Rajasthan News : क्या राजस्थान के सभी ज़िलों में एक समान होंगी पेट्रोल-डीज़ल दरें? जानें इस वक्त की बड़ी खबर | Petrol Diesel Latest price rates in Rajasthan VAT waived by 2 percent | News 4 Social

9
Rajasthan News : क्या राजस्थान के सभी ज़िलों में एक समान होंगी पेट्रोल-डीज़ल दरें? जानें इस वक्त की बड़ी खबर | Petrol Diesel Latest price rates in Rajasthan VAT waived by 2 percent | News 4 Social

Rajasthan News : क्या राजस्थान के सभी ज़िलों में एक समान होंगी पेट्रोल-डीज़ल दरें? जानें इस वक्त की बड़ी खबर | Petrol Diesel Latest price rates in Rajasthan VAT waived by 2 percent | News 4 Social

Petrol Diesel Prices in Rajasthan : प्रदेश में पेट्रोल पर 1 रूपए 40 पैसे से लेकर 5 रूपए 30 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल पर 1 रूपए 34 पैसे से लेकर 4 रूपए 85 पैसे प्रति लीटर तक कमी आएगी। नई दरें 15 मार्च 2024 को सुबह 6 बजे से प्रभावी हो गई हैं।

सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कार्यालय में गुरुवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में पूरे प्रदेश में पेट्रोल-डीज़ल की दर एक समान रखने को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक के बाद हुई प्रेस ब्रीफिंग में बताया गया कि सरकार ने तय किया है कि अलग-अलग जिलों में पेट्रोल व डीजल की दरों में अन्तर की विसंगति को दूर किया जाएगा।

हालांकि आज सुबह कई ज़िलों में पेट्रोल-डीज़ल अलग-अलग दरों में बिकता नज़र आया। ऐसे में ये कवायद कब तक और कैसे होगी इस बारे में अभी संशय बना हुआ है।

सराहनीय है ऐसा प्रयास: बगई
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई ने ‘पत्रिका’ से बातचीत में बताया कि राजस्थान के सभी ज़िलों में पेट्रोल-डीज़ल की दर एक समान रखने की अगर सरकार पहल करती है तो ये सराहनीय कदम होगा। उन्होंने कहा कि सभी ज़िलों में पेट्रोल-डीज़ल के दाम एक समान रखना ना सिर्फ मुनासिब है बल्कि कई मायनों में तर्क संगत भी है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में 7 रुपए तक सस्ता हुआ पेट्रोल, जानिए कहां कितने घटे पेट्रोल-डीजल के दाम

देश भर में लागू हो ‘वन नेशन, वन रेट’

बगई ने कहा कि सरकार के स्तर पर होने वाली हर बैठक में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन प्रदेश में पेट्रोल-डीज़ल की दर एक समान रखने की बात उठा चुका है। राज्य सरकार यदि इस तरह की पहल करती है, तो ऐसी व्यवस्था करने वाला राजस्थान पहला राज्य होगा। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन तो देश में ‘वन नेशन, वन रेट’ व्यवस्था कर देशभर में पेट्रोल-डीज़ल के दाम एक समान करने का भी समर्थन करती आई है।


राजस्थान सरकार ने ये लिया है फैसला
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सीमावर्ती और दूरस्थ जिलोें में लोगों को पेेट्रोल और डीजल की दरें करीब 5 रूपए तक अधिक देनी पड़ रही थीं, साथ ही ऑयल मार्केटिंग कम्पनियों के डीलरों को भी इस विसंगति के कारण नुकसान उठाना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारन्टी को पूरा करते हुए राज्य सरकार ने पेट्रोल तथा डीजल की वेट दर में 2 प्रतिशत कमी की है।

केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी के निर्देशानुसार दूरस्थ जिलों के लिए डिपो से पेट्रोल पंप तक तेल परिवहन के मूल्य में भी कमी की गई है। इस निर्णय से प्रदेश में पेट्रोल पर 1 रुपए 40 पैसे से लेकर 5 रुपए 30 पैसे प्रति लीटर तक और डीजल पर 1 रुपए 34 पैसे से लेकर 4 रुपए 85 पैसे प्रति लीटर तक की कमी आएगी।

नई दरें 15 मार्च 2024 को सुबह 6 बजे से प्रभावी हो गई हैं। आमजन को यह राहत प्रदान करने से राज्य सरकार पर 1500 करोड़ रूपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में पेट्रोल-डीजल सस्ता, केंद्र ने 2 और राज्य ने 5.30 रुपए तक घटाए दाम, नई दरें लागू

पेट्रोलियम डीलर्स की ओर से जारी नई रेट लिस्ट-

जयपुर
पेट्रोल: 104.90
डीज़ल : 90.37

अलवर
पेट्रोल : 105.57
डीज़ल : 90.96

जोधपुर
पेट्रोल : 104.69
डीज़ल : 90.19

चित्तौड़गढ़
पेट्रोल : 104.53
डीज़ल: 90.04

रायसिंहनगर
पेट्रोल : 106.27
डीज़ल : 91.62

हनुमानगढ़
पेट्रोल : 106.28
डीज़ल : 91.62

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News