Weather Update : राजस्थान में इस दिन सक्रिय होंगे 2 पश्चिमी विक्षोभ, 31 जनवरी – 1 फरवरी को होगी इन जिलों में बारिश | Weather Update 2 Western Disturbances Active IMD Prediction Rajasthan These Districts 31 January – 1 February Rain | News 4 Social h3>
Weather Update : मौसम विभाग नया अपडेट आया। नए मौसम अलर्ट के अनुसार राजस्थान में 2 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे। जिस वजह से 31 जनवरी – 1 फरवरी राजस्थान के इन जिलों में बारिश होने की संभावना है।
आगामी 2 दिन उत्तरी व पश्चिमी भागों में छाएगा घना कोहरा
मौसम केंद्र जयपुर के आए नए मौसम अपडेट के अनुसार राजस्थान के दक्षिणी भागों में आगामी दिनों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। आगामी 2 दिन सूबे के उत्तरी व पश्चिमी भागों में कहीं.कहीं घना कोहरा भी दर्ज होने की संभावना है।
Weather Update : यहां सताएगी जोरदार सर्दी, IMD का बड़ा अलर्ट
अलवर में रात का पारा 5.2 डिग्री दर्ज
फरवरी के पहले सप्ताह में बूदांबांदी की गतिविधियां होंगी। बीते 24 घंटे में माउंट आबू में सबसे कम न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु पर रहा। इसके अलावा अलवर में रात का पारा 5.2 डिग्री दर्ज किया गया।
कई जिलों में बादलों की हो रही है आवाजाही, जानें जेट स्ट्रीम क्या है?
मौसम विभाग के अनुसार जेट स्ट्रीम के कारण बादल छा रहे हैं। जेट स्ट्रीम एक प्रकार की हवा है, जो आमतौर पर 20,000 से 50,000 फीट की ऊंचाई पर ऊपरी क्षोभमंडल पर पश्चिम से पूर्व की ओर चलती हैं। जब विभिन्न तापमान वाले वायु दबाव वाले क्षेत्र संपर्क में आते हैं, तब जेट धाराएं उत्पन्न होती हैं। इससे बादलों की आवाजाही बढ़ जाती हैं।
आज से पलटेगा मौसम, जानें 29-30-31 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम