बिहार में पुलिस का इकबाल खत्म? पटना में कोचिंग छात्रा की थाना से 500 मीटर दूरी पर गोली मारकर हत्या h3>
ऐप पर पढ़ें
बिहार की राजधानी पटना के मसौढ़ी में कोचिंग जा रही छात्रा की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर मनचले बादमाश ने उसे गोली मार दी और फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मसौढ़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और तफ्तीश में जुट गई है। दिन के उजाले में सरेआम गोली मारकर हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है।
मृत छात्रा की पहचान अनामिका कुमारी के रूप में की गई है। वह नदवां काजीचक निवासी कमलेश कुमार की बेटी थी। उसकी उम्र 17 वर्ष थी और कॉलेज में पढ़ती थी। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक अनामिका रोज अपने गांव से मसौढ़ी स्थित कोचिंग में पढ़ाई करने के लिए आती थी। अपने रूटीन से वह सोमवार को भी कोचिंग ही जा रही थी। रास्ते में मानिकचंद मोड़ के पास एक बदमाश युवक उसके पास आया और बकझक करने लगा। कुछ देर की कहा सुनी के बाद मनचले ने कमर से पिस्टल निकाल कर उसकी कनपट्टी में गोली मार दी। अनामिका गिरकर छटपटाने लगी और आरोपी युवक फरार हो गया।
साइबर फ्रॉड का नया पैंतरा; 4जी को 5जी करने के मैसेज से रहें सावधान, बिहार पुलिस ने दी यह एडवाइजरी
घटना की सूचना पर मसौढ़ी थाना प्रभारी संजय कुमार मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल पहुंचाया। लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मसौढ़ी एसडीपीओ शुभम आर्य ने बताया कि अनामिका और आरोपी एक ही कोचिंग में पढ़ते थे। उसकी भी पहचान कर ली गई है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
दरअसल बिहार पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। सवाल है कि थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर फायरिंग का साहस आरोपी ने कैसे किया। इन दिनों अक्सर पुलिस की पिटाई की खबरें आती रहती हैं। बालू माफिया से लेकर शराब माफिया तक पुलिस पर हमला कर देते हैं। उन्हें खदेड़कर पीटते हैं और पथराव कर भगा देते हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पिट जाती है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान पुलिस पर जानलेवा हमले की कई खबरें आ चुकी हैं। सोमवार को वैशाली में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर लाठी डंडे से हमला कर दिया गया। रोज कहीं न कहीं से पुलिस पर हमला या पुलिस की पिटाई की खबरें मिलती रहती हैं। समस्तीपुर में पिछले दिनों एक दारोगा की हत्या कर दी गयी। रविवार को बिहटा में बालू लदी गाड़ी पकड़ने पर माइनिंग इंस्पेक्टर के साथ स्थानीय पुलिस को ट्रैक्टर से रौंदने की कोशिश की गयी। सबने भागकर अपनी जान बचाई।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
ऐप पर पढ़ें
बिहार की राजधानी पटना के मसौढ़ी में कोचिंग जा रही छात्रा की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर मनचले बादमाश ने उसे गोली मार दी और फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मसौढ़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और तफ्तीश में जुट गई है। दिन के उजाले में सरेआम गोली मारकर हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है।
मृत छात्रा की पहचान अनामिका कुमारी के रूप में की गई है। वह नदवां काजीचक निवासी कमलेश कुमार की बेटी थी। उसकी उम्र 17 वर्ष थी और कॉलेज में पढ़ती थी। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक अनामिका रोज अपने गांव से मसौढ़ी स्थित कोचिंग में पढ़ाई करने के लिए आती थी। अपने रूटीन से वह सोमवार को भी कोचिंग ही जा रही थी। रास्ते में मानिकचंद मोड़ के पास एक बदमाश युवक उसके पास आया और बकझक करने लगा। कुछ देर की कहा सुनी के बाद मनचले ने कमर से पिस्टल निकाल कर उसकी कनपट्टी में गोली मार दी। अनामिका गिरकर छटपटाने लगी और आरोपी युवक फरार हो गया।
साइबर फ्रॉड का नया पैंतरा; 4जी को 5जी करने के मैसेज से रहें सावधान, बिहार पुलिस ने दी यह एडवाइजरी
घटना की सूचना पर मसौढ़ी थाना प्रभारी संजय कुमार मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल पहुंचाया। लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मसौढ़ी एसडीपीओ शुभम आर्य ने बताया कि अनामिका और आरोपी एक ही कोचिंग में पढ़ते थे। उसकी भी पहचान कर ली गई है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
दरअसल बिहार पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। सवाल है कि थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर फायरिंग का साहस आरोपी ने कैसे किया। इन दिनों अक्सर पुलिस की पिटाई की खबरें आती रहती हैं। बालू माफिया से लेकर शराब माफिया तक पुलिस पर हमला कर देते हैं। उन्हें खदेड़कर पीटते हैं और पथराव कर भगा देते हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पिट जाती है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान पुलिस पर जानलेवा हमले की कई खबरें आ चुकी हैं। सोमवार को वैशाली में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर लाठी डंडे से हमला कर दिया गया। रोज कहीं न कहीं से पुलिस पर हमला या पुलिस की पिटाई की खबरें मिलती रहती हैं। समस्तीपुर में पिछले दिनों एक दारोगा की हत्या कर दी गयी। रविवार को बिहटा में बालू लदी गाड़ी पकड़ने पर माइनिंग इंस्पेक्टर के साथ स्थानीय पुलिस को ट्रैक्टर से रौंदने की कोशिश की गयी। सबने भागकर अपनी जान बचाई।