Bihar Government Organizes Business Connect 2023 Summit to Attract Investors – इकोनॉमिकली ग्रोथ बढ़ाने के लिए अपने उद्योगपतियों को करें प्रेरित, गया न्यूज

9
Bihar Government Organizes Business Connect 2023 Summit to Attract Investors – इकोनॉमिकली ग्रोथ बढ़ाने के लिए अपने उद्योगपतियों को करें प्रेरित, गया न्यूज

Bihar Government Organizes Business Connect 2023 Summit to Attract Investors – इकोनॉमिकली ग्रोथ बढ़ाने के लिए अपने उद्योगपतियों को करें प्रेरित, गया न्यूज

ऐप पर पढ़ें

बिहार सरकार की उद्योग विभाग राज्य में औद्योगिक परिदृश्य को बदलने की दिशा में पहल कर रही है। दिसंबर 13 और 14 को पटना के ज्ञान भवन में ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इस वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए शनिवार को डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बीटीएमसी के सभाकक्ष में विभिन्न देश के तमाम बौद्ध मठों के प्रभारियों के साथ बैठक की। कैसे बड़े-बड़े उद्योग को बिहार में संस्थापित किया जाए। इसपर विचार विमर्श किया गया। बैठक में 63 बौद्ध मठ के प्रभारी शामिल हुए। डीएम ने सभी बौद्ध मठ के प्रभारियों को बिहार सरकार के उद्योग नीति को सामने रखा। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के उद्योग को बढ़ावा देने का प्रयास है। बौद्ध मठ के प्रभारियों से अपील किया कि आप अपने अपने देश के उद्योपतियों को प्रेरित करें और बिहार के साथ गया जिले को इकोनॉमिकली ग्रोथ बढ़ाने में आगे आएं। बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023-(ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट) का आयोजन करने के पीछे सबसे बड़ा मकसद राज्य में बाहरी निवेशकों को आकर्षित करना है। इसमें दुनिया भर के निवेशकों और कंपनियों को आमंत्रित किया जाएगा।

13 दिसंबर को टेक्सटाइल, लेदर, फूड प्रोसेसिंग, जनरल मैन्युफैक्चरिंग, आईटी एवं ईएसडीएम जैसे उद्योग लगाने के लिए उद्योगपतियों के साथ कार्यशाला आयोजित की जाएगी। डीएम ने उपस्थित विभिन्न देशों के बौद्ध भिक्षुओं को राज्य की मजबूत आधारभूत संरचना, उत्तम कानून व्यवस्था और शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल की जानकारी दी तथा अपने देश के निवेशकों को अधिक से अधिक निवेश करने का अनुरोध किया। उन्हें बताया गया कि इस दो दिवसीय मेंगा इवेंट में बिहार के बदलते औद्योगिक परिदृश्य को प्रस्तुत किया जाएगा। इसका मकसद निवेशकों को प्रोत्साहित और आकर्षित करना है।

इतिहास, संस्कृति और कृषि के के लिए जाने जाना वाला बिहार अब औद्योगिक विकास के पथ पर अग्रसर है। पिछले कुछ वर्षों में बिहार की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है। 2021-22 में बिहार की विकास दर (10.98%, देश में तीसरी सबसे अधिक थी। बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016 ने राज्य में औद्योगिक भागीदारी के लिए एक अनूकूल माहौल तैयार किया है। अब यहां उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए यहां निवेशकों के अनुकूल औद्योगिक नीतियां बनायी गयीं हैं। जिनमें प्रमुख हैं- बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016, बिहार कपड़ा और चमड़ा नीति 2022, बिहार ब्योफ्यूएल्स उत्पादन प्रोत्साहन नीति 2023, बिहार लॉजिस्टिक नीति 2023 ।

इन नीतियों के तहत आकर्षक इंसेंटिव और सब्सिडी प्रदान की जाती हैं। उपयुक्त अवसर और अनुकूल वातावरण के कारण बिहार अब औद्योगिक उड़ान के लिए तैयार है। बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक बोधगया, पटना से आये उद्योग विभाग के नोडल पदाधिकारी विवेक आनंद, ईओ बोधगया अभिषेक आनंद, सचिव बीटीएमसी, सदस्य, आईबीसी के जेनरल सेक्रेटरी उपस्थित हुए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News