झांसी में यूरिया की किल्लत: सुबह से किसान लगा रहे लाइन, शाम तक नहीं मिल पा रही खाद | Farmers are facing problems due shortage urea fertilizer in Jhansi | Patrika News

16
झांसी में यूरिया की किल्लत: सुबह से किसान लगा रहे लाइन, शाम तक नहीं मिल पा रही खाद | Farmers are facing problems due shortage urea fertilizer in Jhansi | Patrika News


झांसी में यूरिया की किल्लत: सुबह से किसान लगा रहे लाइन, शाम तक नहीं मिल पा रही खाद | Farmers are facing problems due shortage urea fertilizer in Jhansi | News 4 Social

झांसीPublished: Nov 26, 2023 10:44:26 am

बुंदेलखंड में किसान खेतों में बीज बो चुका है। अब अच्छी फसल के लिए खाद की जरूरत है। लेकिन उसकी झांसी में बड़ी किल्लत हो रही है। सुबह से शाद तक किसान लाइन में खड़ा हो रहा है। फिर भी खाद की व्यवस्था नहीं हो पा रही है।

shortage of fertilizer in jhansi

खाद के लिए लाइन में खड़े किसान।

यूपी के झांसी में किसानों को इन दिनों खाद की जरूरत है, लेकिन पीसीएफ केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं रहने से किसानों को परेशानी का सामना करना पडता है। खाद के लिये किसान दिनभर लाइन में लगे रहते हैं और अधिकतर किसानों का जब नंबर आता है तो खाद खत्म हो जाती है। एक-एक बोरी के लिये किसानों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है। कड़कड़ाती ठंड में सुबह से ही किसान खाद के लिये लाइन में लगने को मजबूर हो रहे हैं।



Source link