चुनाव और आईपीएल क्रिकेटरों का रंग चढ़ा पिचकारियों में | Elections and IPL cricketers' color gets added to the pitch | News 4 Social h3>
-10 करोड़ से ऊपर का रहेगा रंग-पिचकारियों का व्यापार
व्यापारियों से मिली जानकारी के अनुसार शहर में रंग-पिचकारियों की थोक बिक्री छह करोड़ तो फुटकर बिक्री 10 करोड़ रुपए से अधिक होने की संभावना है। शहर में रंग-पिचकारियों की थोक दुकानें पुराने शहर में लालवानी प्रेस मार्ग, कोतवाली रोड, जुमेराती, आजाद मार्केट में लगी है। इस बार करीब 20 से 25 थोक व्यापारियों ने होली को लेकर माल स्टॉक किया है। इस बार होली पर सौ टन से अधिक गुलाल उड़ाया जाएगा। इतना स्टॉक तो थोक व्यापारियों ने पहले ही किया हुआ है। होली के नजदीक आते-आते फुटकर दुकानों पर स्टॉक खत्म होने पर बढऩे वाले रेट से इंकम इससे अधिक भी हो सकती है। पिचकारियों के रेट भी कोई असर नही हुआ है। दस रुपए से लेकर 300 रुपए तक की गन बजार में है। वहीं बेग वाली पिचकारी 200 रुपए से एक हजार रुपए तक की बाजार में आई है। गुलाल अच्छा वाला थोक में 75 रुपए किलो से 90 रुपए किलो तक का मार्केट में आया है। फुटकर में यहीं गुलात 100 से 150 रुपए किलो तक बिक सकता है।
-इलेक्ट्रिक वॉटर गन कि डिमांड रहेगी बच्चों में
इंटरनेट और मोबाइल में बच्चों के बढ़ती रुचि को देखते हुए इस बार इलेक्ट्रिक गन पिचकारी बाजार में मुख्य आकर्षण है। जिसकी सबसे अधिक डिमांड बच्चों में रहेगी। थोक में यह पिचकारी 300 से 1200 रुपए तक के रेट की आई है। यह पिचकारी सिर्फ सेल और बेट्री से गन की तरह चलेगी। बिना चार्ज किए यह हाथों ने नहीं चलेगी। होली पर बच्चों के सबसे अधिक डिमांड इस पिचकारी पर रहेगी।
-हर्बल रंग व गुलाल अधिक
इस बार बाजार में केमिकल के रंग व मिट्टी मिला गुलाल 10 फीसदी ही नजर आ रहा है। व्यापारियों ने रंग कम मंगाया है, जिसके चलते उसकी कमी देखी जा रही है। अधिकांश दुकानदारों ने हर्बल रंग व गुलाल रखे है। थोक मार्केट में केमिकल कलर व मिट्टी वाले गुलाल की मांग कम होने के कारण उन्हे नहीं मंगाया गया है।
-व्यापारियों का कहना
ये अच्छा है कि होली के पहले दसवीं बोर्ड की परीक्षा खत्म हो जाएगी। बच्चों को होली खेलने का अवसर मिलेगा, जिससे माह के अंत में होली होने पर भी व्यापार प्रभावित नहीं रहेगा। इस बार चुनावी रंग और आईपीएल को ध्यान में रखते हुए पिचकारियों आई है।
मुरलीघर ग्वालानी, थोक व्यापारी
होली के दौरान आचार संहिता लगी होगी,लेकिन चुनावी और आईपीएल क्रिकेट का रंग होली में दिखाई देगा। उसे ही ध्यान में रखते हुए पिचकारियों बाजार में आई हैं। इसमें इलेक्ट्रिक बेटरी से चलने वाली पिचकारी नया आकर्षण होने के साथ सबसे मंहगी रहेगी।
-अशोक जैन, थोक व्यापारी,कलश ट्रेडर्स
इस बार सभी थोक व्यापारियों को मिलाकर करीब सौ टन गुलाल होली-पंचमी पर उड़ेगा। रंग भी करीब 50 लाख रुपए का बिकने के संभावना है। थोक बाजार सज गए है। पूरे शहर और आसपास के जिलों से यहां खरीदारी के लिए लोग आने लगे है।
