Rajasthan : कौन बनेगा महाधिवक्ता, दौड़ में हैं ये 10 बड़े अधिवक्ता | Rajasthan Who will become Advocate General these 10 big advocates are in race | News 4 Social h3>
Rajasthan Advocate General : राजस्थान में नए सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने पद की शपथ ले ली है। अब महाधिवक्ता पद के लिए ये 10 बड़े वकीलों ने दौड़ शुरू कर दी है। वहीं इसके अतिरिक्त, अधिवक्ताओं ने एजी, एएजी, जीए बनने के लिए संपर्क तलाशना शुरू कर दिया है।
चौंकाने वाले नाम भी हैं दावेदार
कहा जा रहा है कि कुछ चौंकाने वाले वे नाम भी दावेदार हो सकते हैं, जो पिछली सरकार के समय भाजपा के लिए सहायक रहे प्रकरणों में कोर्ट में पैरवी करते रहे हैं। पिछले दो बार महाधिवक्ता जोधपुर से रहे हैं, इस बार जोधपुर से कोई नाम चर्चा में नहीं है।
Video : भजन लाल के शपथ ग्रहण में Gehlot-Shekhawat का यूं हंस-हंस कर बात करना, माजरा क्या है?
अतिरिक्त महाधिवक्ता व राजकीय अधिवक्ता के भी कई दावेदार
महाधिवक्ता के साथ ही इनमें से कुछ अधिवक्ता अतिरिक्त महाधिवक्ता व राजकीय अधिवक्ता के लिए भी दावेदार माने जा रहे हैं। इनके अलावा कुछ अन्य अधिवक्ता भी अतिरिक्त महाधिवक्ता व राजकीय अधिवक्ता बनने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
टी. रविकांत राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा के प्रमुख सचिव होंगे, बाकी दोनों का नाम जानें