Indore News : खाकी कार्गो पैंट पहनकर बनते थे नकली पुलिस, फिर लूटते थे महिलाओं के गहने | Indore News: Police arrested three members of Irani gang | News 4 Social

13
Indore News : खाकी कार्गो पैंट पहनकर बनते थे नकली पुलिस, फिर लूटते थे महिलाओं के गहने | Indore News: Police arrested three members of Irani gang | News 4 Social

Indore News : खाकी कार्गो पैंट पहनकर बनते थे नकली पुलिस, फिर लूटते थे महिलाओं के गहने | Indore News: Police arrested three members of Irani gang | News 4 Social

जोन- 1 डीसीपी आदित्य मिश्रा के मुताबिक, आरोपी युनुस 52 पिता शाहबुर सैयद निवासी कल्याण अम्बिवली, महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर टीम इंदौर लाई है। उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेंगे। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसकी गैंग वारदात के बाद सीधे अपने मुंबई स्थित डेरे पर भाग जाती थी। फिर वह डेरे की महिलाओं को लूट के जेवरात दे देते। महिलाएं उक्त जेवरात को ठाणे, मुंबई स्थित ज्वेलर्स मार्केट में बेच देती और पैसा सभी में बांट लिया जाता।

सावधान : शातिर गैंग ऐसे करती है वारदात

डीसीपी ने बताया, गैंग बहुत शातिर है। पुलिस जांच में पता चला है कि सरगना से लेकर गैंग के सभी सदस्यों का पहनावा लगभग एक जैसा है। सभी पुलिसकर्मी की तरह दिखने का प्रयास करते हैं। जैसे, सिर पर टोपी, शर्ट ऐसी जो आमतौर पर पुलिसकर्मी पहनते हैं। पेंट की जगह खाकी कार्गो पहनते हैं। बोली भी बिलकुल पुलिस की तरह। वारदात में 2 सदस्य रहते। एक सदस्य मार्ग पर बुजुर्ग महिला को रोकता। पुलिस की तरह कहता आगे मर्डर हो गया है। यहां वारदात हो रही है। चोर घूम रहे हैं। तुम अपने जेवरात उतारकर सुरक्षित रख लो। पीडि़त महिला कुछ समझ पाती इतने में बदमाश फोन निकालकर बात करने का ढोंग करने लगता। फिर उसका दूसरा साथी वहां से अनजान बनकर गुजरता तो उसे रोककर कहता आगे चेकिंग चल रही है। अपना कीमती सामान का ध्यान रखो। इतने में गैंग पीडि़त महिला के उतारे गहने उड़ाकर भाग जाती।

सुबह 6 बजे सेंधवा में फोन बंद कर इंदौर वारदात करने पहुंचे

डीसीपी ने बताया, वारदात में युनुस उसके साथी हैदर 55 पिता तैजिव ईरानी , हुसैनी 45 पिता पयास ईरानी दोनों निवासी निवासी कल्याण अम्बिवली ने मिलकर वारदात की है। दोनों की तलाश है। घटना दिनांक को युनुस और हैदर वारदात करने आए थे। दोनों मुंबई से बस में सवार होकर सेंधवा स्थित ईरानी डेरे पहुंचे। यहां अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। फिर परिचित की बाइक लेकर इंदौर आ गए। दोनों ने पहली वारदात मल्हारगंज थाना क्षेत्र में की। फुटेज जांच के आधार पर टीम बदमाशों को ट्रेक करती रही। फिर पता चला कि दोनों बाइक से मल्हारगंज से जंजीरवाला चौराहा, पलासिया चौराहा, राऊ बायपास, वहां सेंधवा पहुंच गए। फिर पता चला कि उसी दिन आरोपियों ने पलासिया में भी महिला से धोखाधड़ीपूर्वक गहने लिए। गैंग इतनी शातिर है कि कही रास्ते में अपना हेलमेट नहीं खोला। महज 2 घंटे में दोनों सेंधवा पहुंच गए।

यहां कपड़े बदलकर कुछ देर बाद बस में बैठकर मुंबई रवाना हो गए। भागते समय बदमाश बीच में किसी ढाबे पर नाश्ता करने रुके थे। यहां बदमाश ने पहली बार अपना हेलमेट खोला। उक्त फुटेज के आधार पर सेंधवा ईरानी डेरे पर पहुंचे। जिस बाइक से वारदात हुई उसे जब्त किया, लेकिन कैमरे में कैद बदमाश हैदर के चेहरे से बाइक मालिक का चेहरे का मिलान नहीं हुआ। उससे सख्ती से पूछताछ हुई तो युनुस के बारे में जानकारी मिली। गिरफ्तार किया गया युसुफ वृद्ध दिखता है। इस वजह से कोई उस पर आसानी से संदेह नहीं कर सकता। उसकी बात भी पुलिसकर्मी जैसी है। जल्द आरोपियों से धोखाधड़ीपूर्वक और लूट के जेवरात को पुलिस टीम बरामद करेगी।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News