सर्वाइव करने के लिए बनना होगा स्मार्ट | social media | News 4 Social

13
सर्वाइव करने के लिए बनना होगा स्मार्ट | social media | News 4 Social

सर्वाइव करने के लिए बनना होगा स्मार्ट | social media | News 4 Social

इंदौरPublished: Feb 19, 2024 07:44:18 pm

सोशल मीडिया अवेयरनेस

सर्वाइव करने के लिए बनना होगा स्मार्ट

इंदौर. सोशल मीडिया पर फ्रॉड से कैसे बचा जाए? अपने अकाउंट को कैसे सुरक्षित रखें? यदि हमारे नाम की फेक आइडी किसी ने बना ली तो क्या करें? छात्राओं के ऐसे ही सवालों के जवाब साइबर एक्सपर्ट गौरव रावल ने दिए। पत्रिका ने माता जीजाबाई शासकीय गल्र्स कॉलेज में सोशल मीडिया पर बढ़ रहे अपराधों से बचने और जागरुकता लाने के लिए सेमिनार आयोजित किया। इसमें साइबर एक्सपर्ट ने छात्राओं को बताया कि स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने के लिए आपको स्मार्ट बनने की जरूरत है। इस फोन में आपका पूरा डाटा सेव है, इसलिए अवेयर रहना होगा।
फ्रेंड रिक्वेस्ट तीन से ज्यादा भेजना अपराध
रावल ने बताया कि सोशल मीडिया पर हर युवा एक्टिव है, लेकिन बहुत कम को अपने अधिकारों के बारे में जानकारी रहती है। हम फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं। यदि कोई हमें तीन बार से ज्यादा या हम किसी के एक्सेप्ट नहीं करने पर तीन बार से ज्यादा फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं तो यह अपराध है। यह साइबर स्टॉकिंग में आता है।
बिना परमिशन शेयर नहीं कर सकते फोटो
रावल के मुताबिक, किसी की बिना अनुमति उसे सोशल मीडिया ग्रुप में जोडऩा अपराध है। इसे वाइलेशन ऑफ प्राइवेसी ऑफ अदर्स कहा जाता है। इसमें तीन साल की सजा और दो लाख रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान है। कोई भी आपकी अनुमति के बिना आपका फोटो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं कर सकता है। यह भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 की धारा 66-ई के तहत अपराध है। देश में कई गैंग फाइनेंशियल फ्रॉड कर रही हैं। जागरुकता ही आपको ऐसे लोगों से बचा सकती है।
प्राइवेट रखें प्रोफाइल
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्रोफाइल पर लाइव लोकेशन और एक्टिविटीज शेयर करते हैं। साइबर क्रिमिनल लोकेशन ट्रेस कर वारदात को अंजाम देते हैं। इससे बचने के लिए सोशल मीडिया प्रोफाइल को प्राइवेट करके रखें। इससे आपके फ्रेंड्स ही प्रोफाइल देख पाएंगे। प्राइवेसी लगाने से फेक आइडी बनाने का खतरा कम हो जाएगा। कहीं घूमने जा रहे हैं तो फोटो कुछ दिन बाद अपलोड करें।
वर्चुअल वर्ल्ड पर न करें विश्वास
रावल ने कहा कि सोशल मीडिया वर्चुअल वर्ल्ड है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको स्ट्रीट स्मार्ट बनना होगा, ताकि साइबर प्रीडिएटर्स फायदा न उठा सकें। क्रिमिनल सोशल मीडिया पर आपकी एक्टिविटीज पर नजर रखते हैं। वे फेक प्रोफाइल बनाकर दोस्ती करते हैं। फिर ब्लैकमेल करते हैं। वर्चुअल वल्र्ड में मिले व्यक्ति पर तब तक भरोसा न करें, जब तक आप उसे रियल में न जान लें।
यहां करें शिकायत
फाइनेंशियल फ्रॉड होने पर 1930 टोल फ्री नंबर

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News