Bihar Top News: नीतीश की JDU टीम का ऐलान, केसी त्यागी की बढ़ी जिम्मेदारी, समस्तीपुर में मर्डर

8
Bihar Top News: नीतीश की JDU टीम का ऐलान, केसी त्यागी की बढ़ी जिम्मेदारी, समस्तीपुर में मर्डर

Bihar Top News: नीतीश की JDU टीम का ऐलान, केसी त्यागी की बढ़ी जिम्मेदारी, समस्तीपुर में मर्डर

Bihar Top News 20 January 2024:  नीतीश कुमार ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें वशिष्ठ नारायण को पार्टी उपाध्यक्ष, केस त्यागी को राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ राजनीतिक सलाहकार भी जिम्मेदारी दी है। बीजेपी सांसद सुशील मोदी के लॉ एंड ऑर्डर मामले पर नसीहत देते हुए कहा कि नीतीश कुमार को 2005 के अच्छे प्रशासक वाले रूप में लौटना चाहिए। इंडिया गठबंधन में सीट बंटवरा भले ही अभी तक अटका हो, लेकिन एनडीए में सीटों के बटंवारे पर चर्चा तेज हो गई है। समस्तीपुर में गवाही देने जा रहे शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जीपुर में दो दोस्तों की गोली माररकर हत्या कर दी गई है। बेऊर जेल से रंगदारी के खेल का खुलासा हुआ है। जहां शूटर जेल से वसूली करता था और रकम उसकी गर्लफ्रेंड के खाते में आती थी। बिहार में ठंड के साथ कोहरे का कहर जारी है। पूरे राज्य में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। 20 जनवरी 2024 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए।

नीतीश की जेडीयू टीम का ऐलान, त्यागी और ताकतवर, रामनाथ ठाकुर और संजय झा समेत 11 महासचिव

जेडीयू की कमान संभलाने बाद नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अपनी नई टीम का गठन कर दिया है। नीतीश की नई टीम में बड़ी जिम्मेदारी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के तौर पर सौंपी गई है। जबकि पूर्व सांसद केसी त्यागी को राजनीतिक सलाहकार के साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है. वहीं आलोक कुमार सुमन को फिर से जेडीयू का कोषाध्यक्ष नामित किया गया है।अब पूरी खबर पढ़िए

पीएम मोदी पर नीतीश के विधायक के बेतुके बोल; दानव से की तुलना, कहा- पता नहीं कहां से टपक गए?

नीतीश की पार्टी जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। इस बार मंडल के निशाने पर पीएम मोदी रहे। भाजपा के घेरते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि बीजेपी झूठों की पार्टी है। और ये नरेंद्र मोदी कहां से टपक गए। हम तो नाम भी नहीं सुने थे। गुजरात में सीएम रहे होंगे। वो अड़ियल की तरह बात करते हैं। दानव की तरह डकारते हैं। अब पूरी खबर पढ़िए

कोर्ट में गवाही देने जा रहे शख्स को गोलियों से भूना, समस्तीपुर में दिनदहाड़े हत्या से हड़कंप

समस्तीपुर के बूढ़ी गंडक पुल पर दिनदहाड़े एक युवक को गोलियों से भून दिया गया। जख्मी हालत में युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान सोनू कुमार के रूप में हुई है। बदमाशों ने हत्या को उस वक्त अंजाम दिया। जब सोनू कुमार गवाही देने के लिए कोर्ट जा रहा था। इसी दौरान घेर कर उसपर हमला कर दिया गया। अब पूरी खबर पढ़िए

मांझी 2, कुशवाहा 4 और चिराग ने मांगी 6 सीटें; नीतीश की NDA में वापसी की अटकलों के बीच डिमांड

