एक करोड़ का मिल्क पाउडर लूटने वाले मेवात गैंग के चार तस्कर गिरफ्तार | Those who looted milk powder worth one crore arrested | News 4 Social h3>
जयपुरPublished: Jan 27, 2024 05:59:29 pm
1153 कट्टे मिल्क पाउडर, एक ट्रक व स्कार्पियो बरामद
जयपुर. दौसा से हरियाणा के लिए रवाना हुए ट्रक को लूटकर उसमें भरे 30 टन मिल्क पाउडर को मेवात गैंग ने झुंझुनूं में छिपा दिया था। पुलिस ने इस वारदात का दस दिन में ही खुलासा कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मेवात गैंग के अकरम मेव पुत्र खलील, साबिर मेव पुत्र अब्दुल गफ्फार व जुबेर मेव पुत्र उस्मान निवासी थाना बिछोर जिला नूंह मेवात एवं साजिद मेव निवासी थाना नगीना नूंह को गिरफ्तार किया है। जबकि चालक राहुल मेव सहित अन्य की तलाश जारी है।
एसपी वन्दिता राणा ने बताया कि ट्रक महवा से 6 जनवरी को 1200 बैग मिल्क पाउडर (30 टन) लेकर हरियाणा मिल्क फूड लिमिटेड पेहवा कुरूक्षेत्र के लिए रवाना किया गया था। उसके बाद ड्राइवर माल सहित लापता था।
800-900 सीसीटीवी फुटेज खंगाले
पुलिस ने मार्ग चिन्हित कर करीब 500 किलोमीटर क्षेत्र में 800 से 900 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व टोल नाकों पर आने जाने वाले वाहनों के फुटेज खंगाले। सीसीटीवी एनालिसिस के आधार पर दौसा, अलवर, भरतपुर, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण के आंधी, शाहपुरा, मनोहरपुर, जिला नीमकाथाना में अजीतगढ़, शेखावाटी, जिला सीकर, जिला झुंझुनूं में गुड़ागौड़ जी, उदयपुरवाटी, नवलगढ़, हरियाणा के नूंह, नगीना, तावडू, हथीन, उटावड़, पलवल, बीछोर, गुरुग्राम, नोएडा, होडल, पलवल, बिलासपुर एवं दिल्ली में सन्दिग्ध आरोपियों व ट्रक की पहचान के प्रयास किए गए। इस आधार पर पुलिस नवलगढ़ में वहां पहुंची जहां मिल्क पाउडर छिपाया हुआ था।
दो महीने पहले गुडागौड़जी में किराए का गोदाम लिया
ट्रक चालक राहुल मेव के साथ मिलकर गैंग ने 2 महीने पहले ही फ्लिपकार्ट के सामान की सप्लाई के नाम से थाना गुडागौड़जी, झुंझुनूं के सिगनोर गांव में किराए का गोदाम ले लिया था। ट्रक के रवाना होने के बाद अकरम मेव और साजिद मेव ने जीपीएस सिस्टम को बंद कर फास्टैग सिस्टम बदल दिया। फिर किराए पर लिए गए गोदाम में माल शिफ्ट कर दिया और खाली ट्रक अलवर के कुशालगढ़ में खड़ा कर दिया। बाद में बदमाशों ने सिगनोर गोदाम से माल को नवलगढ़ में शिफ्ट कर दिया था।
सरगना सहित 8 की तलाश
गिरोह के सरगना जैद अहमद सहित राहुल मेव, साबुद्दीन मेव निवासी नूंह मेवात, आरिफ मेव निवासी थाना नौगांवा अलवर, कपिल जाट निवासी सिगनोर थाना गुडागौड़जी, सतवीर व 2 अन्य अज्ञात को पुलिस तलाश कर रही है।
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News
जयपुरPublished: Jan 27, 2024 05:59:29 pm
1153 कट्टे मिल्क पाउडर, एक ट्रक व स्कार्पियो बरामद
जयपुर. दौसा से हरियाणा के लिए रवाना हुए ट्रक को लूटकर उसमें भरे 30 टन मिल्क पाउडर को मेवात गैंग ने झुंझुनूं में छिपा दिया था। पुलिस ने इस वारदात का दस दिन में ही खुलासा कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मेवात गैंग के अकरम मेव पुत्र खलील, साबिर मेव पुत्र अब्दुल गफ्फार व जुबेर मेव पुत्र उस्मान निवासी थाना बिछोर जिला नूंह मेवात एवं साजिद मेव निवासी थाना नगीना नूंह को गिरफ्तार किया है। जबकि चालक राहुल मेव सहित अन्य की तलाश जारी है।
एसपी वन्दिता राणा ने बताया कि ट्रक महवा से 6 जनवरी को 1200 बैग मिल्क पाउडर (30 टन) लेकर हरियाणा मिल्क फूड लिमिटेड पेहवा कुरूक्षेत्र के लिए रवाना किया गया था। उसके बाद ड्राइवर माल सहित लापता था।
800-900 सीसीटीवी फुटेज खंगाले
पुलिस ने मार्ग चिन्हित कर करीब 500 किलोमीटर क्षेत्र में 800 से 900 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व टोल नाकों पर आने जाने वाले वाहनों के फुटेज खंगाले। सीसीटीवी एनालिसिस के आधार पर दौसा, अलवर, भरतपुर, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण के आंधी, शाहपुरा, मनोहरपुर, जिला नीमकाथाना में अजीतगढ़, शेखावाटी, जिला सीकर, जिला झुंझुनूं में गुड़ागौड़ जी, उदयपुरवाटी, नवलगढ़, हरियाणा के नूंह, नगीना, तावडू, हथीन, उटावड़, पलवल, बीछोर, गुरुग्राम, नोएडा, होडल, पलवल, बिलासपुर एवं दिल्ली में सन्दिग्ध आरोपियों व ट्रक की पहचान के प्रयास किए गए। इस आधार पर पुलिस नवलगढ़ में वहां पहुंची जहां मिल्क पाउडर छिपाया हुआ था।
दो महीने पहले गुडागौड़जी में किराए का गोदाम लिया
ट्रक चालक राहुल मेव के साथ मिलकर गैंग ने 2 महीने पहले ही फ्लिपकार्ट के सामान की सप्लाई के नाम से थाना गुडागौड़जी, झुंझुनूं के सिगनोर गांव में किराए का गोदाम ले लिया था। ट्रक के रवाना होने के बाद अकरम मेव और साजिद मेव ने जीपीएस सिस्टम को बंद कर फास्टैग सिस्टम बदल दिया। फिर किराए पर लिए गए गोदाम में माल शिफ्ट कर दिया और खाली ट्रक अलवर के कुशालगढ़ में खड़ा कर दिया। बाद में बदमाशों ने सिगनोर गोदाम से माल को नवलगढ़ में शिफ्ट कर दिया था।
सरगना सहित 8 की तलाश
गिरोह के सरगना जैद अहमद सहित राहुल मेव, साबुद्दीन मेव निवासी नूंह मेवात, आरिफ मेव निवासी थाना नौगांवा अलवर, कपिल जाट निवासी सिगनोर थाना गुडागौड़जी, सतवीर व 2 अन्य अज्ञात को पुलिस तलाश कर रही है।