खेल से मोहब्बत चढ़ी परवान, शादी के बाद स्कूबा डाइविंग का प्रमाण पत्र | IPS-IAS couple: love in lbsnaa | News 4 Social

6
खेल से मोहब्बत चढ़ी परवान, शादी के बाद स्कूबा डाइविंग का प्रमाण पत्र | IPS-IAS couple: love in lbsnaa | News 4 Social


खेल से मोहब्बत चढ़ी परवान, शादी के बाद स्कूबा डाइविंग का प्रमाण पत्र | IPS-IAS couple: love in lbsnaa | News 4 Social

सतनाPublished: Feb 14, 2024 11:24:52 am

IPS-IAS कपल्स की प्रेम कहानी

sanskriti.jpg

सतना। आईपीएस अधिकारी आशुतोष गुप्ता सतना एसपी हैं और आईएएस अधिकारी संस्कृति जैन रीवा नगर निगम आयुक्त हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा के दोनों अधिकारी आज सफल दांपत्य जीवन के पथ पर साथ चल रहे हैं। लेकिन इनकी मुलाकात की कहानी लबासना (लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी) मसूरी से शुरू हुई। फिर बातें मुलाकातों में बदलती चली गई और शादी का निर्णय लिया। परिवार वालों से चर्चा के बाद शादी की। वैलेंटाइन वीक में प्रेम और इसके इजहार का माहौल है। ऐसे रूमानी माहौल में हम कहानी शेयर कर रहे हैं आईपीएस और आईएएस लव कपल आशुतोष गुप्ता और संस्कृति जैन की। जो लबासना में आए तो थे इंटर सर्विस मीट में। इस दौरान एक खेल प्रतियोगिता के दौरान दोनों की नजरें मिली… बातों का सिलसिला शुरू हुआ और मोहब्बत हो गई…