बिहार की राजनीति में गरमाहट के बीच एनडीए के नेताओं में सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत शुरू हो गई है। इस बीच मुख्यमंत्री एवं जद (यू) अध्यक्ष नीतीश कुमार के रुख को लेकर एक बार फिर राजनीतिक अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं। हालांकि, भाजपा नेता फिलहाल इसकी संभावना नकार रहे हैं, लेकिन उसके अन्य सहयोगी कोशिश में जुटे हैं। एनडीए में सीटों की शुरुआती चर्चा में लोजपा (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ‘हम’ के नेता जीतनराम मांझी व रालोसपा नेता उपेंद्र कुशवाहा की मेल-मुलाकातें काफी महत्वपूर्ण हैं। सूत्रों के अनुसार, भाजपा की तरफ से केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और नित्यानन्द राय बिहार में एनडीए के सहयोगी दलों से सीट बंटवारे को लेकर चर्चा कर रहे हैं।


भारत जोड़ो न्याय यात्रा: इन 7 जिलों में 425 किलोमीटर नापेंगे राहुल गांधी, 25 कमेटियों में 221 कांग्रेसी देंगे कवर

बिहार में राहुल गांधी(Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की सफलता के लिए 25 अलग-अलग समिति बनाई गई है। इसमें अध्यक्ष सहित 220 नेताओं को जिम्मेदार दी गई है। सबसे बड़ी 35 सदस्यीय मोबिलाइजेशन कमेटी है। ये सभी सदस्य अपने नेता राहुल गांधी को यात्रा में सहयोग करेंगे। बिहार में राहुल गांधी की यह यात्रा 27 जनवरी से शुरू होगी। कांग्रेस के युवराज दो बार बिहार में दाखिल होंगे। इसकी तैयारी बिहार कांग्रेस की ओर से जोर शोर से की जा रही है।अब पूरी खबर पढ़िए

बीजेपी का चुनावी दांव! रामलला के दर्शन कराएगी भाजपा; बुकिंग से खाना तक सब फ्री, 15 आस्था स्पेशल ट्रेनें बुक

भगवान रामलला का दर्शन कराने के लिए बिहार भाजपा ने राज्य के हर एक लोकसभा से एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पार्टी ने अब तक 15 आस्था स्पेशल ट्रेन बुक कर लिया है। 25 और ट्रेन चलाने का प्रस्ताव जल्द ही रेल मंत्रालय को भेजा जाएगा। बिहार से पहली ट्रेन 29 जनवरी को भागलपुर से रवाना होगी। बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह राम मंदिर दर्शन अभियान के राज्य संयोजक जगन्नाथ ठाकुर ने कहा कि 22 जनवरी के बाद अयोध्या में आम लोगों के दर्शन की सुविधा उपलब्ध है। इसलिए पार्टी ने अगले दो महीने यानी 25 जनवरी से 25 मार्च तक 40 ट्रेन से बिहार के भक्तों को अयोध्या ले जाने का निर्णय लिया है।अब पूरी खबर पढ़िए

2005 वाले ‘अवतार’ में लौटें; नीतीश को सुशील मोदी की नसीहत, सलाह के क्या हैं सियासी मायने?

बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें 2005 वाले अच्छे प्रशासक वाले रूप में लौटना चाहिए। जब जदयू-बीजेपी गठबंधन की सरकार थी। पटना में कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह पर जानलेवा हमला करने के आरोपी तनुज यादव और नयन यादव रिश्ते में राजद प्रमुख लालू प्रसाद के पोते हैं, इसलिए पुलिस ने दोनों को बचाने के लिए मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया है, जबकि आरोपियों के विरुद्ध एनएसए के अन्तर्गत कार्रवाई करनी चाहिए थीअब पूरी खबर पढ़िए

बेऊर जेल से वसूली का खेल; शूटर मंगाता रंगदारी, गर्लफ्रेंड के खाते में गिरती रकम, अब प्रेमिका पर आफत

मुजफ्फरपुर की बेऊर जेल में बंद शातिर ने शहर के कई व्यवसायियों से रंगदारी मांगी है। वह रंगदारी की रकम पटना की महिला के खाते में मंगवाता था। बेला के व्यवसायी राम प्रसाद से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पटना सिटी से गिरफ्तार अनिता देवी से पूछताछ में इसका खुलासा हुआ है। एएसपी नगर अवधेश दीक्षित ने बताया कि रंगदारी मांगने में महिला को गिरफ्तार किया गया है। रंगदारी बेऊर जेल से मांगी गई थी। अनिता ने अपने नाम से सिम लेकर शातिर सिकेंदर राय को उपलब्ध कराया था। इसी नंबर से व्यवसायी से दो लाख रंगदारी मांगी गई थी।अब पूरी खबर पढ़िए

