चोरी छिपे कर रहे थे अफीम की खेती , ऐसे पकड़ में आए आरोपी | 5 thousand Opium cultivation under of onion crop | News 4 Social h3>
पुलिस ने जब्त कर लिए पौधे
पुलिस ने बताया कि मुखबिर के जरिए सुआ में अफीम की खेती होने की जानकारी मिली थी। तस्दीक के बाद एसडीओपी शिवकुमार सिंह, तहसीलदार आरडी साकेत और टीआइ आदित्य सेन ने संयुक्त टीम के साथ मिलकर एक खेत में जाकर 15 डेसीमल जमीन में प्याज की फसल के बीच लगाए गए 5,052 पौधे उखड़ाकर जब्त किए।
वीडियो ग्राफी भी कराई
पुलिस ने इस कार्रवाई की वीडियो ग्राफी भी कराई है। आरोपित के साथ हुई पूछताछ में पता चला है कि वह अफीम की फसल लगाने के लिए बीज एक दुकान से खरीदकर लाया था। पुलिस उस दुकानदार की भी पड़ताल कर रही है, यह पता चल सके कि उसको बीज कैसे और कहां से मिला। इसमें किसी बड़े रैकेट की शामिल होने की भी आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने जब्त कर लिए पौधे
पुलिस ने बताया कि मुखबिर के जरिए सुआ में अफीम की खेती होने की जानकारी मिली थी। तस्दीक के बाद एसडीओपी शिवकुमार सिंह, तहसीलदार आरडी साकेत और टीआइ आदित्य सेन ने संयुक्त टीम के साथ मिलकर एक खेत में जाकर 15 डेसीमल जमीन में प्याज की फसल के बीच लगाए गए 5,052 पौधे उखड़ाकर जब्त किए।
वीडियो ग्राफी भी कराई
पुलिस ने इस कार्रवाई की वीडियो ग्राफी भी कराई है। आरोपित के साथ हुई पूछताछ में पता चला है कि वह अफीम की फसल लगाने के लिए बीज एक दुकान से खरीदकर लाया था। पुलिस उस दुकानदार की भी पड़ताल कर रही है, यह पता चल सके कि उसको बीज कैसे और कहां से मिला। इसमें किसी बड़े रैकेट की शामिल होने की भी आशंका जताई जा रही है।