Diabetes in Children : क्या आपका बच्चा भी बार बार जाता है यूरिन, कहीं ये डायबिटीज के लक्षण तो नहीं | child diabetes symptoms in hindi child age blood sugar level | News 4 Social

7
Diabetes in Children : क्या आपका बच्चा भी बार बार जाता है यूरिन, कहीं ये डायबिटीज के लक्षण तो नहीं | child diabetes symptoms in hindi child age blood sugar level | News 4 Social

Diabetes in Children : क्या आपका बच्चा भी बार बार जाता है यूरिन, कहीं ये डायबिटीज के लक्षण तो नहीं | child diabetes symptoms in hindi child age blood sugar level | News 4 Social


डायबिटीज एक ऐसी लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारी है जिसके नाम से ही डर लग जाता है, बड़े तो फिर भी इसे समझकर इसका इलाज तुरंत शुरू कर देते हैं लेकिन अगर बच्चों में इसके लक्षण दिखाई दे तो चिंता और बढ़ जाती है। अगर आपके बच्चे में भी चिड़चिड़ापन, गुस्सा आना, वजन कम होना, थकान, भूख ज्यादा लगना जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो सावधान हो जाएं, हम आपको बताते हैं कि बच्चों में दिखने वाली टाइप 1 डायबिटीज के संकेत क्या है और किस उम्र में ये शुरू हो सकती है

What is Type 1 diabetes, Child diabetes age

पेंक्रियाज में इंसुलिन रेजिस्टिविटी या इंसुलिन की कमी की वजह से ब्लड शुगर बढ़ने लगता है, जिस कारण से डायबिटीज की समस्या होती है। बड़ों में ज्यादातर टाइप 2 डायबिटीज दिखाई देती है लेकिन बच्चों और किशोर अवस्था में टाइप 1 डायबिटीज होती है, जब बच्चों का शरीर इंसुलिन उत्पादित नहीं कर पाता तब वे इसका शिकार होते हैं, 5 साल की उम्र में इसकी शुरुआत हो सकती है

Child diabetes symptoms in hindi

बार बार पेशाब जाना (Frequent Urine)

रात को बार बार उठकर पेशाब जाना, दिन में भी बार बार यूरिन जाना डायबिटीज के लक्षण में से एक है
कई बार बिस्तर गिला हो जाता है।

बहुत ज्यादा भूख लगना (Hunger)

बहुत ज्यादा भूख लगना, कई बार भूख कंट्रोल ना होना, अगर बच्चे अपनी भूख से ज्यादा खाने लगते हैं तो ये डायबिटीज के लक्षण है

बहुत ज्यादा थकान होना (Fatigue)

अगर बच्चों में डायबिटीज के लक्षण है तो वो थका सा रहेगा, हर वक्त आलस और सुस्ती रहेगी,आराम करने के बाद भी सुस्ती बनी रहती है

अचानक वजन कम होना (Weight loss)

ज्यादा खाने के बाद भी अचानक वजन कम हो जाना, वजन का गिरना भी शुगर के लक्षण है

ज्यादा प्यास लगना (Thirsty)

पानी पीने के बाद भी ज्यादा प्यास लगना डायबिटीज के लक्षण है।

मूड में बदलाव (Mood Swings)

किसी भी बात पर मूड खराब हो जाना, अचानक मूड में बदलाव होना भी शुगर के संकेत है

आंखों की रोशनी धीरे धीरे कम होना

आंखों की रोशनी धीरे धीरे कम हो जाना भी डायबिटीज के लक्षण है।

कोई भी घाव जल्दी न भरना, ब्लड शुगर होने की वजह से घाव जल्दी भरता नहीं है

शरीर के किसी भी हिस्से में जल्दी इंफेक्शन हो जाना डायबिटीज के लक्षण है

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News