Bihar Top News: CM नीतीश ने NDA विधायक दल की बुलाई बैठक, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह दरभंगा में करेंगे सभा h3>
Bihar Top News 28 February 2024: कांग्रेस पार्टी ने पाला बदलने वाले दोनों विधायक मुरारी गौतम और सिद्धार्थ सौरव को पार्टी से बर्खास्त कर दिया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर बुधवार को एनडीए विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। बिहार में बीजेपी के बड़े नेताओं का चुनाव प्रचार शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह इस क्रम में बुधवार को बिहार दौरे पर हैं। केके पाठक और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के बीच तकरार बढ़ती दिख रही है। शिक्षा विभाग ने बुधवार को राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति, कुलसचिव एवं अन्य पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है जबकि राज्यपाल ने सभी वीसी को बैठक में जाने से मना किया है। सीबीआई जल्द ही लैंड फॉर जॉब मामले में नई एवं फाइनल चार्जशीट कोर्ट में दायर करेगी।इससे लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में फिर बड़ा सियासी खेला हो सकता है। राजद और कांग्रेस के कुछ और विधायक पाला बदल सकते हैं। 28 फरवरी 2024 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए
पाला बदलने वाले विधायक सिद्धार्थ सौरव और मुरारी गौतम कांग्रेस से बर्खास्त, स्पीकर से कार्रवाई की मांग
बिहार कांग्रेस ने पाला बदलकर बीजेपी के साथ जाने वाले विधायक सिद्धार्थ सौरव और मुरारी गौतम को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। अब उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को भी सूचना दी जाएगी। दोनों की विधायकी को रद्द करने के लिए स्पीकर नंद किशोर यादव को पत्र लिखा जाएगा। बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद ने बुधवार को यह जानकारी दी। दल बदलने वाले विधायकों को अयोग्य ठहराया जाएगा या नहीं, इस पर स्पीकर फैसला करेंगे। बता दें कि पार्टी के दोनों विधायकों ने मंगलवार को पाला बदलकर सत्ता पक्ष का दाम थाम लिया था। पूरी खबर पढ़ें।
बिहार में अब क्या बड़ा होने वाला है? नीतीश ने आज बुला ली है एनडीए विधायक दल की बैठक
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर बुधवार को एनडीए विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इसमें सीएम नीतीश के अलावा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा मौजूद रहेंगे। बीजेपी-जेडीयू और HAM के सभी विधायक एवं एमएलसी को इस बैठक में शामिल रहने को कहा गया है। यह बैठक शाम में आयोजित होगी। इसमें मौजूदा राजनीतिक हालात और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। महागठबंधन के विधायकों के पाला बदलने के बीच एनडीए विधायक दल की बैठक बुलाए जाने से सियासी पारा गर्मा गया है। चर्चा है कि बिहार में फिर कुछ बड़ा सियासी घटनाक्रम हो सकता है। पूरी खबर पढ़ें।
राजनाथ सिंह आज बिहार दौरे पर, दरभंगा में रैली, 4 लोकसभा सीटों के बीजेपी नेताओं संग करेंगे बैठक
बिहार में बीजेपी के बड़े नेताओं का चुनाव प्रचार शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह इस क्रम में बुधवार को बिहार दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे दरभंगा जिले के घनश्यामपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। उनका सीतामढ़ी और सीवान जिले में भी कार्यक्रम है। राजनाथ सिंह पुनौरा धाम में दर्शन करने जाएंगे। साथ ही चार लोकसभा सीटों के बीजेपी नेताओं संग बैठक करेंगे। पूरी खबर पढ़ें।
राजभवन से लड़ पाएंगे केके पाठक? गवर्नर की रोक के बाद भी शिक्षा विभाग ने आज बुलाई है वीसी की मीटिंग
बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के बीच तकरार बढ़ती दिख रही है। शिक्षा विभाग ने बुधवार को राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति, कुलसचिव एवं अन्य पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में समय पर परीक्षा आयोजित किए जाने के एजेंडे पर चर्चा की जानी है। हालांकि, राजभवन की ओर से कुलपतियों को इस बैठक में जाने से रोक लगा दी गई है। अब पूरी खबर पढ़ें।
लालू परिवार की और बढ़ सकती हैं मुश्किलें, लैंड फॉर जॉब केस में सीबीआई की नई चार्जशीट जल्द
