Rajasthan Budget : निर्मला सीतारमण के बाद अब दिया कुमारी की बारी, 'डेब्यू' बजट पेश करेंगी राजस्थान की फाइनेंस मिनिस्टर | Rajasthan Finance Minister Diya Kumari to present State Budget | News 4 Social

14
Rajasthan Budget : निर्मला सीतारमण के बाद अब दिया कुमारी की बारी, 'डेब्यू' बजट पेश करेंगी राजस्थान की फाइनेंस मिनिस्टर | Rajasthan Finance Minister Diya Kumari to present State Budget | News 4 Social

Rajasthan Budget : निर्मला सीतारमण के बाद अब दिया कुमारी की बारी, 'डेब्यू' बजट पेश करेंगी राजस्थान की फाइनेंस मिनिस्टर | Rajasthan Finance Minister Diya Kumari to present State Budget | News 4 Social

Finance Minister Diya Kumari : केंद्र का बजट जहां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया, तो वहीं अब राजस्थान के बजट यहां की वित्त मंत्री दिया कुमारी पेश करेंगी।

केंद्र की मोदी सरकार के बजट के बाद अब सभी की नज़रें राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार के बजट पर टिकी हुई हैं। दिलचस्प बात ये है कि केंद्र और राज्य में वित्त महकमें का प्रभार महिला मंत्रियों के पास है। केंद्र का बजट जहां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया, तो वहीं अब राजस्थान के बजट यहां की वित्त मंत्री दिया कुमारी पेश करेंगी। हालांकि नई सरकार गठित होने के कारण दिया कुमारी राज्य का पूर्ण कालिक बजट पेश नहीं करके, फिलहाल लेखानुदान पेश करेंगी।

गौरतलब है कि इसी वर्ष प्रस्तावित लोकसभा चुनाव के चलते इस बार केंद्र में भी पूर्ण कालिक बजट पेश नहीं हो सका है। इसी तरह से राजस्थान में भी नई सरकार के गठन होने के बाद पहले पूर्ण कालिक बजट से पहले लेखानुदान आएगा।

पहली बार बजट पेश करेंगी दिया
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को जहां लगातार छठी बार केंद्र की मोदी सरकार का बजट पेश किया, वहीं प्रदेश की वित्त मंत्री अपना पहला राज्य बजट पेश करेंगी। वे 8 फरवरी को भजनलाल सरकार का लेखानुदान सदन के सामने रखेंगी, जिसे पारित करवाया जाएगा।

‘नया भारत, नई दिशा! : दिया
केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा, ‘नया भारत, नई दिशा! आज वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट में पर्यटन और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए प्रमुख घोषणाएं आय के साधन की प्रमुख धुरी बनेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार हर वर्ग, हर क्षेत्र के विकास हेतु प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रही है।’

ये भी पढ़ें : राजस्थान के सबसे ऊंचे IPD टॉवर पर आई सबसे बड़ी अपडेट

सीतारमण के भाषण को ध्यान से देखा
राज्य की वित्त मंत्री का ज़िम्मा संभाल रही दिया कुमारी ने अपने सोशल मीडिया हैंडलर्स के ज़रिये एक तस्वीर शेयर। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘सचिवालय स्थित कार्यालय में मोदी सरकार के विकसित एवं समृद्ध भारत के संकल्प की सिद्धि हेतु केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश आम बजट 2024 का सीधा प्रसारण देखा।’

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News