80 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या, बहू बोली- मेरी सास के साथ हुआ रेप, मरने से पहले बताई थी ये बात | 80 year old woman murdered bahu said My saas was raped

22
80 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या, बहू बोली- मेरी सास के साथ हुआ रेप, मरने से पहले बताई थी ये बात | 80 year old woman murdered bahu said My saas was raped

80 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या, बहू बोली- मेरी सास के साथ हुआ रेप, मरने से पहले बताई थी ये बात | 80 year old woman murdered bahu said My saas was raped/ h3>

झांसीPublished: Nov 23, 2023 03:48:53 pm

झांसी के ककरबई थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला की मौत। बहू और बेटे ने 23 साल के युवक पर रेप करने के आरोप लगाए हैं। वहीं पुलिस मामले को मारपीट से जोड़कर चल रही है।

Murder of elderly woman in Jhansiपुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।

यूपी के झांसी के ककरबई थाना क्षेत्र के कचीर गांव से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 80 साल की महिला की हत्या हो गई है। बुजुर्ग महिला की मौत के बाद उनके बेटे और बहू ने एक युवक पर रेप करने के आरोप लगाए हैं। बहू के मुताबिक उसकी सास मरने से पहले पूरी आपबीती सुनाकर गई है। आरोपी ने बुजुर्ग के साथ अमानवीय व्यवहार किया है। दांत से उसके गाल काटे फिर उसका रेप किया और उसके बाद हत्या कर दी।

Source link