चित्रकूट में रात 1.30 बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, आधा घंटे तक होती रही धड़ाधड़ फायरिंग | Chitrakoot Crime: Police encounter with miscreants in UP, shot two robbers and arrested six | News 4 Social

12
चित्रकूट में रात 1.30 बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, आधा घंटे तक होती रही धड़ाधड़ फायरिंग | Chitrakoot Crime: Police encounter with miscreants in UP, shot two robbers and arrested six | News 4 Social


चित्रकूट में रात 1.30 बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, आधा घंटे तक होती रही धड़ाधड़ फायरिंग | Chitrakoot Crime: Police encounter with miscreants in UP, shot two robbers and arrested six | News 4 Social

हाथ-पैर बांधकर दूर ले जाकर फेंक दिया

सामने आया कि 9 मार्च की रात इन्हीं बदमाशों ने चालक को बंधक बनाकर 14 चक्का ट्रक व नकदी लूट ली थी। ट्रक सतना के किसी ट्रांसपोर्टर का है, जो प्रयागराज में रहकर कारोबार करता है। वारदात के वक्त चालक दिनेश यादव कौशाम्बी से ट्रक लेकर सतना आ रहा था। कार सवार बदमाशों ने ट्रक ओवरटेक कर चालक के हाथ-पैर बांधकर दूर ले जाकर फेंक दिया था। बदमाशों का सतना से भी कुछ न कुछ कनेक्शन है। लूटे गए ट्रक को लेकर बदमाश सतना ही आने वाले थे।

चित्रकूट एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की गोली लगने से महताब अहमद निवासी गोपालपुर प्रतापगढ़ व मो शहीद निवासी प्रतापगढ़ घायल हुआ है। गिरफ्तार बदमाश सौरभ त्रिपाठी उर्फ निवासी बुधियामाई मंदिर दहिला मऊ थाना कोतवाली सदर, शोएब निवासी ताला बाजार थाना कंधई, कलीम निवासी नया माल गोदाम शहोदरपुर थाना कोतवाली व धनंजय सिंह यादव निवासी जगतीपुर थाना अंतु जनपद प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से पिछले सप्ताह लूटे गए ट्रक के अलावा एक कार समेत असलहे बरामद हुए हैं। पकड़े गए सभी बदमाश प्रतापगढ़ जनपद के रहने वाले हैं।

इस तरह हुआ पुलिस और बदमाशों का आमना-सामना

राजापुर क्षेत्र में हथियारबंद गिरोह द्वारा वाहन लूटे जाने की वारदात के बाद पुलिस ने सभी मार्गों पर रात में चेकिंग तेज कर दी थी। मंगलवार-बुधवार की रात करीब 1.30 बजे टीआइ राकेश कुमार ने कौशांबी की तरफ से आई एक कार को रुकवाकर चेकिंग। कार के अंदर से तीन लोगों के पास कट्टा व लूटे गए ट्रक के कागज मिले। पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो बताया कि उनके तीन अन्य साथी लूटे गए ट्रक के साथ सतना जाने के लिए उन लोगों का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस टीम राजापुर कस्बे से राजापुर की तरफ करीब दो किमी आगे फायर स्टेशन के समीप पहुंची और अपना वाहन रोका।

पुलिस वाहन के रुकते ही ट्रक में सवार तीन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की गोली से सिपाही प्रकाश मिश्रा घायल हो गया। उसके हाथ में गोली लगी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश भी घायल हो गए। जबकि एक बदमाश ने भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। एसपी ने बताया कि कुछ दिन पहले गिरोह ने रैपुरा में ट्रक लूटने की कोशिश की थी, लेकिन वाहन मालिक ने उसे जीपीएस से लॉक कर दिया था। फिर बदमाश चालक व खलासी से नकदी लूट ले गए थे।