Rajasthan Politics : RLP छोड़ कांग्रेस पहुंचे उम्मेदाराम, सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल को लेकर कह डाली बड़ी बात | Ummeda Ram Beniwal resigns RLP joins congress reacts on Hanuman Beniwal | News 4 Social h3>
Ummeda Ram Beniwal News : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के सबसे ख़ास सिपहसालारों में से एक माने जाने वाले उम्मेदाराम बेनीवाल ने ना सिर्फ अपनी आरएलपी पार्टी से इस्तीफे का ऐलान ही किया, बल्कि चंद घंटों के बाद ही कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया।
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 कार्यक्रमों की घोषणा से ऐन पहले तक राजस्थान में सियासी उठापठक जारी रही। जहां कांग्रेस के कई नेताओं ने भाजपा का दामन थामा, तो ऐसे भी नेता रहे जिन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की। इन्हीं में से एक रहे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के वरिष्ठतम नेताओं में से एक उम्मेदाराम बेनीवाल।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के सबसे ख़ास सिपहसालारों में से एक माने जाने वाले उम्मेदाराम बेनीवाल ने ना सिर्फ अपनी आरएलपी पार्टी से इस्तीफे का ऐलान ही किया, बल्कि चंद घंटों के बाद ही कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। उम्मेदाराम के इस तरह से अचानक साथ छोड़ने को हनुमान बेनीवाल और आरएलपी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
राजस्थान में आज फिर होगा बड़ा ‘दल-बदल’, कांग्रेस के इन सीनियर नेताओं की होगी BJP में एंट्री
जयपुर में की कांग्रेस ज्वाइन
उम्मेदाराम बेनीवाल ने शनिवार को जयपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस कमिटी मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी की औपचारिक सदस्यता ले ली। प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और बाड़मेर क्षेत्र के दो दिग्गज नेताओं हेमाराम चौधरी और हरीश चौधरी की मौजूदगी में उम्मेदाराम का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया गया और उन्हें सदस्यता दिलाये जाने की औपचारिकताएं पूरी की गईं।
RLP नेता श्री उम्मेदाराम बेनीवाल जी एवं समाजसेवी व रिटायर्ड RAS श्री जस्साराम चौधरी जी का कांग्रेस परिवार में हार्दिक अभिनंदन।
मुझे पूर्ण भरोसा है कि आपके आने से कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी एवं किसान, दलित व कमज़ोर वर्ग के मुद्दों को बल मिलेगा। @INCIndia @UmmedaRamBaytu pic.twitter.com/oFeXS3Jpw0
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) March 16, 2024
‘चिट्ठी’ में लिखी मन की बात
आरएलपी से इस्तीफे की घोषणा उम्मेदाराम ने एक सार्वजनिक चिट्ठी के ज़रिए की। सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर की गई इस चिट्ठी में आरएलपी पार्टी और सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के लिए बहुत सी बातें लिखीं। यही नहीं आरएलपी पार्टी में अब तक के अनुभव और विगत चुनावों में दिए गए मौकों को लेकर भी ज़िक्र किया।
इस्तीफा चिट्ठी का ये रहा ‘मजमून’…
”राम-राम साथियों… आप सब की भावनाओं के अनुरूप में सार्वजनिक जीवन का एक बड़ा फैसला लेने जा रहा हूं। राजनीतिक कारणों के चलते आज इसी समय मैं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल जी और पार्टी परिवार के प्रत्येक सदस्य का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे दिल्ली पुलिस कांस्टेबल पद की सेवा देने वाले सामान्य व्यक्ति को पार्टी परिवार में शामिल करके, वर्ष 2018 से राजनीतिक जीवन में आम जनता की सेवा करने का अवसर दिया।”
आगे लिखा, ”बायतु विधानसभा चुनाव 2018 एवं 2023 में पार्टी ने मुझे प्रत्याशी बनाया। दोनों चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं की अथक परिश्रम के उपरांत भी चुनाव परिणाम पक्ष में नहीं रहे। पंचायती राज चुनाव 2020 में मुझे पार्टी परिवार ने जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ाया, जिसमें जनता ने निर्णय पक्ष में दिया। मैं प्रत्येक कार्यकर्ता को विश्वास दिलाता हूं कि आपके मान सम्मान की रक्षा सदैव करता रहूंगा। विशेष आभार मेरे भाइयों, विधानसभा परिवार और सभी स्नेह जनों का, जिन्होंने मुझे सदैव बहुमूल्य साथ सहयोग और आशीर्वाद दिया।’