेकर ट्रेन यात्री झेल रहे समस्याएं, त्योहारों-पर्वों पर बढ़ी परेशानी
महानगरों की यात्रा मुश्किल, एयरपोर्ट से सिमट गईं फ्लाइट्स, ट्रेनों में ‘नो रूम’
मुंबई फ्लाइट का शेड्यूल नहीं, बिलासपुर सप्ताह में एक दिन
एयरपोर्ट 425 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हो गया है, इसके बावजूद यहां से फ्लाइट्स की संख्या लगातार कम होती जा रही है। पूर्व में एयर डेक्कन, किंगफिशर, जूम और स्पाइस जेट द्वारा उड़ाने बंद की जा चुकी है।कई विमान कम्पनियां पूर्व में यहां से अपना पूरा सेटअप समेट चुकी हैं। हाल ही में मुंबई फ्लाइट के अप्रेल के शेड्यूल के जारी न होने और बिलासपुर फ्लाइट के साप्ताहिक होने से भी झटका लगा है।
मुंबई की इस माह आखिरी उड़ान, आगे संशय
स्पाइस जेट का विमान 23 के बाद 30 मार्च को मुंबई की आखिरी उड़ान भरेगा। यह मुंबई से सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर उड़ान भरकर जबलपुर आएगा और आधे घंटे बाद वापस जाएगा। 30 मार्च के बाद यह उड़ान संचालित नहीं होगी। वहीं छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से सीधे जोडऩे वाली एलाइंस एयर की फ्लाइट को भी साप्ताहिक करदिया गया है। अब यह सिर्फ रविवार को उपलब्ध होगी।
25 हजार मुंबई का किराया
मुंबई-जबलपुर-मुंबई उड़ान अब आम फ्लायर की पहुंच से बाहर हो गई है। इसका किराया 25 हजार पहुंच गया है। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने किराया बढऩे और अप्रेल से बंद होने पर आपत्ति जाहिर की है। मंच ने डीजीसीए को पत्र लिखकर इसकी मॉनिटरिंग की मांग की है।
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, साउथ रूट पर 2 सौ के पार वेटिंग
त्योहार के मददेनजर ट्रेनें ओवरलोड हैं। कई ट्रेनों में 250 के पार तक वेटिंग पहुंच गई है तो कहीं ट्रेनों में आरक्षण को ही बंद करना पड़ा है। यूपी बिहार अथवा दक्षिण भारत की और से आने जाने वाली ट्रेनों में कुछ ऐसी ही स्थिति इन दिनों निर्मित है। अगले 10 दिनों तक फिलहाल किसी भी ट्रेन में कोई भी बर्थ खाली नहीं है।
अगले 10 दिनों तक सीटें नहीं, कई में आरक्षण बंद
दिल्ली-जबलपुर के बीच ट्रेन में वेटिंग का आंकड़ा 200 के पार है। गोंडवाना से दिल्ली से जबलपुर आने में वेटिंग 208 तो जाने में 160 तक पहुंच गई है। महाकौशल एक्सप्रेस में भी ऐसी ही स्थिति है। संघमित्रा एक्सप्रेस में वेटिंग 258 तक पहुंच गई है दानापुर स्पेशल ट्रेन में भी 150 के पार है। अहमदाबाद-जबलपुर रुट पर सोमनाथ एक्सप्रेस, प्रयाग सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन में भी जिरर्वेशन उपलब्ध नहीं हैं। कुछ ट्रेनों में नो रुम की स्थिति है। गोदान एक्सप्रेस में 22 मार्च को नो रूम है। लोकमान्य तिलक से डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में भी 20 मार्च को नो रूम की है। कोलकाता मेल में 22 मार्च की एसी की सीटें रीग्रेट कर दी गई हैं। मैसूर वाराणसी सुपरफास्ट में 19, 28 एवं 4 अप्रैल के लिए नो रूम है।
मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News
