67 कन्याओं की शादी पर आचार संहिता का लग सकता ग्रहण, लटक जाएगा 47.80 लाख का बजट | Code conduct eclipsed marriage 67 girls budget 47.80 lakh hanged | News 4 Social h3>
क्या हुआ है? इस साल जिले में पिछड़ा वर्ग की 752 कन्याओं ने शादी अनुदान के लिए आवेदन किया था। शासन ने जिले को 1.50 करोड़ रुपये आवंटित किए थे। इनमें से 239 कन्याओं को अनुदान मिल चुका है, और उनके खाते में 47 लाख रुपये से अधिक की राशि भेज दी गई है।
67 कन्याओं का क्या होगा? टहरौली और बबीना को छोड़कर अन्य सभी तहसीलों और विकासखण्ड कार्यालयों में 67 आवेदन लंबित पड़े हैं। आचार संहिता लागू होने के चलते इन आवेदनों पर काम रुक गया है। यदि आचार संहिता लागू होने से पहले इन आवेदनों का सत्यापन नहीं हो पाया तो इन कन्याओं को अनुदान नहीं मिल पाएगा।
विभाग की चिंता पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह योजना चालू वित्तीय वर्ष में ही समाप्त होनी है। यदि इन आवेदनों का सत्यापन समय पर नहीं हुआ तो इन कन्याओं को अनुदान नहीं मिल पाएगा।
क्या होगा इन 67 कन्याओं का? यह देखना बाकी है कि आचार संहिता लागू होने से पहले क्या इन 67 कन्याओं के आवेदन पत्रों का सत्यापन हो पाता है या नहीं। यदि नहीं, तो इन कन्याओं को शादी अनुदान मिलने की उम्मीदें धूमिल हो जाएंगी।
क्या हुआ है? इस साल जिले में पिछड़ा वर्ग की 752 कन्याओं ने शादी अनुदान के लिए आवेदन किया था। शासन ने जिले को 1.50 करोड़ रुपये आवंटित किए थे। इनमें से 239 कन्याओं को अनुदान मिल चुका है, और उनके खाते में 47 लाख रुपये से अधिक की राशि भेज दी गई है।
67 कन्याओं का क्या होगा? टहरौली और बबीना को छोड़कर अन्य सभी तहसीलों और विकासखण्ड कार्यालयों में 67 आवेदन लंबित पड़े हैं। आचार संहिता लागू होने के चलते इन आवेदनों पर काम रुक गया है। यदि आचार संहिता लागू होने से पहले इन आवेदनों का सत्यापन नहीं हो पाया तो इन कन्याओं को अनुदान नहीं मिल पाएगा।
विभाग की चिंता पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह योजना चालू वित्तीय वर्ष में ही समाप्त होनी है। यदि इन आवेदनों का सत्यापन समय पर नहीं हुआ तो इन कन्याओं को अनुदान नहीं मिल पाएगा।
क्या होगा इन 67 कन्याओं का? यह देखना बाकी है कि आचार संहिता लागू होने से पहले क्या इन 67 कन्याओं के आवेदन पत्रों का सत्यापन हो पाता है या नहीं। यदि नहीं, तो इन कन्याओं को शादी अनुदान मिलने की उम्मीदें धूमिल हो जाएंगी।