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। सीबीआई जल्द ही लैंड फॉर जॉब मामले में नई एवं फाइनल चार्जशीट कोर्ट में दायर करेगी। केंद्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट को यह जानकारी दी। सीबीआई ने कहा कि वह दो हफ्ते के भीतर नौकरी के बदले जमीन मामले में अंतिम चार्जशीट दाखिल करेगी। बता दें कि इस केस में लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती एवं परिवार के अन्य सदस्यों को आरोपी बनाया गया है। इनके खिलाफ दायर दस्तावेजों की जांच की जा रही है। मामले की अगली सुनवाई 14 मार्च को तय की गई है। पूरी खबर पढ़ें।
बिहार में अभी और होगा खेला? आरजेडी और कांग्रेस से कुछ और विधायक बदल सकते हैं पाला
लोकसभा चुनाव से पहले बिहार महागठबंधन में भगदड़ मचना शुरू हो गई है। राज्य में सत्ता बदलने के साथ अंदेशा सत्तापक्ष में टूट की थी लेकिन पाला बदल विपक्षी गठबंधन के विधायक कर रहे हैं। विपक्षी गठबंधन के दोनों प्रमुख दल आरजेडी और कांग्रेस के कुल तीन विधायक मंगलवार को एनडीए के पाले में चले गए। सदन की कार्यवाही के बीच आरजेडी विधायक संगीता कुमारी और कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम एवं सिद्धार्थ सौरभ ने बीजेपी के प्रति अपनी निष्ठा जाहिर की। पूरी खबर पढ़ें।
बिहार में रेल टिकटों का किलाबंदी जांच अभियान, चार हजार बेटिकट यात्रियों से 33 लाख की वसूली
बिहार में इन दिनों रेल टिकटों को लेकर बड़े स्तर पर जांच अभियान चलाया जा रहा है। समस्तीपुर रेल मंडल में बेटिकट यात्रियों के खिलाफ मंगलवार को 16 घंटे का विशेष किलाबंदी जांच अभियान चलाया गया। डीआरएम विनय श्रीवास्तव के निर्देश पर चलाए गए जांच अभियान का नेतृत्व सीनियर डीसीएम सीएस प्रसाद ने किया। इस दौरान टिकट जांच कर्मियों ने 4256 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा, जिनसे जुर्माना के तौर पर 33 लाख 56 हजार रुपये की राशि वसूली गई। पूरी खबर पढ़ें।
रेलवे में बहाली के नाम पर फ्रॉड, सोशल मीडिया पर भर्ती का विज्ञापन निकला फर्जी; RPF ने लिया यह एक्शन
बिहार में साइबर फ्रॉड का नया कारनामा सामने आया है। अब रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में भर्ती के नाम पर बेरोजगारों से ठगी करने की तैयारी साइबर फ्रॉड ने किया था। राज्य के विभिन्न जिलों में सोशल मीडिया पर बहाली का विज्ञापन जमकर वायरल हो रहा है। इसे देखते हुए रेलवे बोर्ड ने स्थिति को स्पष्ट किया है। कहा गया है कि रेलवे की ओर से आरपीएफ में किसी प्रकार की बहाली को लेकर अधिसूचना जारी नहीं की गई है और न किसी अखबार या इलेक्ट्रोनिक मीडिया पर इस संदर्भ में विज्ञापन या खबर जारी की गई है। पूरी खबर पढ़ें।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
Bihar Top News 28 February 2024: कांग्रेस पार्टी ने पाला बदलने वाले दोनों विधायक मुरारी गौतम और सिद्धार्थ सौरव को पार्टी से बर्खास्त कर दिया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर बुधवार को एनडीए विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। बिहार में बीजेपी के बड़े नेताओं का चुनाव प्रचार शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह इस क्रम में बुधवार को बिहार दौरे पर हैं। केके पाठक और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के बीच तकरार बढ़ती दिख रही है। शिक्षा विभाग ने बुधवार को राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति, कुलसचिव एवं अन्य पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है जबकि राज्यपाल ने सभी वीसी को बैठक में जाने से मना किया है। सीबीआई जल्द ही लैंड फॉर जॉब मामले में नई एवं फाइनल चार्जशीट कोर्ट में दायर करेगी।इससे लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में फिर बड़ा सियासी खेला हो सकता है। राजद और कांग्रेस के कुछ और विधायक पाला बदल सकते हैं। 28 फरवरी 2024 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए
पाला बदलने वाले विधायक सिद्धार्थ सौरव और मुरारी गौतम कांग्रेस से बर्खास्त, स्पीकर से कार्रवाई की मांग
बिहार कांग्रेस ने पाला बदलकर बीजेपी के साथ जाने वाले विधायक सिद्धार्थ सौरव और मुरारी गौतम को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। अब उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को भी सूचना दी जाएगी। दोनों की विधायकी को रद्द करने के लिए स्पीकर नंद किशोर यादव को पत्र लिखा जाएगा। बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद ने बुधवार को यह जानकारी दी। दल बदलने वाले विधायकों को अयोग्य ठहराया जाएगा या नहीं, इस पर स्पीकर फैसला करेंगे। बता दें कि पार्टी के दोनों विधायकों ने मंगलवार को पाला बदलकर सत्ता पक्ष का दाम थाम लिया था। पूरी खबर पढ़ें।
बिहार में अब क्या बड़ा होने वाला है? नीतीश ने आज बुला ली है एनडीए विधायक दल की बैठक
