Delhi Air Pollution | दिल्ली की हवा आज भी ‘खराब’, सांस लेने में दिक्कत, AQI 400 पार | Navabharat (नवभारत) h3>
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी (Delhi) में तापमान में गिरावट तथा रात के वक्त हवा की गति मंद रहने से प्रदूषकों के एकत्रित होने के कारण शुक्रवार सुबह वायु गुणवत्ता फिर से ‘‘गंभीर’ की श्रेणी में पहुंच गई। रविवार को मामूली सुधार के बाद दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के स्तर में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। शुक्रवार सुबह आठ बजे एक्यूआई 401 दर्ज किया गया।
#WATCH | Delhi: A thick layer of fog enveloped parts of the national capital this morning; visuals from Geeta Colony, Gandhinagar and Seelampur areas.
(Visuals shot at 7.30 am) pic.twitter.com/yYaVcqg1Hx
— ANI (@ANI) November 24, 2023
24 घंटे का औसत एक्यूआई प्रतिदिन शाम चार बजे दर्ज किया जाता है, जो बृहस्पतिवार को 390, बुधवार को 394, मंगलवार को 365, सोमवार को 348 और रविवार को 301 रहा। हवा की अनुकूल स्थिति के कारण प्रदूषण के स्तर में सुधार के मद्देनजर केंद्र ने शनिवार को सार्वजनिक निर्माण से संबंधित कार्य पर तथा ट्रकों के प्रवेश पर रोक सहित कड़े प्रतिबंध हटा लिए थे, जिसके बाद से एक्यूआई के स्तर में वृद्धि हुई है।
#WATCH | The Air Quality Index (AQI) in the ‘Severe’ category in Delhi as per the Central Pollution Control Board (CPCB)
(Drone visuals from Mayur Vihar area, shot at 08:25 am) pic.twitter.com/bUbB4Zeq3m
— ANI (@ANI) November 24, 2023
गाजियाबाद (386), गुरुग्राम (321), ग्रेटर नोएडा (345), नोएडा (344) और फरीदाबाद (410) में भी हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के अीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’, 401 और 450 के बीच ‘गंभीर’ एवं 450 के ऊपर ‘अत्यंत गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
#WATCH | The Air Quality Index (AQI) in the ‘Severe’ category in Delhi as per the Central Pollution Control Board (CPCB)
(Drone visuals from Kalindi Kunj, shot at 08:15 am) pic.twitter.com/W36vixYZ2L
— ANI (@ANI) November 24, 2023
पुणे स्थित भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान द्वारा विकसित वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार, अगले पांच से छह दिनों में प्रदूषण का स्तर “बहुत खराब” से “गंभीर” श्रेणियों में रहने का अनुमान है। दिल्ली सरकार और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), कानपुर की एक संयुक्त परियोजना के आंकड़ों के मुताबिक बृहस्पतिवार को राजधानी के वायु प्रदूषण में वाहनों के उत्सर्जन का लगभग 38 फीसदी योगदान था। (एजेंसी)
यह भी पढ़ें