Bihar becoming illegal weapons hub criminals increase police tension before Lok Sabha elections – अवैध हथियारों का गढ़ बन रहा बिहार, लोकसभा चुनाव से पहले अपराधियों ने बढ़ाई पुलिस की टेंशन, बिहार न्यूज

10
Bihar becoming illegal weapons hub criminals increase police tension before Lok Sabha elections – अवैध हथियारों का गढ़ बन रहा बिहार, लोकसभा चुनाव से पहले अपराधियों ने बढ़ाई पुलिस की टेंशन, बिहार न्यूज

Bihar becoming illegal weapons hub criminals increase police tension before Lok Sabha elections – अवैध हथियारों का गढ़ बन रहा बिहार, लोकसभा चुनाव से पहले अपराधियों ने बढ़ाई पुलिस की टेंशन, बिहार न्यूज

ऐप पर पढ़ें

बिहार में अवैध हथियारों के निर्माण और तस्करी से क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। इससे पुलिस की चिंता बढ़ गई है। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस हार्डकोर अपराधियों और अवैध हथियार की फैक्ट्रियों के खिलाफ अभियान चला रही है। लगातार अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया जा रहा है। इस साल अक्टूबर महीने तक राज्यभर में 49 मिनी गन फैक्ट्रियों को जब्त किया जा चुका है। लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर आगामी महीनों में अभियान को और तेज किया जाएगा। 

पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर स्पेशल ब्रांच द्वारा हार्डकोर अपराधियों और अवैध मिनी गन फैक्ट्रियों को जिलावार चिह्नित कर छापेमारी एवं कार्रवाई की जा रही है। अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार के अनुसार वर्ष 2021 में 61 तो वर्ष 2022 में 32 अवैध मिनी गन फैक्ट्री को सील किया गया था। इस साल यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। राज्य पुलिस अपराधी प्रवृति के लोगों के हाथों में हथियार जाने से पहले ही अवैध हथियारों के निर्माण को रोकने में जुटी है। इससे गंभीर अपराध पर रोकथाम लगाना आसान होगा।  

स्पेशल टॉस्क फोर्स की विशेष टीम कर रही कार्रवाई 

जिलों में मिनी गन फैक्ट्री की जानकारी लेने और उसे जब्त करने के लिए स्पेशल टॉस्क फोर्स की विशेष टीम गठित की गयी है। जिला पुलिस व अन्य स्रोतों से सूचना एकत्र कर कार्रवाई की जिम्मेदारी दी गयी है। अवैध हथियारों के आपूर्तिकर्ताओं को चिन्हित कर उनके नेटवर्क को ध्वस्त किया जा रहा है। 

4090 अवैध हथियार व 28 हजार से अधिक कारतूस बरामद 

राज्य में जनवरी से अक्टूबर के बीच 4090 अवैध हथियार, 79 नियमित अग्नेयास्त्र एवं 28 हजार 84 कारतूस की बरामदगी की गई है। जबकि वर्ष 2021 में 3951 अवैध हथियार, 30 नियमित आग्नेयास्त्र एवं 14 हजार 84 तथा वर्ष 2022 में 4288 अवैध हथियार, 78 नियमित आग्नेयास्त्र एवं 28,200 कारतूस जब्त किए गए थे। 

बिहार में मिला हथियारों का जखीरा, 15 कार्बाइन, 3 पिस्टल, राइफल जब्त

इस साल अबतक 2 लाख 93 हजार 115 अपराधी हुए गिरफ्तार 

जनवरी से अक्टूबर तक 2 लाख 93 हजार 115 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें 10,449 हार्डकोर अपराधी शामिल हैं। पूर्व में जहां प्रतिमाह औसतन 16, 465 अपराधी गिरफ्तार किए जा रहे थे, वहीं इस वर्ष इनकी संख्या बढ़कर 29,311 हो गयी है। सिर्फ अक्टूबर 2023 में 5 मिनी गन फैक्ट्री जब्त किए गए हैं। वहीं, 415 अवैध हथियार एवं 8 नियमित आग्नेयास्त्र एवं 5648 कारतूस बरामद किए गए। 938 हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News