-शिव गुप्ता, थोक व फुटकर व्यापारी
मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News
-10 करोड़ से ऊपर का रहेगा रंग-पिचकारियों का व्यापार
व्यापारियों से मिली जानकारी के अनुसार शहर में रंग-पिचकारियों की थोक बिक्री छह करोड़ तो फुटकर बिक्री 10 करोड़ रुपए से अधिक होने की संभावना है। शहर में रंग-पिचकारियों की थोक दुकानें पुराने शहर में लालवानी प्रेस मार्ग, कोतवाली रोड, जुमेराती, आजाद मार्केट में लगी है। इस बार करीब 20 से 25 थोक व्यापारियों ने होली को लेकर माल स्टॉक किया है। इस बार होली पर सौ टन से अधिक गुलाल उड़ाया जाएगा। इतना स्टॉक तो थोक व्यापारियों ने पहले ही किया हुआ है। होली के नजदीक आते-आते फुटकर दुकानों पर स्टॉक खत्म होने पर बढऩे वाले रेट से इंकम इससे अधिक भी हो सकती है। पिचकारियों के रेट भी कोई असर नही हुआ है। दस रुपए से लेकर 300 रुपए तक की गन बजार में है। वहीं बेग वाली पिचकारी 200 रुपए से एक हजार रुपए तक की बाजार में आई है। गुलाल अच्छा वाला थोक में 75 रुपए किलो से 90 रुपए किलो तक का मार्केट में आया है। फुटकर में यहीं गुलात 100 से 150 रुपए किलो तक बिक सकता है।
-इलेक्ट्रिक वॉटर गन कि डिमांड रहेगी बच्चों में
इंटरनेट और मोबाइल में बच्चों के बढ़ती रुचि को देखते हुए इस बार इलेक्ट्रिक गन पिचकारी बाजार में मुख्य आकर्षण है। जिसकी सबसे अधिक डिमांड बच्चों में रहेगी। थोक में यह पिचकारी 300 से 1200 रुपए तक के रेट की आई है। यह पिचकारी सिर्फ सेल और बेट्री से गन की तरह चलेगी। बिना चार्ज किए यह हाथों ने नहीं चलेगी। होली पर बच्चों के सबसे अधिक डिमांड इस पिचकारी पर रहेगी।
-हर्बल रंग व गुलाल अधिक
इस बार बाजार में केमिकल के रंग व मिट्टी मिला गुलाल 10 फीसदी ही नजर आ रहा है। व्यापारियों ने रंग कम मंगाया है, जिसके चलते उसकी कमी देखी जा रही है। अधिकांश दुकानदारों ने हर्बल रंग व गुलाल रखे है। थोक मार्केट में केमिकल कलर व मिट्टी वाले गुलाल की मांग कम होने के कारण उन्हे नहीं मंगाया गया है।
-व्यापारियों का कहना
ये अच्छा है कि होली के पहले दसवीं बोर्ड की परीक्षा खत्म हो जाएगी। बच्चों को होली खेलने का अवसर मिलेगा, जिससे माह के अंत में होली होने पर भी व्यापार प्रभावित नहीं रहेगा। इस बार चुनावी रंग और आईपीएल को ध्यान में रखते हुए पिचकारियों आई है।
मुरलीघर ग्वालानी, थोक व्यापारी
होली के दौरान आचार संहिता लगी होगी,लेकिन चुनावी और आईपीएल क्रिकेट का रंग होली में दिखाई देगा। उसे ही ध्यान में रखते हुए पिचकारियों बाजार में आई हैं। इसमें इलेक्ट्रिक बेटरी से चलने वाली पिचकारी नया आकर्षण होने के साथ सबसे मंहगी रहेगी।
-अशोक जैन, थोक व्यापारी,कलश ट्रेडर्स
इस बार सभी थोक व्यापारियों को मिलाकर करीब सौ टन गुलाल होली-पंचमी पर उड़ेगा। रंग भी करीब 50 लाख रुपए का बिकने के संभावना है। थोक बाजार सज गए है। पूरे शहर और आसपास के जिलों से यहां खरीदारी के लिए लोग आने लगे है।
-शिव गुप्ता, थोक व फुटकर व्यापारी