ऑटो से 17 दिन में 2 हजार किमी दूरी तय करेंगे 125 प्रवासी भारतीय, बारी-बारी से चलाएंगे ऑटो | 125 NRIs will cover 2 thousand km distance by auto in 17 days | News 4 Social

10
ऑटो से 17 दिन में 2 हजार किमी दूरी तय करेंगे 125 प्रवासी भारतीय, बारी-बारी से चलाएंगे ऑटो | 125 NRIs will cover 2 thousand km distance by auto in 17 days | News 4 Social


ऑटो से 17 दिन में 2 हजार किमी दूरी तय करेंगे 125 प्रवासी भारतीय, बारी-बारी से चलाएंगे ऑटो | 125 NRIs will cover 2 thousand km distance by auto in 17 days | News 4 Social

सतनाPublished: Dec 11, 2023 03:08:28 pm

सतना। दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट स्थित आरोग्यधाम में संचालित डेंटल यूनिट और अन्य उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाओं की व्यापकता को लेकर डीआरआइ और सेवा इंटरनेशनल यूके द्वारा ऑटो रिक्शा रन का आयोजन किया जा रहा। 125 प्रवासी भारतीय चित्रकूट से कच्छ तक 2000 किमी का सफर तय करेंगे।

capture_2.png

auto

ऑटो रिक्शा रन की शुरूआत 12 दिसंबर को होगी। यात्रा में 36 ऑटो रिक्शा शामिल रहेंगे। प्रत्येक में 3 प्रतिभागी रहेंगे, जो बारी-बारी से ऑटो चलाकर अपनी यात्रा में आगे बढ़ेंगे। इस दौरान प्रवासी भारतीय मुख्य रूप से भारतीय ग्रामीण जीवन शैली को देखेंगे। सेवा के प्रकल्पों को देखने-समझने के साथ आगे बढ़ते जाएंगे। समापन 25 को धोलावीरा (गुजरात) में होगा।