सम्मान पाकर खुशी से झूम उठे फुटबॉल खिलाड़ी
h3>
बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। फुटबॉल कोचिंग एकेडमी(एफसीए) के बैनर तले रविवार को गांधी स्टेडियम में जिले के अपने समय के धुरंदर फुटबॉल खिलाड़ियों के सम्मान में सम्मान समारोह- सह- फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मटिहानी के विधायक राज कुमार सिंह, नगर निगम की महापौर पिंकी देवी, बेगूसराय फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव मनोज कुमार शर्मा व विशिष्ट अतिथि पूर्व महापौर अलोक अग्रवाल, पूर्व महापौर उपेन्द्र प्रसाद सिंह, पूर्व महापौर संजय सिंह व उप महापौर अनीता राय थीं। कार्यक्रम में बेगूसराय के फुटबॉल लीजेन्द का सम्मान गोपाल प्रसाद सिंह व सहदेव अम्बष्ठा को, बेगूसराय फुटबॉल जेम्स का सम्मान कुमुद किशोर प्रसाद, अशोक कुमार सिन्हा, दुर्गा प्रसाद सिंह, राम बालक सिंह, अभय कुमार, राम शरण ठाकुर, ज्वाला राय, शिवनन्दन ठाकुर, रणधीर यादव, सतीश कुमार, रामाशीष सिंह, श्रीदेव सिंह और अरुण कुमार सिंह को द्रोणाचार्य सम्मान सुरेश चौहान व बेगूसराय फुटबॉल प्रीमियर चिरंजीव ठाकुर, विपिन कुमार, शमीद, सुनील कुमार पासवान, शम्भु साह, चितरंजन प्रसाद, संजीव कुमार सिंह मुन्ना, योगेंद्र यादव, अरुण कुमार, अकबर अली को दिया गया। जबकि प्लेयर ऑफ दी ईयर सम्मान से हर्षित कुमार को दिया गया।
हर्षित बिहार का अंडर- 17 में सुबर्तो कप में, राजा कुमार स्कूल गेम्स में बिहार का व राजू पासवान अंडर- 20 में संतोष ट्रॉफी में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाले को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का संचालन समीर शेखर ने किया l सम्मान में अंगवस्त्र व मोमेंटों पाकर खिलाड़ियों ने खुशी का इजहार किया। साथ ही आयोजक के प्रति धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन कर पुराने खिलाड़ियों को सम्मान देकर व युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करना जिले में फुटबॉल खेल को मजबूत मंच देने का एक बेहतर व अनूठा प्रयास है। बीएफए के महासचिव मनोज कुमार शर्मा की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत पुराने खिलाड़ी, कोच, स्व. मणि कुमार सिंह के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देकर की गयी।
फुटबॉल मैच के रोमांचक मुकाबले में एफसीए टीम को हराकर एफसी बलिया विजयी
सम्मान समारोह कार्यक्रम के समापन के बाद एफ सी ए बेगूसराय व एफसी बलिया के बीच मैच खेला गया। इसमें एफसी बलिया की टीम ने रोमांचक मुकाबले में खेल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विजयी हुई।l मैच रेफरी की भूमिका सुनील कुमार ने सफलतापूर्वक किया l कार्यक्रम को सफल बनाने में अधिवक्ता राजेश कुमार सिन्हा, त्रिभुवन नारायण सिन्हा, वार्ड पार्षद उमेश राय, हेमंत, विकास, राजू, दिग्गी, रौनिक, अमर, समेत दर्जनों खेलप्रेमियों ने सहयोग किया। सम्मान समारोह- सह- फुटबॉल मैच के सफल आयोजन में इनकम टैक्स के अधिवक्ता समीर शेखर, कोच सुनील कुमार, मैनेजर मुकेश रंजन, चितरंजन प्रसाद व सुनील कुमार उर्फ गरीब की विशेष भूमिका रही।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। फुटबॉल कोचिंग एकेडमी(एफसीए) के बैनर तले रविवार को गांधी स्टेडियम में जिले के अपने समय के धुरंदर फुटबॉल खिलाड़ियों के सम्मान में सम्मान समारोह- सह- फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मटिहानी के विधायक राज कुमार सिंह, नगर निगम की महापौर पिंकी देवी, बेगूसराय फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव मनोज कुमार शर्मा व विशिष्ट अतिथि पूर्व महापौर अलोक अग्रवाल, पूर्व महापौर उपेन्द्र प्रसाद सिंह, पूर्व महापौर संजय सिंह व उप महापौर अनीता राय थीं। कार्यक्रम में बेगूसराय के फुटबॉल लीजेन्द का सम्मान गोपाल प्रसाद सिंह व सहदेव अम्बष्ठा को, बेगूसराय फुटबॉल जेम्स का सम्मान कुमुद किशोर प्रसाद, अशोक कुमार सिन्हा, दुर्गा प्रसाद सिंह, राम बालक सिंह, अभय कुमार, राम शरण ठाकुर, ज्वाला राय, शिवनन्दन ठाकुर, रणधीर यादव, सतीश कुमार, रामाशीष सिंह, श्रीदेव सिंह और अरुण कुमार सिंह को द्रोणाचार्य सम्मान सुरेश चौहान व बेगूसराय फुटबॉल प्रीमियर चिरंजीव ठाकुर, विपिन कुमार, शमीद, सुनील कुमार पासवान, शम्भु साह, चितरंजन प्रसाद, संजीव कुमार सिंह मुन्ना, योगेंद्र यादव, अरुण कुमार, अकबर अली को दिया गया। जबकि प्लेयर ऑफ दी ईयर सम्मान से हर्षित कुमार को दिया गया।
हर्षित बिहार का अंडर- 17 में सुबर्तो कप में, राजा कुमार स्कूल गेम्स में बिहार का व राजू पासवान अंडर- 20 में संतोष ट्रॉफी में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाले को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का संचालन समीर शेखर ने किया l सम्मान में अंगवस्त्र व मोमेंटों पाकर खिलाड़ियों ने खुशी का इजहार किया। साथ ही आयोजक के प्रति धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन कर पुराने खिलाड़ियों को सम्मान देकर व युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करना जिले में फुटबॉल खेल को मजबूत मंच देने का एक बेहतर व अनूठा प्रयास है। बीएफए के महासचिव मनोज कुमार शर्मा की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत पुराने खिलाड़ी, कोच, स्व. मणि कुमार सिंह के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देकर की गयी।
फुटबॉल मैच के रोमांचक मुकाबले में एफसीए टीम को हराकर एफसी बलिया विजयी
सम्मान समारोह कार्यक्रम के समापन के बाद एफ सी ए बेगूसराय व एफसी बलिया के बीच मैच खेला गया। इसमें एफसी बलिया की टीम ने रोमांचक मुकाबले में खेल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विजयी हुई।l मैच रेफरी की भूमिका सुनील कुमार ने सफलतापूर्वक किया l कार्यक्रम को सफल बनाने में अधिवक्ता राजेश कुमार सिन्हा, त्रिभुवन नारायण सिन्हा, वार्ड पार्षद उमेश राय, हेमंत, विकास, राजू, दिग्गी, रौनिक, अमर, समेत दर्जनों खेलप्रेमियों ने सहयोग किया। सम्मान समारोह- सह- फुटबॉल मैच के सफल आयोजन में इनकम टैक्स के अधिवक्ता समीर शेखर, कोच सुनील कुमार, मैनेजर मुकेश रंजन, चितरंजन प्रसाद व सुनील कुमार उर्फ गरीब की विशेष भूमिका रही।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।