श्रेयस अय्यर, ईशान किशन इंडियन टी20 स्क्वॉड गायब, तीन तीखे सवाल आपको दिला सकते हैं गुस्सा! आकाश चोपड़ा ने पूछी वजह

18
श्रेयस अय्यर, ईशान किशन इंडियन टी20 स्क्वॉड गायब, तीन तीखे सवाल आपको दिला सकते हैं गुस्सा! आकाश चोपड़ा ने पूछी वजह


श्रेयस अय्यर, ईशान किशन इंडियन टी20 स्क्वॉड गायब, तीन तीखे सवाल आपको दिला सकते हैं गुस्सा! आकाश चोपड़ा ने पूछी वजह

ऐप पर पढ़ें

India vs Afghanistan T20 इंटरनेशनल सीरीज 11 जनवरी से खेली जानी है। इस सीरीज के लिए इंडियन टी20 स्क्वॉड का ऐलान 7 जनवरी की रात किया गया, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है। इन दोनों ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से कोई भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, लेकिन इस सीरीज में दोनों की वापसी से एक बात तो साफ हो गई है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर मेन्स सिलेक्शन कमिटी के प्लान में ये दोनों ही शामिल हैं। 2023 में वनडे वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में खेला गया, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद विराट और रोहित दोनों ने वनडे इंटरनेशनल पर फोकस करने के लिए टी20 इंटरनेशनल में हिस्सा नहीं लिया था। भारतीय टी20 स्क्वॉड के ऐलान के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सिलेक्शन कमिटी के सामने तीन तीखे सवाल रखे हैं, जिसको देखकर क्रिकेट फैन्स को गुस्सा आ सकता है। कुछ क्रिकेट फैन्स ने आकाश चोपड़ा के ट्वीट में सिलेक्शन कमिटी पर अपना गुस्सा निकाला भी है। दरअसल अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 स्क्वॉड में श्रेयस अय्यर, ईशान किशन को मौका नहीं मिला है, वहीं शिवम दुबे की टीम में वापसी हुई है।

आकाश चोपड़ा ने ट्विटर (अब X) पर लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में श्रेयस अय्यर को उप-कप्तान बनाया गया था, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 स्क्वॉड में उनको नहीं चुना गया और अब अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 स्क्वॉड में भी उनको जगह नहीं मिली है? शिवम दुबे को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 स्क्वॉड में जगह मिली थी, फिर वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 स्क्वॉड से गायब दिखे और अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में फिर से उनकी वापसी हुई है? और ईशान किशन कहां हैं? उनको लेकर कोई खबर।’

रोहित-विराट की वापसी के बाद कैसी होगी प्लेइंग-XI, कौन लेगा SKY की जगह?

T20I में रोहित-विराट की वापसी, लेकिन विश्व कप टीम में जगह नहीं पक्की

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाना है। भारत को अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। अफगानिस्तान के खिलाफ इंडियन टी20 स्क्वॉड- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू  सैमसन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।



Source link