चोरी छिपे कर रहे थे अफीम की खेती , ऐसे पकड़ में आए आरोपी | 5 thousand Opium cultivation under of onion crop | News 4 Social

5
चोरी छिपे कर रहे थे अफीम की खेती , ऐसे पकड़ में आए आरोपी | 5 thousand Opium cultivation under of onion crop | News 4 Social


चोरी छिपे कर रहे थे अफीम की खेती , ऐसे पकड़ में आए आरोपी | 5 thousand Opium cultivation under of onion crop | News 4 Social

पुलिस ने जब्त कर लिए पौधे

पुलिस ने बताया कि मुखबिर के जरिए सुआ में अफीम की खेती होने की जानकारी मिली थी। तस्दीक के बाद एसडीओपी शिवकुमार सिंह, तहसीलदार आरडी साकेत और टीआइ आदित्य सेन ने संयुक्त टीम के साथ मिलकर एक खेत में जाकर 15 डेसीमल जमीन में प्याज की फसल के बीच लगाए गए 5,052 पौधे उखड़ाकर जब्त किए।

वीडियो ग्राफी भी कराई

पुलिस ने इस कार्रवाई की वीडियो ग्राफी भी कराई है। आरोपित के साथ हुई पूछताछ में पता चला है कि वह अफीम की फसल लगाने के लिए बीज एक दुकान से खरीदकर लाया था। पुलिस उस दुकानदार की भी पड़ताल कर रही है, यह पता चल सके कि उसको बीज कैसे और कहां से मिला। इसमें किसी बड़े रैकेट की शामिल होने की भी आशंका जताई जा रही है।