फ्लायर्स से लेकर ट्रेन यात्री झेल रहे समस्याएं, त्योहारों-पर्वों पर बढ़ी परेशानी
महानगरों की यात्रा मुश्किल, एयरपोर्ट से सिमट गईं फ्लाइट्स, ट्रेनों में ‘नो रूम’
मुंबई फ्लाइट का शेड्यूल नहीं, बिलासपुर सप्ताह में एक दिन
एयरपोर्ट 425 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हो गया है, इसके बावजूद यहां से फ्लाइट्स की संख्या लगातार कम होती जा रही है। पूर्व में एयर डेक्कन, किंगफिशर, जूम और स्पाइस जेट द्वारा उड़ाने बंद की जा चुकी है।कई विमान कम्पनियां पूर्व में यहां से अपना पूरा सेटअप समेट चुकी हैं। हाल ही में मुंबई फ्लाइट के अप्रेल के शेड्यूल के जारी न होने और बिलासपुर फ्लाइट के साप्ताहिक होने से भी झटका लगा है।
मुंबई की इस माह आखिरी उड़ान, आगे संशय
स्पाइस जेट का विमान 23 के बाद 30 मार्च को मुंबई की आखिरी उड़ान भरेगा। यह मुंबई से सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर उड़ान भरकर जबलपुर आएगा और आधे घंटे बाद वापस जाएगा। 30 मार्च के बाद यह उड़ान संचालित नहीं होगी। वहीं छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से सीधे जोडऩे वाली एलाइंस एयर की फ्लाइट को भी साप्ताहिक करदिया गया है। अब यह सिर्फ रविवार को उपलब्ध होगी।
25 हजार मुंबई का किराया
मुंबई-जबलपुर-मुंबई उड़ान अब आम फ्लायर की पहुंच से बाहर हो गई है। इसका किराया 25 हजार पहुंच गया है। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने किराया बढऩे और अप्रेल से बंद होने पर आपत्ति जाहिर की है। मंच ने डीजीसीए को पत्र लिखकर इसकी मॉनिटरिंग की मांग की है।
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, साउथ रूट पर 2 सौ के पार वेटिंग
त्योहार के मददेनजर ट्रेनें ओवरलोड हैं। कई ट्रेनों में 250 के पार तक वेटिंग पहुंच गई है तो कहीं ट्रेनों में आरक्षण को ही बंद करना पड़ा है। यूपी बिहार अथवा दक्षिण भारत की और से आने जाने वाली ट्रेनों में कुछ ऐसी ही स्थिति इन दिनों निर्मित है। अगले 10 दिनों तक फिलहाल किसी भी ट्रेन में कोई भी बर्थ खाली नहीं है।
अगले 10 दिनों तक सीटें नहीं, कई में आरक्षण बंद
दिल्ली-जबलपुर के बीच ट्रेन में वेटिंग का आंकड़ा 200 के पार है। गोंडवाना से दिल्ली से जबलपुर आने में वेटिंग 208 तो जाने में 160 तक पहुंच गई है। महाकौशल एक्सप्रेस में भी ऐसी ही स्थिति है। संघमित्रा एक्सप्रेस में वेटिंग 258 तक पहुंच गई है दानापुर स्पेशल ट्रेन में भी 150 के पार है। अहमदाबाद-जबलपुर रुट पर सोमनाथ एक्सप्रेस, प्रयाग सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन में भी जिरर्वेशन उपलब्ध नहीं हैं। कुछ ट्रेनों में नो रुम की स्थिति है। गोदान एक्सप्रेस में 22 मार्च को नो रूम है। लोकमान्य तिलक से डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में भी 20 मार्च को नो रूम की है। कोलकाता मेल में 22 मार्च की एसी की सीटें रीग्रेट कर दी गई हैं। मैसूर वाराणसी सुपरफास्ट में 19, 28 एवं 4 अप्रैल के लिए नो रूम है।