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर बुधवार को एनडीए विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इसमें सीएम नीतीश के अलावा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा मौजूद रहेंगे। बीजेपी-जेडीयू और HAM के सभी विधायक एवं एमएलसी को इस बैठक में शामिल रहने को कहा गया है। यह बैठक शाम में आयोजित होगी। इसमें मौजूदा राजनीतिक हालात और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। महागठबंधन के विधायकों के पाला बदलने के बीच एनडीए विधायक दल की बैठक बुलाए जाने से सियासी पारा गर्मा गया है। चर्चा है कि बिहार में फिर कुछ बड़ा सियासी घटनाक्रम हो सकता है। पूरी खबर पढ़ें।
राजनाथ सिंह आज बिहार दौरे पर, दरभंगा में रैली, 4 लोकसभा सीटों के बीजेपी नेताओं संग करेंगे बैठक
बिहार में बीजेपी के बड़े नेताओं का चुनाव प्रचार शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह इस क्रम में बुधवार को बिहार दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे दरभंगा जिले के घनश्यामपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। उनका सीतामढ़ी और सीवान जिले में भी कार्यक्रम है। राजनाथ सिंह पुनौरा धाम में दर्शन करने जाएंगे। साथ ही चार लोकसभा सीटों के बीजेपी नेताओं संग बैठक करेंगे। पूरी खबर पढ़ें।
राजभवन से लड़ पाएंगे केके पाठक? गवर्नर की रोक के बाद भी शिक्षा विभाग ने आज बुलाई है वीसी की मीटिंग
बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के बीच तकरार बढ़ती दिख रही है। शिक्षा विभाग ने बुधवार को राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति, कुलसचिव एवं अन्य पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में समय पर परीक्षा आयोजित किए जाने के एजेंडे पर चर्चा की जानी है। हालांकि, राजभवन की ओर से कुलपतियों को इस बैठक में जाने से रोक लगा दी गई है। अब पूरी खबर पढ़ें।
लालू परिवार की और बढ़ सकती हैं मुश्किलें, लैंड फॉर जॉब केस में सीबीआई की नई चार्जशीट जल्द
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। सीबीआई जल्द ही लैंड फॉर जॉब मामले में नई एवं फाइनल चार्जशीट कोर्ट में दायर करेगी। केंद्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट को यह जानकारी दी। सीबीआई ने कहा कि वह दो हफ्ते के भीतर नौकरी के बदले जमीन मामले में अंतिम चार्जशीट दाखिल करेगी। बता दें कि इस केस में लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती एवं परिवार के अन्य सदस्यों को आरोपी बनाया गया है। इनके खिलाफ दायर दस्तावेजों की जांच की जा रही है। मामले की अगली सुनवाई 14 मार्च को तय की गई है। पूरी खबर पढ़ें।
बिहार में अभी और होगा खेला? आरजेडी और कांग्रेस से कुछ और विधायक बदल सकते हैं पाला
लोकसभा चुनाव से पहले बिहार महागठबंधन में भगदड़ मचना शुरू हो गई है। राज्य में सत्ता बदलने के साथ अंदेशा सत्तापक्ष में टूट की थी लेकिन पाला बदल विपक्षी गठबंधन के विधायक कर रहे हैं। विपक्षी गठबंधन के दोनों प्रमुख दल आरजेडी और कांग्रेस के कुल तीन विधायक मंगलवार को एनडीए के पाले में चले गए। सदन की कार्यवाही के बीच आरजेडी विधायक संगीता कुमारी और कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम एवं सिद्धार्थ सौरभ ने बीजेपी के प्रति अपनी निष्ठा जाहिर की। पूरी खबर पढ़ें।
बिहार में रेल टिकटों का किलाबंदी जांच अभियान, चार हजार बेटिकट यात्रियों से 33 लाख की वसूली
बिहार में इन दिनों रेल टिकटों को लेकर बड़े स्तर पर जांच अभियान चलाया जा रहा है। समस्तीपुर रेल मंडल में बेटिकट यात्रियों के खिलाफ मंगलवार को 16 घंटे का विशेष किलाबंदी जांच अभियान चलाया गया। डीआरएम विनय श्रीवास्तव के निर्देश पर चलाए गए जांच अभियान का नेतृत्व सीनियर डीसीएम सीएस प्रसाद ने किया। इस दौरान टिकट जांच कर्मियों ने 4256 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा, जिनसे जुर्माना के तौर पर 33 लाख 56 हजार रुपये की राशि वसूली गई। पूरी खबर पढ़ें।
रेलवे में बहाली के नाम पर फ्रॉड, सोशल मीडिया पर भर्ती का विज्ञापन निकला फर्जी; RPF ने लिया यह एक्शन
बिहार में साइबर फ्रॉड का नया कारनामा सामने आया है। अब रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में भर्ती के नाम पर बेरोजगारों से ठगी करने की तैयारी साइबर फ्रॉड ने किया था। राज्य के विभिन्न जिलों में सोशल मीडिया पर बहाली का विज्ञापन जमकर वायरल हो रहा है। इसे देखते हुए रेलवे बोर्ड ने स्थिति को स्पष्ट किया है। कहा गया है कि रेलवे की ओर से आरपीएफ में किसी प्रकार की बहाली को लेकर अधिसूचना जारी नहीं की गई है और न किसी अखबार या इलेक्ट्रोनिक मीडिया पर इस संदर्भ में विज्ञापन या खबर जारी की गई है। पूरी खबर पढ़ें।