दो दोस्तों को गोलियों से भूना; हाजीपुर में डबल मर्डर से हड़कंप, आक्रोशित ग्रामीणों ने काटा बवाल

हाजीपुर के सदर थाने के केदार चौक के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर दो लोगों की हत्या कर दी। बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब कारू राय दोस्त छोटू के साथ बन रहे घर के पास बैठे थे। फायरिंग में दो गोली कारू राय के सिर में और दो गोली शरीर में लगी है। साथी को भी दो गोली लगी, जिसने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। लोगों ने बताया कि बाद में बदमाश हवाई फायरिंग करते बाइक से लालगंज की ओर भागे हैं।अब पूरी खबर पढ़िए

पटना के युवक से 29 लाख की ठगी, पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर लूट ली जिंदगी भर की कमाई! 

साइबर ठगों ने पार्ट टाइम नौकरी के नाम पर एक युवक को झांसा दिया और उससे 28 लाख 99 हजार रुपये ठग लिये। इस बाबत पीड़ित सुभाष कुमार ने राजीवनगर थाने में केस दर्ज करवाया है। साइबर ठगों ने बीते सात जनवरी से पीड़ित युवक से बातचीत करनी शुरू की थी। इसके बाद उन्होंने युवक को अपने झांसे में लिया। साइबर अपराधियों ने इंस्टाग्राम पर मैसेज कर युवक से बातचीत शुरू की थी। उन्होंने उसे कम समय में ज्यादा रुपये देने का झांसा दिया। अब पूरी खबर पढ़िए

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर सवाल उठाते ही मंच गिरा, पूर्व सांसद अली अनवर समेत कई लोग चोटिल

बिहार के गया जिले में गुरुवार को अजीब वाकया देखने को मिला। अतरी प्रखंड के डिहुरी गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में जब वक्ता अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर सवाल उठ रहे थे, तभी मंच गिर गया। इस दौरान मंच पर मौजूद कुछ लोगों को चोटें भी आईं। इसमें पूर्व सांसद डॉक्टर अनवर अली भी शामिल है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।अब पूरी खबर पढ़िए

बिहार के रामभक्तों के लिए खुशखबरी, दरभंगा से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट इस तारीख से होगी शुरू

बिहार के रामभक्तों के लिए अच्छी खबर है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले दरभंगा से अयोध्या के लिए सीधी विमान सेवा की घोषणा हो गई है। निजी विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने 1 फरवरी 2024 से दरभंगा और अयोध्या के बीच हवाई सेवा शुरू करने का ऐलान किया है। इससे जिले ही नहीं बल्कि पूरे मिथिला क्षेत्र के लोगों को सुविधा होगी। प्राण प्रतिष्ठा के बाद बिहार से बड़ी संख्या में लोग रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाने वाले हैं। इसी को देखते हुए दरभंगा और अयोध्या के बीच नई डायरेक्ट फ्लाइट शुरू की गई है। अब पूरी खबर पढ़िए

बिहार में भीषण ठंड के साथ कोहरे का सितम, राज्य में शीत दिवस का अलर्ट

बिहार में शनिवार को कड़ाके की ठंड रहेगी। मौसम विभाग ने भीषण शीत दिवस का अलर्ट जारी किया है। साथ ही सूबे उत्तर-पूर्व एवं दक्षिणी भागों के कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। शुक्रवार को पटना, गया, डेहरी, बक्सर, औरंगाबाद, जीरादेई, कैमूर एवं मोतिहारी भीषण शीत दिवस और छपरा एवं फारबिसगंज शीत दिवस की चपेट में रहे। हालांकि, ज्यादातर शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि से लोगों को ठंड से हल्की राहत मिली।अब पूरी खबर पढ़िए

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News