मां-बाप करवा रहे थे नाबालिग बेटी की शादी, बाल कल्याण ने जाकर रोक दिया | Parents their minor daughter married Child Welfare stopped them | News 4 Social h3>
झांसीPublished: Jan 20, 2024 09:50:42 am
झांसी के समथर थाना क्षेत्र में माता-पिता करा रहे थे नाबालिग लड़की के हाथ पीले, बाल कल्याण समिति ने रुकवाया विवाह। समथर पुलिस के समझाने पर अभिभावक बालिग होने पर विवाह कराने को तैयार।
झांसी में नाबालिग लड़की की रोकी गई शादी – फोटो : सोशल मीडिया
तमाम जागरूकता अभियान चलाने और कानून तौर पर दण्डनीय होने के बाद भी बाल विवाह की कुप्रथा थमने का नाम नहीं ले रही है। समथर में 15 वर्ष की एक लड़की का विवाह कराया जा रहा था, जिसे बाल कल्याण समिति ने पुलिस के सहयोग से रुकवा दिया।
झांसीPublished: Jan 20, 2024 09:50:42 am
झांसी के समथर थाना क्षेत्र में माता-पिता करा रहे थे नाबालिग लड़की के हाथ पीले, बाल कल्याण समिति ने रुकवाया विवाह। समथर पुलिस के समझाने पर अभिभावक बालिग होने पर विवाह कराने को तैयार।
झांसी में नाबालिग लड़की की रोकी गई शादी – फोटो : सोशल मीडिया
तमाम जागरूकता अभियान चलाने और कानून तौर पर दण्डनीय होने के बाद भी बाल विवाह की कुप्रथा थमने का नाम नहीं ले रही है। समथर में 15 वर्ष की एक लड़की का विवाह कराया जा रहा था, जिसे बाल कल्याण समिति ने पुलिस के सहयोग से रुकवा दिया।