Girls are equal to boys Ramchandra – लड़कों की बराबरी कर रही हैं लड़कियां: रामचंद्र, दरभंगा न्यूज

12
Girls are equal to boys  Ramchandra – लड़कों की बराबरी कर रही हैं लड़कियां: रामचंद्र, दरभंगा न्यूज

Girls are equal to boys Ramchandra – लड़कों की बराबरी कर रही हैं लड़कियां: रामचंद्र, दरभंगा न्यूज

दरभंगा। हायाघाट विधायक डॉ. रामचंद्र प्रसाद ने कहा कि आजकल की बच्चियां पढ़-लिखकर किसी…

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दरभंगाTue, 05 Dec 2023 12:15 AM

ऐप पर पढ़ें

दरभंगा। हायाघाट विधायक डॉ. रामचंद्र प्रसाद ने कहा कि आजकल की बच्चियां पढ़-लिखकर किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं हैं। शिक्षा की यही खासियत होती है। वे सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय आनंदपुर में दो कमरों के भवन और बरामदा निर्माण कार्य का उद्घाटन करने के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भवन बन जाने से बच्चियों को पठन-पाठन में सहूलियत होगी। इस दौरान विद्यालय की बच्चियों ने स्वागत गान गाकर और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर विधायक का अभिनंदन किया। प्रधानाचार्य ने मिथिला परंपरा अनुसार श्री प्रसाद का पाग-चादर से स्वागत किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि हम विधायक जी को धन्यवाद देते हैं कि कई दशकों से बच्चियों व शिक्षक-शिक्षिकाओं की सुविधा के लिए स्कूल जाने-वाली जर्जर सड़क को उन्होंने बनवा दिया। कार्यकम में प्रधानचार्य अरुण झा, सहोड़ा के मुखिया कृष्णकांत चौधरी, उपमुखिया प्रतिनिधी रंजीत भगत, भाजपा नेता वीरेन्द्र पासवान आदि थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

अगला लेख पढ़ें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News